herzindagi
most expensive wedding saree

नीता अंबानी के पास है 40 लाख रुपए की 'विवाह पट्टू' साड़ी, जानें इस साड़ी की खासियत

क्‍या है नीता अंबानी की वॉर्डरोब में मौजूद 'विवाह पट्टू' साड़ी की खासियत। आप भी जानें। 
Editorial
Updated:- 2020-05-08, 14:18 IST

देश के सबसे अमीर आदमी और सबसे बड़े बिजनेसमैन मुकेश अंबानी की वाइफ नीता अंबानी अपने स्‍टाइलिश अंदाज और खूबसूरती की वजह से हमेशा ही लाइमलाइट में छाई रहती हैं। नीता को मेहंगी चीजों का भी बहुत शौक है। वैसे तो वह वेस्‍टर्न और एथनिक दोनों तरह के आउटफिट्स पहनती हैं मगर, सबसे ज्‍यादा नीता को साड़ी और लहंगे में देखना लोग पसंद करते हैं। नीता के पास भी एक से बढ़ कर एक डिजाइनर साड़ी और लहंगे हैं। नीता के सभी आउटफिट्स की कीमत भी आसमान छूती हुई है। लेकिन नीता अंबानी के पास एक साड़ी है जिसकी चर्चा तब से चली आ रही है जब से उन्‍होंने अपने बेटे आकाश अंबानी के प्री-वेडिंग फंक्‍शन में उसे पहना है। 

दरअसल, इस साड़ी की कीमत 40 लाख रुपए बताई गई है। यह साड़ी बेहद खूबसूरत हैं और नीता अंबानी ने इस खास मौके के लिए डिजाइन करवाया था। नीता अंबानी की इस साड़ी को फैशन की भाषा में 'विवाह पट्टू' कहा जाता है। यह एक ट्रेडिशनल साउथ इंडियन साड़ी हैं। तमिल कलचर में इस साड़ी को विवाहित महिलाएं ही पहन सकती हैं। इसे तमिल्‍स काफी शुभ माना गया है। चलिए हम आपको 'विवाह पट्टू' साड़ी और नीता अंबानी की साड़ी से जुड़े कुछ इंट्रेस्टिंग फैक्‍ट बताते हैं। 

इसे जरूर पढ़ें: नीता अंबानी के हैं ये 5 महंगे शौक, आप भी जानें

most expensive saree brand

नीता अंबानी की डिजाइनर साड़ी की खासियतें 

नीता अंबानी के पास कई खूबसूरत और डिजाइनर साड़ी हैं मगर, उनके साड़ी कलेक्‍शन में मौजूद यह साड़ी खास है। इसकी सबसे बड़ी खासियत तो यही हैं कि इसमें सोने के तारों से कढ़ाई की गई है। इतना ही नहीं इसमें सोने के अलावा एमरल्‍ड, रूबी, पुखराज, पर्ल , कैट आई, कोरल जैसे कीमती रत्‍नों का भी काम है। नीता अंबानी के बैग कलैक्‍शन में मौजूद हैं ये 7 महंगे बैग्‍स, कीमत सुन उड़ जाएंगे होश

 इसके अलावा इस साड़ी की दूसरी बड़ी खासियत यह है कि इसमें फेमस पेंटर राजा रवी वर्मा की पेंटिंग की रैप्लिका की झलक देखने को मिलती है। दरअसल नीता अंबनी की इस साड़ी के ब्‍लाउज में राजस्‍थान के श्रीनाथ द्वारा मंदिर में रखी भगवान श्रीनाथ की मूर्ती की छवि बनाई गई है। इस पेंटिंग की वजह से साड़ी की खूबसूरती में चारचांद लग गए हैं। नीता अंबानी की ज्वैलरी कलैक्शन में मौजूद हैं नथ के ये 5 लेटेस्ट डिजाइंस

इसे जरूर पढ़ें: पिंक है नीता अंबानी का फेवरेट कलर, वॉर्डरोब में हैं महंगे पिंक लहंगे से लेकर डिजाइनर सलवार सूट

आपको बता दे कि नीता अंबानी की यह साड़ी चिन्‍नई के सिल्‍क डायरेक्‍ट शिवालिंगम ने डिजाइन की है। गौरतलब हैं कि शिवालिंगम पहले भी एक 'विवाह पट्टू' साड़ी डिजाइन कर चुके हैं जिसे गिनीज वलर्ड रिकॉर्ड में भी शामिल किया गया था। फिलहाल नीता अंबानी साड़ी तैयार करने में 1 वर्ष से भी ज्‍यादा का वक्‍त लगा था और इस साड़ी कांजीवरम आर्ट में एक्‍टसपर्ट 36 महिलाओं ने मिलकर बनाया था। इस साड़ी का वजन 8 किलोग्राम है। नीता अंबानी के ज्वैलरी कलेक्शन में हैं ये 5 खूबसूरत ईयरिंग्स

costly sarees images

राजा रवि वर्मा की फेमस पेंटिंग 'गैलेक्‍स ऑफ म्‍यूजीशियन' की थीम पर बनी साड़ी 

नीता अंबानी की 'विवाह पट्टू' साड़ी को डिजाइन करने वाले शिवालिंगम पहले भी एक 'विवाह पट्टू' साड़ी डिजाइन कर चुके हैं।  फैशनलेडी वेबसाइट की माने तो इस साड़ी को वर्ष 2008 जनवरी 5 को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्‍ड रिकॉर्ड में भी शामिल किया गया था। इस साड़ी की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इस साड़ी में राजा रवि वर्मा की 11 पेंटिंग्‍स को फीचर किया गया है। इस साड़ी के पल्‍लू में राजा रवि वर्मा की सबसे फेमस और खूबसूरत पेंटिंग 'गैलेक्‍सी ऑफ म्‍यूजीशियन' को फीचर किया गया है। यह पेंटिंग्‍स साड़ी की खूबसूरती को बढ़ाने के साथ ही उसे अनोखा भी बनाती हैं। पार्टी मेकअप के लिए नीता अंबानी के इन 3 लुक्स से लें टिप्स

 

इस साड़ी को ' द चिन्‍नई सिल्‍क' के डायरेक्‍टर शिवालिंगम ने डिजाइन किया है। साड़ी 4760 कारिगरों ने मिल कर बनाया है। इस साड़ी को डिजाइन करने में 59 ग्राम गोल्‍ड, 3 कैरेट के डायमंड्स, 120 मिलीग्राम प्‍लैटिनम, 5 ग्राम सिलवर, 2 कैरेट रूबी, 55 सेंट एमरल्‍ड, 3 सेंट पुखराज, 14 सेंट कैट आई 400 मिलीग्राम कोरल, 2 ग्राम मोती आदि रत्‍नों का इस्‍तेमाल किया गया है। जब इस साड़ी को गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड में शामिल किया गया था तब इसकी कीमत Rs. 3,931,627 ($100,021; £50,679) थी। अब इसकी कीमत क्‍या होगी इसका अंदाजा लगाना मुश्किल है। नीता अंबानी के 5 डिजाइनर ज्वेलरी सेट से लें टिप्स

 

तो अब आप ही बताएं, 'विवाह पट्टू' साड़ी से जुड़ी यह जानकारी आपको कैसी लगी। वैसे कम दामों में और बिना रत्‍न जड़ी 'विवाह पट्टू' साड़ी आपको बाजार में या ऑनलाइन भी मिल जाएगी। 

 Image Credit: pinterest

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।