Diwali Fashion Hacks: इस दिवाली अपने पुराने शरारा को इन हैक्स की मदद से करें स्टाइल लगेंगी खूबसूरत

अगर आपके पास पुराने शरारा रखे हैं और इस्तेमाल में नहीं आ रहे हैं तो इन्हें दोबारा स्टाइल करने के लिए इन टिप्स को फॉलो कर सकती हैं।

easy hack to reuse old sharara suit

Easy Fashion Hacks: शरारा का फैशन आजकल काफी चल रहा है। ज्यादातर लड़कियां फेस्टिवल सीजन या फिर वेडिंग में इसे वियर करना काफी पसंद करती हैं। लेकिन अगर आपके पास शरारा है और हर बार इसे पहनने की वजह से आप इससे बोर हो गई हैं तो इसके लिए आप कुछ ऐसे नई स्टाइल से इन्हें वियर कर सकती हैं ताकि ये दोबारा इस्तेमाल में आ सके। यहां बताए गए हैक्स आपके काम आ सकते हैं।

साड़ी की तरह ड्रेप करें शरारा सेट (How To Style Sharara Set)

Sharara set drape style

अगर आप सिंपल तरीके से शरारा सेट वियर करके बोर हो गई हैं तो ऐसे में आप शरारा सेट को साड़ी की तरीके से ड्रेप कर सकती हैं। इसके लिए आपको बस उसके दुपट्टे को साड़ी के पल्ले की तरह ड्रेप करना है। इसके लिए पहले आपको शरारा पहनना है। फिर इसकी चुन्नी के एक सिरे को कमर के पीछे पिन की मदद से सेट करना है इसके बाद आगे की तरफ खुला पल्ला करके पिन लगाकर सेट करना है। इस तरीके से आप अपना पुराना शरारा सेट स्टाइल कर सकती हैं।

लहंगा चोली की तरह स्टाइल करें शरारा (Tips To Style Sharara Set)

Sharara style lehenga

अगर आपको लहंगा पहनने का मन है तो इस बार आप इन्हें खरीदने की बजाए दिवाली पर शरारा की मदद से स्टाइल कर सकती हैं। इससे शरारा दोबारा इस्तेमाल में आ जाएगा, साथ ही आपको नया लहंगा लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इसके लिए पहले आपको इसे वियर करना है। इसके बाद आपको इसकी चुन्नी को सिंपल गले में नहीं डालना है बल्कि पीछे से डालकर श्रग बनाना है। आप चाहे तो शरारा की चोली को टेलर से छोटा भी करा सकती हैं। इससे आपका क्रॉप टॉप बन जाएगा। जिसे आप उस बॉटम के साथ वियर कर सकती हैं।

एक्सेसरीज के साथ करें वियर (Sharara Suit Style Tips)

Sharara style with accessories

आपके पास शरारा रखा है तो इस बार उसे ट्रेंडी ज्वेलरी के साथ वियर करें। इससे आपका लुक भी अच्छा लगेगा। साथ ही आप खूबसूरत भी नजर आएंगी। इसके लिए बेस्ट है आप अपने शरारा के कलर और वर्क के हिसाब से कॉन्ट्रास्ट में ज्वेलरी खरीदें। इसके ऑप्शन आप ऑनलाइन और ऑफलाइन सर्च कर सकती हैं।

HZ Tips: ज्वेलरी खरीदते समय शरारा के ऊपर होने वाले वर्क का खास ध्यान रखें।

इस दिवाली नए आउटफिट खरीदने की बजाए घर पर रखे शरारा सेट को वियर कर सकती हैं इसके लिए ये हैक्स आपके काम आएंगे।

उम्मीद है कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। अगर आपको स्टोरी से जुड़े कुछ सवाल हैं तो इसके लिए हमारे कमेंट सेक्शन पर अपनी राय साझा कर सकते हैं। आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें और जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।

Image Credit- Myntra/ Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP