त्यौहार हो या पार्टी, हर तरह के फंक्शन में कोई ऐसा जरूर होता है, जो सूट कैरी करता है। सूट का फैशन कभी पुराना नहीं हो सकता और न ही कभी इसका ट्रेंड खत्म हो सकता है। आजकल लड़कियों की पहली पसंद नायरा कट कुर्ता देखा जा रही है।
मार्केट में भी एक से बढ़कर एक नायरा कट कुर्ता के डिजाइन देखने को मिल रहे हैं। लेकिन इस तरह के सूट के साथ लड़कियों को समझ नहीं आता के वह किस तरह की ज्वेलरी स्टाइल कैरी करें। क्योंकि नायरा कट कुर्ता स्टाइल अपने आप में ही काफी यूनिक होता है।
लेकिन आज के इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे ज्वेलरी आइडिया देने वाले हैं, जो आप सूट के साथ कैरी कर सकती हैं।
बंजारा स्टाइल झुमका
नायरा कट कुर्ता काफी सिंपल होता है, इसलिए अगर आप इसे किसी पार्टी में पहनने का प्लान बना रही हैं, तो इसके साथ आप हैवी झुमका कैरी कर सकती हैं। झुमके का चुनाव करते हुए आप इस बात का ध्यान रखें कि आप चमकदार झुमके कैरी न करें।
अगर आप नगों या मोतियों वाले झुमकों की बजाय सिल्वर झुमके सूट के साथ कैरी करती हैं, तो यह आप पर काफी अच्छा लगेगा। इसके साथ आप बंजारा स्टाइल झुमका भी पहन सकती हैं। (हैवी वर्क लॉन्ग झूमके)
इसे भी पढ़ें-त्यौहारों पर इंडियन वियर को ऐसे करें स्टाइल, आएगा सेलिब्रिटी वाला लुक
बंजारा स्टाइल कड़ा
नायरा कट कुर्ते के साथ आप हाथों में हैवी कड़ा कैरी कर सकती हैं। दिल्ली की मार्केट में आपको बंजारा स्टाइल कड़ा आसानी से मिल जाएगा। इस सूट स्टाइल पर इस तरह की चूड़ियां और कड़ा अच्छा लगता है। (लटकन वाली झुमकियां)
इसे भी पढ़ें-Diwali Fashion Hacks: इस दिवाली अपने पुराने शरारा को इन हैक्स की मदद से करें स्टाइल लगेंगी खूबसूरत
लंबे सिल्वर ट्राइबल नेकलेस (Silver Tribal Necklace)
नायरा कट कुर्ते के साथ आप लंबे सिल्वर ट्राइबल नेकलेस ट्राई कर सकती हैं। इस तरह के नेकलेस आपको क्लासी लुक देंगे। सूट के साथ इस तरह के नेकलेस पहनने का काफी ट्रेंड चल रहा है।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit- Insta
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों