herzindagi
payal designs for ladies

Payal Designs: कजरी तीज पर पैरों की सुंदरता को बढ़ाने के लिए पहनें ये पायल, देखें खूबसूरत डिजाइंस

त्योहारों पर गहने पहनकर तैयार होना हम सभी को पसंद होता है। इसलिए हम अक्सर अपने लिए अलग-अलग डिजाइन की एक्सेसरीज को सर्च करते हैं। इस बार आप भी कजरी तीज के लिए पायल जरूर खरीदें।
Editorial
Updated:- 2024-08-21, 17:32 IST

त्योहारों पर सजना-सवरना हम सभी को पसंद होता है। इसलिए हम जब भी बाजार शॉपिंग के लिए जाते हैं, तो वहां से अलग-अलग डिजाइन की एक्सेसरीज को जरूर खरीदते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि जब सोलह श्रृंगार किया जाए तो इन सभी चीजों को जरूर पहना जाए। पायल उनमें से अहम होती है। यह सिर्फ पैरों को सुंदर नहीं बनाती है, बल्कि श्रृंगार को पूरा करती हैं। कजरी तीज पर आप भी आर्टिकल में दिखाए गए पायल को वियर कर सकती हैं। इससे पहनने के बाद आपके पैर सुंदर दिखाई देंगे।

कॉइन डिजाइन वाली पायल

Coin design payal

आपने आजकल सिंपल डिजाइन वाली पायल देखी होगी। लेकिन इस बार आप बाजार जाएं तो कजरी तीज पर पहनने के लिए यह कॉइन डिजाइन वाली पायल जरूर खरीदकर लाएं। यह पायल आपको मार्केट में मिल जाएगी। लेकिन यह सिल्वर में नहीं आपको गोल्ड के डिजाइन में मिलेगी। इसे पहनने के बाद आपके पैर पहले से ज्यादा सुंदर दिखाई देंगे। साथ ही, इससे आपको पैरों में अलग डिजाइन की पायल पहनने को भी मिलेगी। 

घुंघरू वाली हैवी पायल

Ghunghru payal designs

आप अपने पैरों की सुंदरता को बढ़ाने के लिए घुंघरू वाली हैवी पायल को वियर कर सकती हैं। यह झांझर जैसे डिजाइन में आती है। पहनने के बाद अच्छी लगती है। इस तरह की पायल को आप साड़ी के साथ पहन सकती हैं। त्योहार पर यह पहनने के बाद अच्छी लगेगी। लेकिन यह उतना ही बजेगी। क्योंकि इस पूरी पायल में घुंघरू सबसे ज्यादा होंगे। मार्केट से आर्टिफिशियल डिजाइन में अगर आप यह पायल खरीदेंगे तो आपको इसके लिए 200 से 250 रुपये खर्च करने पड़ेंगे। 

इसे भी पढ़ें: Silver Payal: सावन में खूब जचेंगी पैरों में पहनीं ये चांदी की पायल, देखें डिजाइंस

सिंपल पायल डिजाइन 

Simple design payal

त्योहार पर आप चाहें तो सिंपल डिजाइन वाली पायल को भी वियर कर सकती हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि कई सारी महिलाएं होती हैं, जो ऑफिस जाती हैं, ज्यादा हैवी पायल नहीं पहनकर जा सकती। ऐसे में आप इस सिंपल डिजाइन वाली पायल को पहन सकती हैं। इसमें आपको सिर्फ एक फूल या मोर डिजाइन क्रिएट हुआ होगा। इसे पहनने के बाद आपके पैर अच्छे लगेंगे। साथ ही, आप इसे पूरे दिन आसानी से पहन पाएंगी। 

इसे भी पढ़ें: Payal Designs: पैरों की शोभा बढ़ाएंगे पायल के ये नए डिजाइंस, देखें तस्वीरें

कजरी तीज के मौके पर अपनी ज्वेलरी में पायल को भी जरूर ऐड करें। इससे ही आपका श्रृंगार पूरा होगा। साथ ही, आप अच्छे से तैयार हो पाएंगी। 

 

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit-Instagram

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।