साड़ी और सलवार सूट के साथ पहनें छोटी झुमकियां, देखें डिजाइंस

अगर आप अपने लिए डिजाइनर झुमके की तलाश कर रही हैं, तो एक बार ये तस्वीरें जरूर देखें।  

small jhumka design for salwar suits hindi

सजने संवरने का शौक तो हर महिला को होता है। मेकअप और डिजाइनर आउटफिट के साथ-साथ महिलाएं ज्वेलरी पहनने की भी शौकीन होती हैं। मगर हर दिन आप डिजाइनर आउटफिट और मेकअप कैरी नहीं कर सकती हैं। ऐसे में खूबसूरत नजर आने के लिए आप डिजाइनर इयररिंग्स पहन सकती हैं।

आजकल बाजार में आपको इयररिंग्स की ढेरों डिजाइंस मिल जाएंगी, मगर झुमकियों का फैशन हमेशा ट्रेंड में रहता है। बाजार में आपको हैवी झुमकियां और छोटे आकार की लाइट वेट झुमकियां भी मिल जाएंगी। मगर डेली यूज के लिए आप बाजार से अपने लिए छोटी झुमकियां खरीद सकती हैं।

आपको बता दें कि छोटी झुमकियों में आपको ढेरों डिजाइंस मिल जाएंगी, जिन्हें आप साड़ी या सलवार सूट के साथ कैरी कर सकती हैं। ये झुमकियां पहन कर आप ऑफिस भी जा सकती हैं और किसी शादी के फंक्शन में भी। दरअसल, आप हर अवसर के लिए बाजार से अपनी पसंद की झुमकियां खरीद सकती हैं। चलिए झुमकियां की कुछ डिजाइंस हम आपको दिखाते हैं।

small jhumka design for saree and salwar suits

ट्रेडिशनल झुमकी वाली बालियां

बाजार में बालियों की ढेरों वैरायटी आपको मिल जाएंगी। इनमें झुमकी वाली बालियां काफी फैशन में हैं। ये झुमकियां आपको अलग-अलग रंग और वर्क में मिल जाएंगी। आपको बाजार में कुंदन वर्क से सजी झुमकी बालियां, मीना वर्क वाली झुमकियां और पर्ल डिजाइन वाली झुमकियां मिल जाएंगी। आप इन्‍हें किसी भी ट्रेडिशनल आउटफिट के साथ कैरी कर सकती हैं। ये झुमकियां आपको 50 रुपए से लेकर 150 रुपए तक में मिल जाएंगी।

इसे जरूर पढ़ें- मोस्ट स्टाइलिश हूप ईयररिंग्स का फैशन है एवरग्रीन

small jhumka design for saree

पेंटिंग वाली झुमकियां

आपकी साड़ी और सल्‍वार सूट पर किस तरह की डिजाइन है और उनका कलर क्‍या है, उसके हिसाब से मिलती-झुलती झुमकियां भी आप बाजार से खरीद सकती हैं। बाजार में आपको इस तरह की झुमकियों में डबल लेयर और ट्रिपल लेयर डिजाइन भी मिल जाएंगी। यदि आप छोटी झुमकी स्टाइल तलाश रही हैं तो आपको सिंगल झुमकी डिजाइन का ही चुनाव करना चाहिए। ये झुमकियां आपको बाजार में 50 रुपए से 100 रुपए तक में मिल जाएंगी।

jhumka design for saree and salwar suits

मल्‍टी लटकन वाली झुमकियां

आजकल लटकन वाली झुमकियां भी ट्रेंड में हैं, इनमें आपको सिंगल लटकन वाली झुमकियां और मल्‍टी लटकन वाली झुमकियां भी बाजार में मिल जाएंगी। इस तरह की झुमकियां आपको परफेक्‍ट ट्रेडिशनल लुक देती हैं। आप इन्हें साड़ी, सलवार सूट, लहंगा और शरारा कुर्ता के साथ पहन सकती हैं।आपको बाजार में इस तरह की झुमकियां 100 रुपए से लेकर 200 रुपए तक में मिल जाएंगी।

jhumka design for saree

डायमंड झुमकियां

अगर आपको कुछ डायमंड लुक में चाहिए तो आर्टिफिशियल डायमंड डिजाइंस वाली झुमकियां भी आपको बाजार में खूब मिल जाएंगी। इन्‍हें भी आप साड़ी और सलवार सूट के साथ पहन सकती हैं। बाजार में आपको ये 200 रुपए से 500 रुपए तक में आराम से मिल जाएंगे।

यह आर्टिकल अगर आपको पसंद आया हो तो इसे शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल्‍स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP