Summer Kurta Designs: टीवी एक्‍ट्रेस जेनिफर विंगेट के 5 कुर्ता डिजाइंस को आप भी करवा सकती हैं रीक्रिएट

गर्मियों के लिए कुर्ते के नए डिजाइन तलाश रही हैं तो एक नजर जेनिफर विंगेट के इन लुक्‍स पर डालें। 

kurta summer looks jennifer

'बेहद' और 'बेपनाह' जैसे हिट टीवी सीरियल कर चुकीं जेनिफर विंगेट टीवी इंडस्‍ट्री की टॉप एक्‍ट्रेसेस में से एक हैं। अपने फैशनेबल लुक्‍स के लिए जेनिफर विंगेट हमेशा ही महिलाओं के बीच चर्चा में रहती हैं। वह बेहद ग्‍लैमरस हैं और वेस्‍टर्न आउटफिट्स उन पर बहुत अच्‍छे लगते हैं। मगर, जेनिफर के एथनिक लुक्‍स भी कमाल के हैं। खासतौर पर जेनिफर के समर कुर्ता लुक्‍स देख कर आप भी अपने लिए उन्‍हें रीक्रिएट करवा सकती हैं।

high slit kurta

हाई स्लिट कुर्ता

इस तस्‍वीर में जेनिफर ने लेमन यलो कलर का हाई स्लिट कुर्ता पहना है। जेनिफर के स्‍लीवलेस कुर्ते में डीप स्‍वीटहार्ट नेकलाइन है। इस कुर्ते को जेनिफर ने व्‍हाइट प्‍लाजो के साथ पहना है। साथ में जेनिफर ने नेट का व्‍हाइट दुपट्टा भी कैरी किया है। जेनिफर का यह कुर्ता फैशन डिजाइनर अमृता जोशी ने उनके लिए डिजाइन किया है। गर्मियों के लिए आप भी जेनिफर के जैसा कुर्ता अपने लिए रीक्रिएट करवा सकती हैं।(देखें जेनिफर विंगेट के 5 समर लुक्‍स)

इसे जरूर पढ़ें: एक्‍ट्रेस जेनिफर विंगेट केे फिटनेस सीक्रेट के बारे में जानें

jennifer chiken kurta

एम्ब्रॉयडर्ड अनारकली कुर्ता

इस तस्‍वीर में जेनिफर ने फेमस लखनवी एम्‍ब्रॉयडरी वाला ऑफ व्‍हाइट अनारकली कुर्ता पहना है। जेनिफर के पूरे कुर्ते पर चिकनकारी की गई है। इस कुर्ते को फैशन डिजाइनर अमृता जोशी ने डिजाइन किया है। इस अनारकली कुर्ते के साथ जेनिफर ने चूड़ीदार पैजामा और मैचिंग का दुपट्टा पहना है। आप भी जेनिफर के इस लुक को कॉपी कर सकती हैं।

View this post on Instagram

A post shared by Amrita Aka AJ (@amrita_joshi) onJul 7, 2018 at 10:32am PDT

फ्लोर लेंथ कॉटन कुर्ता

गर्मियों के मौसम में जेनिफर का यह ऑलिव ग्रीन फ्लोर लेंथ कॉटन कुर्ता भी बेस्‍ट है। इसके साथ आप प्‍लाजो को क्‍लब कर सकती हैं। इस लाइट वेटेड कुर्ते के फ्रंट पर डिजाइनर बटंस लगे हुए हैं जो कुर्ते को और भी स्‍टाइलिश अंदाज दे रहे हैं।

इसे जरूर पढ़ें: Jennifer Winget House Inside Pics: गोवा में है जनिफर विंगेट का ‘Weekend Home’

jennifer anarkali kurta

डबल लेयर अनारकली कुर्ता

इस तस्‍वीर में जेनिफर ने पिंक और व्‍हाइट कलर का डबल लेयर अनारकली कुर्ता पहना है। कुर्ते के फ्रंट में चेन वाले बटन लगे हुए हैं जो कुर्ते के लुक को और भी खूबसूरत बना रहे हैं। इस कुर्ते के साथ जेनिफर ने चूड़ीदार पैजामा पहना है। साथ में नेट का दुपट्टा भी कैरी किया है।(देखें बनारसी अनारकली सूट के डिज़ाइन)

View this post on Instagram

A post shared by Amrita Aka AJ (@amrita_joshi) onOct 3, 2016 at 8:58am PDT

पैनल्‍ड कुर्ता

फैशन ब्रांड 'Sukriti & Aakriti' के डिजाइन किए हुए इस पैनल्‍ड कुर्ते को बेहद खूबसूरत अंदाज में जेनिफर विंगट ने कैरी किया है। इस कुर्ते का इनर शॉर्ट है और उपर अनारकली स्‍टाइल का पैनल दिया गया है। कुर्ते के घेर और स्‍लीव्‍ज पर महीन एम्‍ब्रॉयडरी की गई है। साथ ही फ्रंट पर डोरी वर्क है जो कुर्ते के लुक को शानदार बना रहा है।

जेनिफर के कुर्ते डिजाइंस आपको कैसे लगे हमें जरूर बताइएगा। फैशन टिप्‍स और ट्रिक्‍स जानने के लिए जुड़ी रहें HerZindagi से।

Image Credit: Jennifer Winget/Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP