आमतौर पर लड़कियां अपने आउटफिट का तो चयन कर लेती हैं, लेकिन ज्वैलरी के मामले में वह अटक जाती है। खासतौर से, अगर आपका आउटफिट वेस्टर्न या इंडो-वेस्टर्न हो तो भी एसेसरीज का चयन और भी अधिक ध्यान से करना पड़ता है। एसेसरीज के मामले में की गई एक छोटी सी गलती भी उनके पूरे लुक को बिगाड़ देती है। अक्सर देखने में आता है कि लड़कियां मार्केट जाकर अपने लिए एक बेहतरीन आउटफिट तो खरीद लेती हैं, लेकिन जब बात एसेसरीज की आती है तो उन्हें समझ ही नहीं आता कि वह क्या खरीदें।
मैं यह ऐसे ही नहीं कह रही हूं। मेरा पर्सनल एक्सपीरियंस भी कुछ ऐसा ही रहा है। अमूमन मुझे मार्केट में जो एसेसरीज अच्छी लगती है, मैं उसे खरीद लेती हूं। बाद में जब मैं अपने आउटफिट के साथ उसे पहनती हूं तो मुझे समझ में आता है कि यह मेरे लुक के साथ फिट ही नहीं बैठ रहा। इतना ही नहीं, इस प्रॉब्लम के कारण अक्सर मैं नो एसेसरीज लुक रखती हूं, जिसके कारण मुझे वह लुक नहीं मिल पाता, जो मुझे चाहिए होता है। अगर आपका नाम भी इसी लिस्ट में आता है तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। आज मैं आपको स्टाइल आइकॉन मानी जाने वाली सोनम कूपर के कुछ बेहतरीन एसेसरीज के बारे में बता रही हूं, जिसे जानने के बाद आप सिर्फ इंडियन या इंडो-वेस्टर्न ही नहीं, बल्कि वेस्टर्न आउटफिट के साथ भी कुछ बेहतरीन एसेसरीज को कैरी कर पाएंगी। तो चलिए देखते हैं फैशन डीवा सोनम कपूर की कुछ बेहतरीन एसेसरीज-
इसे भी पढ़ें:विंटर में दिखना है स्टाइलिश, बॉलीवुड सेलेब्स की तरह पहनें पैंट सूट
कोट पैंट विद पन्ना हार
सोनम कपूर अक्सर अपने स्टाइल के साथ एक्सपेरिमेंट करती हैं और उनका यह लुक इस बात को साफ जाहिर कर रहा है। अपने इस लुक में Ralph & Russo के व्हाइट कलर पैंट सूट के साथ 5 लेयर्ड वाला नेकलेस पहना है, जिसमें 155 कैरेट का कोलोबियन पन्ना लगा हुआ है। कोट पैंट के साथ इस तरह का लेयर्ड नेकलेस एक नए स्टाइल गोल्स सेट कर रहा है। वहीं मेकअप की बात करें तो सोनम ने डस्टी मेकअप के साथ न्यूड लिपस्टिक और हेयरस्टाइल में बन बनाया हुआ है।
जींस विद स्लीक चोकर्स
अगर आपने जींस टॉप पहना है तो यकीनन आपके मन में उलझन होगी कि आप इसके साथ किस तरह एसेसरीज को कैरी करें। ऐसे में आप सोनम के इस लुक से इंस्पिरेशन लें। अपने इस लुक में सोनम ने जींस व टॉप के साथ स्लीक चोकर्स के साथ मीडियम साइज हूप्स पहने हैं। वहीं गॉगल्स सोनम के पूरे लुक को और भी अधिक स्टाइलिश बना रहे हैं। आप केजुअल्स में स्टाइलिश दिखने के लिए सोनम के इस लुक को कॉपी कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें:बॉलीवुड सेलेब्स की तरह ब्लेजर ड्रेस पहनकर अपने स्टाइल को करें अपडेट
गोल्ड विद व्हाइट आउटफिट
वैसे तो गोल्ड कभी भी फैशन से आउट नहीं होता, लेकिन इसका अर्थ यह नहीं है कि आप हर बार इसे ट्रेडिशनल तरीके से ही कैरी करें। सोनम ने भी गोल्ड ज्वैलरी के साथ अपने लुक्स में एक्सपेरिमेंट किया है। इस लुक में सोनम ने sharonwauchob ब्रांड के व्हाइट आउटफिट के साथ सुनीता कपूर द्वारा डिजाइन की गई चिक गोल्ड स्टड और गोल्ड शार्ट नेकपीस पहना है। इतना ही नहीं, सोनम ने गोल्ड रिंग्स और गोल्ड वेस्ट बैंड भी कैरी किया है।
सिल्वर विद पर्ल
पर्ल एसेसरीज इस साल ट्रेंड में बनी हुई है, लेकिन सोनम ने इसे बेहद अलग अंदाज में पहना है। अपने इस लुक में सोनम ने houseofmasaba ब्रांड की ग्रीन कलर साड़ी के साथ silverstreakstore ब्रांड की ज्वैलरी कैरी की है। सोनम के सिल्वर नेकपीस में पर्ल को बेहद खूबसूरती से शामिल किया गया है। इस तरह का नेकपीस किसी भी तरह के आउटफिट के साथ आसानी से पहना जा सकता है। इसके साथ सोनम ने बिग ईयररिंग्स कैरी किए हैं।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों