Saggy Breast के लिए कौन सी ब्रा रहेगी बेस्ट? यहां देखें टिप्स

सैगिंग ब्रेस्ट के लिए कौन सी ब्रा आपके लिए सबसे परफेक्ट होगी चलिए आज हम आपको इसी बारे में जानकारी देंगे। 

best bra for saggy breast india

महिलाओं को अपने लाइफ में हर एक दिन किसी न किसी चुनौती का सामना करना पड़ता है। जरूरी नहीं किये चैलेंजेज सिर्फ पढ़ाई, जॉब या फिर शादी को लेकर हो। कभी-कभी उनकी समस्याएं उनके खुद के बॉडी शेप से भी होती है, जिसके कारण उन्हें सही कपड़े का चुनाव करना मुश्किल हो जाता है। दरअसल, हम ब्रा की बात कर रहे हैं, जो कि ब्रेस्ट की शेप एंड साइज के अनुसार पहनना बेहतर होता है। यदि आप ब्रेस्ट सैगिंग की समस्या से परेशान रहती हैं, तो इससे निपटने के लिए आपको अपने ब्रेस्ट के लिए सही ब्रा चुनने जरूरत है। सही साइज की ब्रा आपके ब्रेस्ट को थोड़ा उठा हुआ और परफेक्ट शेप दे सकती है। तो चलिए जानते हैं कि सैगिंग ब्रेस्ट के लिए कौन सी ब्रा बेस्ट रहेगी।

परफेक्ट शेप के लिए कौन सी ब्रा बेस्ट है?

full coverage bra

फुल कप ब्रा

फुल-कप ब्रा सैगिंग ब्रेस्ट के लिए सबसे बेस्ट ऑप्शन माना जाता है। यह ब्रा स्तनों को पूरी तरह से कवर करती है। साथ ही, आपके ब्रेस्ट को एक मजबूत सहारा भी प्रदान करती है। इतना ही नहीं, फुल-कप ब्रा आपके ब्रेस्ट को अच्छी शेप में देने में भी मदद करती है। इसके कप मोल्ड होते हैं, जो आपके ब्रेस्ट को सही शेप में दर्शाते है।

अंडरवायर्ड ब्रा

इस ब्रा में सपोर्टिव फीचर्स मौजूद होते हैं, जो आपके लिए सबसे अच्छा ऑप्शन हो सकता है। इसके अंदर के वायर सैगी ब्रेस्‍ट को लिफ्ट करने में मदद करते हैं। जो लोग पैड-फ्री और लाइटवेट ब्रा पसंद करते हैं, यह उनके लिए सबसे अच्छा विकल्प हो सकता है। यदि आपकी कुर्ती थोड़ी फिटेड है, तो आप अंडर वायर ब्रा पहन सकती हैं। यह कुर्ती के साथ आपके ब्रेस्ट पर परफेक्ट तरीके से फिट बैठती है। अंडरवायर्ड ब्रा सैगी ब्रेस्ट वाली महिलाओं के लिए काफी अच्छा होता है। इससे बॉडी बिल्कुल शेप में और खूबसूरत दिखता है।

स्पोर्ट्स ब्रा

which bra is best for sagging heavy breast

स्पोर्ट्स ब्रा दरअसल, हेवी और सैगिंग ब्रेस्ट को टाइट रखने और सही शेप देने में कारगर होती है। अगर आप एक अच्छी सपोर्ट और कवरेज चाहती हैं, तो आप बेझिझक स्पोर्ट्स ब्रा को चुन सकती हैं।

पुश अप ब्रा

सैगिंग ब्रेस्ट वाली महिलाओं के लिए पुश-अप ब्रा अच्छे विकल्प में से एक माना जाता है। यह ब्रा महिलाओं के ब्रेस्ट को उनकी इच्छानुसार लिफ्ट करने में मदद करती है। इस तरह की ब्रा डीप नेक ड्रेस के लिए सबसे अच्छा मैच हो सकता है।

इसे भी पढ़ें-क्या रात को सोते समय ब्रा पहननी चाहिए?

ब्रा लेते वक्त इन बातों का रखें ध्यान

which bra is best for heavy sagging breast

  • हेवी बुस्ट या सैगिंग ब्रेस्ट वाले ऐसी ब्रा को चुनें, जिसमे तीन या अधिक हुक एक आई क्लोज़र के साथ लगा हों। इस तरह की ब्रा ज्यादा सपोर्टिव और स्ट्रेंथ वाली होती हैं।
  • ब्रा खरीदते समय इसके कप साइज को अवश्य देखें। अगर आपके साइज में नहीं होंगे, तो वे आपको फिट नहीं होंगे।
  • अपने ब्रेस्ट को पूरी तरह से कवर करने और उन्हें सपोर्ट देने वाले ब्रा को ही चुनें।
  • सैगिंग ब्रेस्ट वाले हमेशा सॉफ्ट ब्रा को ही चुनें, तो बेहतर रहेगा।
  • हमेशा ऐसी ब्रा का चुनाव करें, जिनके साइड सपोर्ट अच्छे हों।

इसे भी पढ़ें-Tips: जानें 'ब्रा' चुनने का सही तरीका

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image credit- Herzindagi, Amazon

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP