Bra Hacks: स्टाइलिश या फैंसी ड्रेस के अंदर ब्रा पहनने के ये इंटरेस्टिंग हैक्स नहीं जानती होंगी आप

फैंसी और स्टाइलिश आउटफिट पर कौन-सी ब्रा आपके लिए परफेक्ट रहेगी, चलिए आज हम आपको इसी बारे में जानकारी देंगे। साथ ही, इसे वियर करने के तरीके भी बताएंगे। 

bra wearing hacks

Bra Hacks: महिलाओं को स्टाइलिश ड्रेस पहनना बेहद पसंद होता है। हालांकि, कई बार उन्हें अपनी ड्रेस के साथ सही फिटिंग वाली इनरवियर खासकर ब्रा सेलेक्ट करने में दिक्कत आती है। ऐसा इसलिए, क्योंकि कुछ फैंसी आउटफिट के साथ ब्रा पहनना चैलेंजिंग हो जाता है। कभी यह कंधों पर फिट नहीं होती है, जिससे स्ट्रैप नजर आती है, तो कभी बैकलेस ड्रेस पर ब्रा की हुक-पट्टी दिखने लगती है। इस कंडीशन में ब्रा पूरे आउटफिट को खराब कर देती है। इसलिए, महिलाओं को फैशनेबल कपड़े पहनने के साथ-साथ ब्रा को सलीके से वियर करने के तरीकों के बारे में भी पता होना बेहद जरूरी है। तो चलिए, आज हम आपको ब्रा से जुड़े कुछ हैक्स बताएंगे, जिससे आप बेहतर आउटफिट कैरी कर सकती हैं।

ब्रा क्लिप है बेस्ट ऑप्शन

Back Bra Converter

फैंसी ड्रेस के साथ अगर आप कोई नॉर्मल ब्रा वियर करती हैं और साइड से इसके स्ट्रैप्स नजर आते हैं, तो आप दोनों स्ट्रैप को बीच में एडजस्ट कर सकती हैं। इसके लिए वैसे तो आप सेफ्टी पिन का भी इस्तेमाल कर सकती हैं, लेकिन यह दिखने में अटपटा लग सकता है। इसके लिए मार्केट में आपको ब्रा क्लिप मिल जाएंगे, जिनकी मदद से आपकी पीठ पर ब्रा के स्ट्रैप पास आ जाएंगे। फिर इसके साथ आप रेसर बैक टैंक टॉप जैसी डीप कटिंग वाली स्लीवलेस ड्रेस आराम से पहन सकती हैं।

स्ट्रैप होल्डर का करें इस्तेमाल

bra strapes hidden hacks

ज्यादातर ड्रेस में दोनों कंधों के पास छोटी-छोटी स्ट्रैप होल्डर पट्टी लगी होती हैं, जिनमें आप ब्रा के स्ट्रैप को रखकर हुक या बटन की मदद से एडजस्ट कर सकती हैं। ऐसा करने से आपके ब्रा के स्ट्रैप बाजू या कंधे से बाहर नहीं निकलेंगे और आपको बार-बार स्ट्रैप ऊपर करना नहीं पड़ेगा।

इसे भी पढ़ें-Underwire Bra धोने के लिए फॉलो करें ये इंटरेस्टिंग टिप्स, नहीं होगी खराब

न्यूड ब्रा भी रहेगा अच्छा

न्यूड यानी आपकी त्वचा के रंग जैसी ब्रा भी किसी भी तरह के आउटफिट के नीचे छिप जाती है। किसी भी रंग की ड्रेस के साथ वियर करने के लिए न्यूड ब्रा को अपनी कलेक्शन में रख सकती हैं।

इसे भी पढ़ें-Saggy Breast के लिए कौन सी ब्रा रहेगी बेस्ट? यहां देखें टिप्स

ट्रांसपेरेंट स्ट्रैप वाली ब्रा है बेहतर

transparent strap

अगर आप डीपनेक या ऑफ शोल्डर ड्रेस वियर कर रही हैं, तो इसके साथ आप ट्रांसपेरेंट स्ट्रैप वाली ब्रा पहन सकती हैं। ड्रेस के साथ इसके स्ट्रैप उतने नजर नहीं आते हैं। इसलिए, इस तरीके से आप अपने फैंसी ऑफ शोल्डर ड्रेस के साथ ट्रांसपेरेंट स्ट्रैप वाली ब्रा वियर कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें-रोजाना ब्रा पहनने के इन फायदों के बारे में कितना जानती हैं आप?

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image credit- Herzindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP