ट्रेडिशनल लुक की जब भी बात आती है तो सबसे पहले ध्यान साड़ी की तरफ जाता है। क्योंकि यह न सिर्फ कंफर्टेबल है बल्कि आप इसमें खूबसूरत भी दिख सकती हैं। वहीं साड़ी के लुक को और भी आकर्षक बनाने का काम ब्लाउज की डिजाइन करती है। यूनिक लुक वाले ब्लाउज डिजाइन्स से आप स्टाइलिश लुक पा सकती हैं। शादी हो या फिर कोई त्योहार अपने लुक को खूबसूरत बनाने के लिए साड़ी के साथ-साथ ब्लाउज डिजाइन पर भी खास ध्यान देना चाहिए।
अगर आप कुछ स्टाइलिश और डिफ्रेंट ब्लाउज डिजाइन ढूंढ रही हैं तो बॉलीवुड एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज के कुछ खूबसूरत ब्लाउज डिजाइन्स से आइडिया ले सकती हैं। बता दें कि इलियाना का जन्मदिन 1 नवंबर को होता है। ऐसे में आज हम बात करेंगे उनके कुछ ब्लाउज डिजाइन्स के बारे में जिससे आइडिया लेकर आप भी रीक्रिएट करवा सकती हैं। स्टाइलिश लुक पाने के लिए ये ब्लाउज डिजाइन्स परफेक्ट हैं।
अगर आप पतली है और यूनिक लुक चाहती हैं तो इलियाना के इस कटआउट डिटेलिंग वाली ब्लाउज डिजाइन को ट्राई कर सकती हैं। सिंपल साड़ी के साथ यह ब्लाउज काफी स्टाइलिश लगेगा। इसके साथ ही इलियाना के इस ब्लाउज में नीचे की तरफ कटआउट डिटेलिंग दी गई हैं। स्टाइल के मामले में यह ब्लाउज डिजाइन काफी जबरदस्त हैं। कॉटन से लेकर शिफॉन जैसी सभी साड़ियों पर ये ब्लाउज डिजाइन काफी जँचेगी।
इलियाना ने इस तस्वीर में पिंक साड़ी के साथ सिल्वर कलर का बोट नेक ब्लाउज कैरी किया है। इस ब्लाउज में स्लीव्ज की लेंथ एलबो तक है जो उनके लुक को बेहद स्टाइलिश बना रही हैं। इसके अलावा नीचे से ब्लाउज की लेंथ थोड़ी अधिक है। साड़ी के साथ यह ब्लाउज बेहद क्लासी लुक देगा। अगर आप चाहें तो इस डिजाइन के ब्लाउज को ट्राई कर सकती हैं।
इलियाना की ये ब्लाउज डिजाइन आप न सिर्फ लहंगे के साथ बल्कि साड़ी के साथ भी ट्राई कर सकती हैं। ब्लाउज पर सिल्वर थ्रेड से डिजाइन बनाया गया है जो इस ब्लाउज को और भी खूबसूरत बना रहा है। पर्पल कलर का यह ब्लाउज फेस्टिव सीजन में आपको परफेक्ट लुक देगा। अगर आप डीप नेक नहीं पहनना चाहती हैं तो अपने कंफर्ट के हिसाब से डीप या फिर कम डीप करवा सकती हैं।
इसे भी पढ़ें: करवा चौथ पर दिखना है बेस्ट तो इन खूबसूरत बिंदियों को करें ट्राई
अगर आप अट्रैक्टिव के साथ-साथ स्टाइलिश दिखना चाहती हैं तो इलियाना का ये हॉल्टर नेक ब्लाउज ट्राई कर सकती हैं। पार्टी से लेकर फेस्टिव सीजन तक में यह आपके लुक को स्टाइलिश बना देगा। अगर आपकी साड़ी सिंपल है या फिर फ्लोरल प्रिंट में है तो हॉल्टर नेक ब्लाउज बहुत अच्छा लगेगा। हल्की इयररिंग्स और खुले बालों के साथ यह ब्लाउज डिजाइन आपके खूबसूरत लुक के लिए परफेक्ट है।
इसे भी पढ़ें: फैशनेबल बने रहना है तो ट्रेंड को जरूर करें फॉलो, जान लें ये बातें
इलियाना की ये ब्लाउज डिजाइन काफी अट्रैक्टिव है। एंब्रॉयडरी डिजाइन के इस ब्लाउज में स्लीव्स की लेंथ एलबो तक है जो उनके लुक की खूबसूरती बढ़ा रही है। अगर आप एलिगेंट लुक चाहती हैं तो इलियाना के इस ब्लाउज डिजाइन को ट्राई कर सकती हैं। इस ब्लाउज डिजाइन में नेक आप अपने हिसाब से रखवा सकती है यह काफी खूबसूरत दिखेगा।
आपको इलियाना डिक्रूज की कौन-सी ब्लाउज डिजाइन सबसे ज्यादा पसंद आए, यह हमें कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।