ट्यूब टॉप्स और ऑफ शोल्डर ड्रेसेस लेते वक्त अक्सर हमारे मन में यही ख्याल आता है कि अब इसके नीचे क्या पहनेंगे। हममें से अधिकतर महिलाएं तो सिर्फ इसलिए भी ऐसे आउटफिट्स लेने से बचती हैं, क्योंकि उन्हें स्ट्रैपलेस ब्रा के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं होती। स्ट्रैपलेस ब्रा को पहनना आसान है, लेकिन इसे सही तरीके से कितनी महिलाएं पहनती हैं?
हमारे मन में यह डर अक्सर बना रहता है कि क्या होगा अगर यह अचानक खुल गई या लूज हो गई और ऐसा कई बार हो भी जाता है। लेकिन आपको बता दें कि ऐसा तब होता है, जब आपने सही ढंग से इसे न पहना हो। किसी भी ब्रा का सपोर्ट, चाहे वह स्ट्रैपलेस ब्रा हो या रेगुलर ब्रा, बैंड से ही आता है।
बैंड वह है जो आपके बस्ट को ऊपर की तरफ रखता है, जबकि स्ट्रैप्स बस ब्रा को आपके बस्ट पर टिके रहने में मदद करते हैं। आज हम आपको इस आर्टिकल आपको बताएंगे कि आपको स्ट्रैपलेस ब्रा पहनते वक्त किन बातों को ध्यान में रखना चाहिए।
इसे भी पढ़ें : क्या आप जानते हैं ब्रा का फुल फॉर्म? इन फैक्ट्स के बारे में शायद आपको न पता हो
स्ट्रैपलेस ब्रा खरीदते वक्त ध्यान रखें कि आप अपने साइज से एक छोटा बैंड साइज ही खरीदें। लूज बैंड आपके मन में यह डर बनाए रखेगा कि कहीं आपकी ब्रा स्लिप न हो जाए। इसलिए स्ट्रैपलेस ब्रा आपके बस्ट पर टाइट होनी चाहिए, लेकिन ध्यान रखें कि आप उससे अनकंफर्टेबल न हों। अगर आप बैक फैट रोल के लिए चिंतित हैं, तो ऐसी ब्रा चुनें जिसका मटेरियल अच्छा हो और बैंड काफी चौड़ा हो। इससे बैक फैट (बैक फैट एक्सरसाइज) रोल भी नहीं होगा और आपके बस्ट को पूरा सपोर्ट मिलेगा।
आपकी स्ट्रैपलेस ब्रा का काम आपके ब्रेस्ट्स को सपोर्ट करना और होल्ड करके रखना होता है। यह आपके कपड़ों को होल्ड नहीं करती है। इसलिए हमेशा अपने आउटफिट और उसकी फिटिंग पर खास ध्यान दें। अगर आप स्ट्रैपलेस टॉप या ड्रेस पहन रही हैं, तो यह सुनिश्चित करें कि वो आपकी कमर पर अच्छी तरह फिट हो, ताकि आपके हिप्स आउटफिट के वेट को सपोर्ट कर सकें। अगर ड्रेस बस्ट पर टाइट और कमर से लूज होगी तो ब्रा गिरेगी और अगर कमर पर टाइट और बस्ट से लूज होगी तो यह ऊपर की तरफ रहेगी, जो आपके लुक को बिगाड़ सकता है।
इसे भी पढ़ें :कैसे पता करें अपना ब्रा साइज? जानिए इसे नापने का सबसे आसान तरीका
अगर आपकी बस्ट हैवी है तो आपका बैंड भी चौड़ा होना चाहिए। नैरो बैंड आपको ठीक तरीके से सपोर्ट नहीं देता है। स्ट्रैपलेस ब्रा बैंड से ही आपके बस्ट को अच्छा सपोर्ट देता है। यह सुनिश्चित करता है कि ब्रा वास्तव में आपके हैवी बस्ट को सपोर्ट करता है। विशेष रूप से बड़े बस्ट वाली महिलाओं को छोटे बस्ट वाली महिलाओं के समान सपोर्ट के लिए बस्टियर या स्ट्रैपलेस शेपवियर बॉडी सूट पहनने की जरूरत होती है।
स्ट्रैपलेस का मतलब ही यही है कि आप किसी भी ट्यूब या ऑफ शोल्डर ड्रेस में कंफर्टेबल रहें और ब्रा आपके कपड़े पर किसी तरह का कोई निशान न बनाएं। अगर आपकी ब्रा का कप सही से फिट नहीं होता या फैब्रिक बहुत थिक है तो आउटफिट भी खराब लगता है। इस परेशानी को दूर करने के लिए, अनलाइन्ड कप वाली ब्रा पहनें, जो आपके चेस्ट पर सही से फिट हो। ऐसे में लेस वाली स्ट्रैपलेस ब्रा भी आपके लिए अच्छी है और यह सीमलेस लगती हैं। अगर इसके बावजूद भी आपके आउटफिट में ब्रा के आड़े-टेढ़े निशान दिख रहे हैं, तो परेशानी आपके आउटफिट में है, जो या तो बहुत टाइट है या फैब्रिक खराब है।
अब अगर आप भी स्ट्रैपलेस ब्रा खरीदना चाह रही हैं, तो इन टिप्स से आपकी बहुत मदद होगी। इसे सही तरीके से पहनेंगी तो आपको ब्रा इधर-उधर खिसकने का डर नहीं रहेगा।
हमें उम्मीद है कि यह जानकारी आपको पसंद आएगी। अगर हमारा लेख पसंद आया तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें। ब्रा से जुड़े ऐसे टिप्स जानने के लिए विजिट करें हरजिंदगी।
Image Credit : Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।