पार्टी में दिखना है सबसे खास, कियारा के इस शिमर आउटफिट से लें इंस्पिरेशन

अगर आप पार्टी में एकदम यूनिक व ब्यूटीफुल दिखना चाहती हैं तो कियारा आडवाणी के इस गार्जियस शिमर आउटफिट से इंस्पिरेशन लें।

kiara advani shimmer fashion inspiration m

फिल्‍म धोनी द अनटोल्‍ड स्‍टोरी के साथ बॉलीवुड में कदम रखने वाली कियारा आडवाणी ने बेहद कम समय में इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाई है। अपनी पहली ही फिल्म से वह सफलता की सीढ़ी चढ़ती गईं। पिछले दिनों रिलीज हुई कियारा की फिल्म कबीर सिंह में उनके काम को काफी सराहा गया। वैसे कियारा अपनी एक्टिंग के साथ-साथ अपने स्टाइल के लिए भी यंग गर्ल्स के दिल में एक खास जगह रखती हैं और उनका यह ग्लैमरस अवतार तो यही साबित करता है। हाल ही में कियारा ने एक अवार्ड फंक्शन ने लिए गोल्ड कलर का शिमरी गाउन कैरी किया। इस शिमरी गाउन में उनकी खूबसूरती देखते ही बनती थी। कियारा का यह लुक किसी भी पार्टी में आसानी से जान डाल सकता है। अगर आप भी किसी पार्टी में जाने का मन बना रही हैं और अपने लुक के साथ एक्सपेरिमेंट करना चाहती हैं तो कियारा के इस लुक से इंस्पिरेशन लेकर अपना खुद का स्टाइल क्रिएट कर सकती हैं। तो चलिए देखते हैं कियारा का यह शिमरी अवतार-

इसे भी पढ़ें:Latest Saree Styles: मीरा राजपूत के ये 4 साड़ी स्टाइल से लें टिप्स और दिखें स्टाइलिश

कुछ ऐसा था लुक

kiara advani shimmer fashion inspiration ideas ()

अपने इस लुक में कियारा ने लेबनान के फैशन डिजाइनर निकोलस जिब्रान ने डिजाइन किया हुआ शिमरी गोल्ड कलर फुल स्लीव्स गाउन कैरी किया है। इस गाउन में वी-नेक प्लंजिंग नेकलाइन है और साथ ही थाई हाई स्लिट इसे और भी अधिक ग्लैमरस बना रहे हैं। वहीं फुटवियर में कियारा ने मेनका हरिसिंघानी द्वारा स्टाइल की गई शिमरी हील्स पहनी। मेकअप को कियारा ने लाइट ही रखा। मेकअप में कियारा ने रोज़-गोल्ड शिमरी आईज के साथ लिप्स को न्यूड ही रखा।

kiara advani shimmer fashion inspiration ideas ()

वहीं हेयर्स में कियारा ने मिडिल पार्टिंग के साथ टाइट कर्ल्स किए। कियारा का यह लुक किसी भी नाइट पार्टी के लिए एकदम परफेक्ट है। कियारा ने अपने इस लुक की तस्वीर इंस्टाग्राम पर भी शेयर की और लोगों ने इसे काफी पसंद किया। कियारा की इन तस्‍वीरों को करीबन 10 लाख लोगों ने लाइक किया है।

पिंक ड्रेस में दिखीं कमाल

kiara advani shimmer fashion inspiration ideas

वैसे सिर्फ शिमरी आउटफिट में ही नहीं, कियारा का लगभग हर स्टाइल लाजवाब होता है। हाल ही में कियारा ने अपने इंस्टाग्राम अकांउट पर एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें कियारा ने वन-शोल्डर बेबी पिंक आउटफिट पहना था। कियारा का यह लुक बेहद खूबसूरत था। अपने इस लुक में कियारा ने लाइट मेकअप के साथ न्यूड शेड की लिपस्टिक लगाई है। वहीं हेयर्स को उन्होंने ओपन ही रखा था।

इसे भी पढ़ें:फ्रेंड की शादी में है जाना तो बर्थडे गर्ल तारा सुतारिया के इस फ्लोरल लहंगे से लें इंस्पिरेशन

kiara advani shimmer fashion inspiration ideas ()

वहीं अगर वर्क फ्रंट की बात करें तो कियारा की आखिरी रिलीज फिल्म कबीर सिंह को लोगों द्वारा काफी पसंद किया गया था। इसके अलावा कियारा जल्द ही फिल्म गुड न्यूज में नजर आएंगी। इस फिल्म में उनके साथ दिलजीत दोसांझ, अक्षय कुमार और करीना कपूर भी दिखेंगे। यह फिल्म एक लाइट कॉमेडी फिल्म है, जिसमें दो महिलाओं के आईवीएफ तकनीक से प्रेग्नेंट होने के बारे में हास्यपूर्ण तरीके से दिखाया जाए। फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है और फैन्स इसे काफी पसंद भी कर रहे हैं। वैसे गुडन्यूज के अलावा भी कई बेहतरीन फिल्में कियारा की झोली में हैं। गुडन्यूज के अलावा कियारा भूल भुलैया 2 और कंचना में भी नजर आएंगी। जहां भूल भुलैया 2 में उनके साथ कार्तिक आर्यन होंगे। वहीं कंचना फिल्म में वह एक बार फिर अक्षय कुमार के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP