herzindagi
worst dresses of the week main

Worst Dress Of The Week : सोनाक्षी सिन्हा, रवीना टंडन और सान्या मल्होत्रा ने कैरी किया ओवर प्रिंटेड आउटफिट

इस सप्ताह सोनाक्षी सिन्हा से लेकर रवीना टंडन और सान्या मल्होत्रा तक, बॉलीवुड एक्ट्रेसेस हमें ओवर प्रिंटेड ड्रेस में नज़र आई, जो उन पर बिलकुल भी सूट नहीं कर रहे थे। 
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2018-11-02, 15:46 IST

इस सप्ताह सोनाक्षी सिन्हा से लेकर रवीना टंडन और सान्या मल्होत्रा तक, बॉलीवुड एक्ट्रेसेस हमें ओवर प्रिंटेड ड्रेस में नज़र आई, जो उन पर बिलकुल भी सूट नहीं कर रहे थे। इसके अलावा लाउड मेकअप और अजीबोगरीब प्रिंट वाले कपड़े भी Worst Dress Of The Week की लिस्ट में शामिल हैं।

सोनाक्षी सिन्हा

worst dresses of the week inside

प्रिंटेड सूट्स को कैरी करना आसान नहीं है, इसका डिज़ाइन आपकी बॉडी पर सूट होना चाहिए और यही गलती हुई सोनाक्षी के स्टाइलिस्ट से। मोहित राय ने सोनाक्षी को ROMY COLLECTION के इस डार्क ब्राउन प्रिंटेड सूट में स्टाइल किया जिसकी फ्रिल्ड स्लीव्स सोनाक्षी पर बिलकुल अच्छी नहीं लग रही। OSCAR TIYE के सैंडल्स काफी अच्छे लग रहे हैं और सोनाक्षी को अपने हेयरस्टाइल पर भी वर्कआउट करना चाहिए था।

रवीना टंडन

worst dresses of the week

प्रिंटेड आउटफिट काफी अच्छे होते हैं मगर, कभी कभी ओवर प्रिंट्स होना भी सही नहीं है। रवीना टंडन ने भी इस सप्ताह ओवर प्रिंटेड इस आउटफिट को कैरी किया। अनामिका खन्ना के कलेक्शन से इस आउटफिट का प्रिंट काफी अच्छा है मगर इसे किसी प्लेन कलर पैंट्स के साथ कैरी करना चाहिए था। स्लीक हेयर्स के टाइट हाई बन भी रवीना पर अच्छा नहीं लग रहा।

कल्कि कोचलिन

worst dresses of the week

कल्कि कोचलिन कभी भी फैशन एक्सपेरिमेंट से नहीं डरतीं मगर उनका लेटेस्ट ऑउटफिट हमें कुछ ख़ास इम्प्रेसिव नहीं लगा। Emporio Armani के इस नेटेड शर्ट और जैकेट के साथ ब्लैक पैंट्स बहुत ही वीयर्ड लग रहे हैं। साथ में पिंक बेल्ट भी इस लुक को worst ड्रेस की लिस्ट में शामिल कर रहा है।

हुमा कुरैशी

worst dresses of the week

Image Courtesy : Yogen Shah

हुमा कुरैशी हाल ही में हमें एक इवेंट पर टी-शर्ट ड्रेस स्टाइल के इस आउटफिट में नज़र आईं। H&M के इस ब्लैक और गोल्डन आउटफिट को हुमा ने बालकक एंड गोल्डन लॉन्ग बूट्स के साथ कैरी किया। इस आउटफिट पर जो गोल्डन प्रिंट था, वह बिलकुल भी अच्छा नहीं लग रह था। इस पर हुमा ने टाइट हाई बन बनाया जो उनपर बिलकुल सूट नहीं हो रहा।

सान्या मल्होत्रा

worst dresses of the week

Image Courtesy : Yogen Shah

ओवर प्रिंटेड को इस सप्ताह सान्या मल्होत्रा ने भी कैरी किया। गोल्डन येलो का यह प्रिंटेड आउटफिट सान्या पर बिलकुल सूट नहीं हो रहा। इसके साथ रेड लिपस्टिक और रेड फुटवियर भी अच्छे नहीं लग रहे। हालाँकि, सान्या के कर्ली बाल और मेकअप परफेक्ट हैं।

मौनी रॉय

worst dresses of the week

Image Courtesy : Yogen Shah

अपनी Toned बॉडी, परफेक्ट मेकअप और हेयर्स के चलते मौनी हमेशा खूबसूरत लगती हैं मगर कभी कभी उनके आउटफिट उनकी तरह परफेक्ट नहीं हो पाते। येलो प्लाजो, येलो एंड स्लिवर टॉप तक तो ठीक है मगर मौनी ने इसके साथ ओवर फ्रिल्ड येलो जैकेट कैरी किया जो कि उनके इस लुक पर अच्छा नहीं लग रहा।

इलियाना डिक्रूज़

worst dresses of the week

Image Courtesy : Yogen Shah

हाल ही में हुए एक रेड कारपेट इवेंट पर इलियाना डि’क्रूज़ ब्लैक फ्लोर लेंथ ड्रेस में नज़र आईं। डीप V-नैक की इस ड्रेस के साथ इलियाना ने बोल्ड रेड लिपस्टिक कैरी की जो कि अच्छी लग रही थी मगर उनका मेकअप थोड़ा लाउड था। इलियाना ने कोई ज्वेलरी भी कैरी नहीं की, इस वजह से भी यह लुक फीका नज़र आया।

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।