शर्ट ड्रेस में स्टाइलिश दिखने के लिए बॉलीवुड दीवाज के इन लुक्स से लें इंस्पिरेशन

अगर आप शर्ट ड्रेस में स्टाइलिश दिखना चाहती हैं तो बॉलीवुड दीवाज के इन लुक्स से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।

take  inspiration from  bollywood divas

शर्ट ड्रेस सच में stylish attire है और अधिकतर लड़कियां इसे पहनना भी चाहती हैं। बस समस्या यह होती है कि इसे लेकर उनके मन में कई तरह की उलझनें होती हैं। कुछ सोचती हैं कि कहीं वे इसमें बहुत अधिक बोल्ड ना दिखें तो कुछ को इसे टीमअप करने का सही तरीका नहीं पता होता। जिसके कारण वह इसे अपने वार्डरोब में शामिल करने से बचती हैं। शर्ट ड्रेस एक ऐसा आउटफिट है, जिसे अगर आप स्मार्टली टीमअप करती हैं तो ना सिर्फ इससे आप अपने लुक को चेंज करके स्टाइलिश दिख पाती हैं, बल्कि आप इसे किसी भी मौसम में बेहद आसानी से कैरी कर सकती हैं। अगर आप भी शर्ट ड्रेस पहनने का मन बना रही हैं और आपको समझ नहीं आ रहा है कि आप इसे किस तरह कैरी करें तो आप बॉलीवुड दीवाज के इन लुक्स से इंस्पिरेशन लें। बॉलीवुड दीवाज अक्सर शर्ट ड्रेस पहने हुए नजर आ जाती है। सोनम कपूर से लेकर करिश्मा कपूर, सोनाक्षी सिन्हा आदि कई एक्ट्रेस कई बार शर्ट ड्रेस को बेहद स्टाइलिश तरीके से पहने हुए नजर आ चुकी हैं। तो चलिए डालते हैं उनके शर्ट ड्रेस के लुक्स पर नजर-

इसे भी पढ़ें:मलाइका के इस मोनोक्रोमेटिक पैंटसूट को देखकर आप भी हो जाएंगी उनके लुक्स की कायल

सोनाक्षी सिन्हा

dresses take  inspiration from  bollywood divas inside two

दबंग गर्ल सोनाक्षी सिन्हा पिछले दिनों शर्ट ड्रेस पहने हुए नजर आई। सोनाक्षी का शर्ट ड्रेस लुक एकदम डिफरेंट व बेहद स्टाइलिश था। सोनाक्षी ने मोहित राय द्वारा डिजाइन की गई डेनिम शर्ट ड्रेस कैरी की थी। जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थी। सोनाक्षी ने लाइट ब्लू शर्ट ड्रेस के साथ डार्क ब्लू कलर की डेनिम बेल्ट कैरी की, जिससे उनके स्टाइल में दो कलर एड हो गए। इतना ही नहीं, सोनाक्षी ने अपने इस लुक में अपनी शर्ट ड्रेस से मैचिंग डेनिम थाई बूट्स कैरी किए। वहीं अगर मेकअप की बात हो तो सोनाक्षी ने मेकअप को सटल ही रखा। उन्होंने न्यूड लिप्स के साथ आईज पर अधिक फोकस किया। वहीं हेयर्स में सोनाक्षी ने पोनीटेल लुक रखा।

सोनम कपूर

dresses take  inspiration from  bollywood divas inside three

बॉलीवुड की स्टाइल आइकन मानी जाने वाली सोनम कपूर ने शर्ट ड्रेस को एक बेहद ही अलग अंदाज में पहना। सोनम ने दो अलग-अलग केजुअल ड्रेस को मिलाकर शर्ट ड्रेस लुक क्रिएट किया। इस लुक में सोनम ने व्हाइट शर्ट पहनी, जिसे उन्होंने स्ट्रैपलेस एलबीडी के साथ टीमअप किया। सोनम ने coverstoryfsl x @karllagerfeld ब्रांड की शर्ट ड्रेस पहनी। इस शर्ट ड्रेस के साथ सोनम ने थाई-हाई बूट्स भी कैरी किए। अपने इस लुक को सोनम ने viangevintage ब्रांड की एसेसरीज से कंप्लीट किया।

इसे भी पढ़ें:पार्टी में दिखना है सबसे खास, कियारा के इस शिमर आउटफिट से लें इंस्पिरेशन

करिश्मा कपूर

dresses take  inspiration from  bollywood divas inside one

करिश्मा ने फिल्मों से भले ही दूरी बना ली हो, लेकिन अपने स्टाइल के साथ वह अभी भी एक्सपेरिमेंट करती रहती हैं। उनका यह शर्ट ड्रेस लुक भी काफी स्टाइलिश लग रहा है। अपने इस लुक में करिश्मा ने प्लेन ब्लैक शर्ट ड्रेस के साथ ब्लेजर कैरी किया है। अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए करिश्मा ने व्हाइट स्नीकर्स और सनग्लासेज कैरी किए है। करिश्मा का यह लुक काफी कूल है और आप भी इसे ऑफिस से लेकर केजुअल्स तक में किसी भी तरह कॉपी कर सकती हैं।

श्रद्धा कपूर

dresses take  inspiration from  bollywood divas inside four

अगर आप एक यूनिक लुक चाहती हैं तो श्रद्धा के इस लुक से इंस्पिरेशन लें। इस लुक में श्रद्धा ने danielleguizio ब्रांड का व्हाइट कोरसेट शर्ट ड्रेस पहनी है। इसके साथ श्रद्धा ने न्यूड कलर हील्स पहनी है। वहीं मेकअप को लाइट रखा है और आईज पर अधिक फोकस किया है। इस लुक में हाई बन श्रद्धा को एक स्टाइलिश लुक दे रहा है।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP