घर पर धोने जा रही हैं सिल्क से बनी साड़ी या सूट तो कभी ना करें ये 3 चीजें

सिल्क के कपड़ों को धोना और उन्हें मेंटेन करना आसान नहीं होता है। यही कारण है कि कई लोग सिर्फ ड्राई क्लीन के बारे में ही सोचते हैं। पर क्या आपको पता है कि उन्हें आसानी से घर पर भी धोया जा सकता है। 

How to wash silk saree in hindi

सिल्क का सूट हो या साड़ी, अगर आपने उसे ठीक से मेंटेन नहीं किया, तो महंगा कपड़ा होने के बाद भी वह बहुत ही जल्दी खराब हो जाएगा। सिल्क बहुत महंगा और हल्का कपड़ा होता है और यही कारण है कि इसे साफ करने से लेकर स्टोर करने तक बहुत सारी चीजों का ध्यान रखना पड़ता है। यही कारण है कि लोग अधिकतर इसके लिए ड्राई क्लीनिंग की कोशिश करते हैं। पर मान लीजिए आपको ड्राई क्लीन नहीं करवाना है, तो क्या आप इस कपड़े को घर में धो सकती हैं? सिल्क साड़ियों, सूट या कुर्तों को घर पर साफ करने और स्टोर करने के लिए आपको थोड़ी जानकारी होनी चाहिए।

सबसे पहले तो मैं आपको बता दूं कि इन्हें आप किसी भी हालत में डिटर्जेंट से ना धोएं। जिस तरह से आप साधारण कपड़ों को धोती हैं वह तरीका सिल्क के लिए इस्तेमाल बिल्कुल नहीं होगा।

सिल्क का कपड़ा साफ करने से पहले कर लें ये दो टेस्ट

सिल्क का कपड़ा घर में साफ करना अच्छी बात है, लेकिन पहले यह टेस्ट कर लें कि वह कपड़ा साफ करने लायक है भी या नहीं।

how to wash silk saree with liquid detergent

कलर ब्लीडिंग के लिए करें टेस्ट : कॉटन में थोड़ा सा लिक्विड डिटर्जेंट या फैब्रिक कंडीशनर लेकर सिल्क के कपड़े को थोड़ा सा डैब करें। अगर आपको लगता है कि इसका कलर निकल रहा है, तो ड्राई क्लीन ही करवाएं।

सिल्क के साथ स्पॉट ट्रीटमेंट कभी ना करें: सिल्क का कपड़ा हल्का होता है और अगर किसी एक जगह पर दाग लग गया है, तो सिर्फ उस जगह को साफ किया जाए ऐसा नहीं हो सकता। इससे सिर्फ वही जगह हल्की नजर आएगी।

कोई हार्ड डिटर्जेंट कभी ना लें: सिल्क के कपड़े के साथ यह हमेशा ध्यान रखें कि लिक्विड डिटर्जेंट ही चुनें जो माइल्ड होगा। आपको बहुत हैवी डिटर्जेंट नहीं लेना है।

कैसे साफ करें सिल्क का कपड़ा?

अगर आपको कपड़ा साफ करना है, तो आपको इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

सिल्क की साड़ी को ठंडे पानी में भिगोएं

सिल्क को धोते समय कभी भी गर्म पानी का इस्तेमाल ना करें। इसे थोड़ी देर के लिए ठंडे पानी में भिगोकर रखें ताकि फैब्रिक में फ्रिक्शन ना पैदा हो। थोड़ा सा डिटर्जेंट लेकर ठंडे पानी में अच्छी तरह से घोलें और उसके बाद ही आप सिल्क को पानी में भिगोएं। अगर डिटर्जेंट अच्छे से घुलेगा नहीं, तो कपड़े में दाग छोड़ जाएगा। साथ ही ध्यान रखें कि इसके लिए बहुत ज्यादा डिटर्जेंट की जरूरत नहीं होती है। थोड़ा सा ही इस्तेमाल करें।

silk saree and its problems

बहुत तेजी से सिल्क के कपड़े को ना पटकें

कई लोगों की आदत होती है कि हाथ से धोते वक्त भी वो कपड़े को बहुत ज्यादा घिस देते हैं या फिर पटक देते हैं। ऐसा ना करें, उसकी जगह आपको धीरे से सिल्क को घिसना है। सिल्क के कपड़े में फ्रिक्शन का असर बहुत जल्दी होता है इसलिए पानी में ऊपर-नीचे करके इसे धोना सही है। किसी जगह दाग लगा है, तो इसे थोड़ा सा ही घिसें। ज्यादा जिद्दी दाग है, तो आपको ड्राई क्लीन करवाने की ही जरूरत पड़ेगी।

डिटर्जेंट के बाद ब्रश का इस्तेमाल बिल्कुल ना करें

आप अगर सिल्क की साड़ी को धो रही हैं, तो ध्यान रखें कि उसमें किसी भी हालत में ब्रश नहीं लगाना है। सिल्क का कपड़ा ब्रश की मार झेल नहीं पाएगा। इसलिए किसी भी हालत में इसमें ब्रश ना लगाएं।

silk cloth washing tips in hindi

इसे जरूर पढ़ें- सिल्क साड़ी के ये अमेजिंग कलेक्शन करें स्टाइल, लगेंगी गॉर्जियस

सिल्क को कभी मरोड़ें नहीं

कपड़े से एक्स्ट्रा पानी निकालने के लिए आप सूखे टॉवल का इस्तेमाल कर सकती हैं। किसी भी हालत में सिल्क को मरोड़ें नहीं। सूखा रोएंदार टावल लेकर आप पूरी साड़ी में डैब कर सकती हैं। अगर आपने सिल्क को मरोड़ दिया, तो उसके सिकुड़ने और कपड़े के छनने या कटने का डर होगा।

बहुत कड़ी धूप में ना सुखाएं सिल्क

आप सिल्क का कोई भी कपड़ा धो रही हों उसे किसी भी हालत में धूप में ना सुखाएं। ऐसा करने से जहां तेज धूप पड़ेगा वहां सिल्क का कपड़ा रंग छोड़ देगा या फटने लगेगा। इसलिए ऐसी गलती कभी ना करें। सिल्क को हमेशा एयर ड्राई ही करें।

सिल्क स्टोर करते समय रखें ध्यान

जब तक सिल्क का कपड़ा पूरी तरह से सूख ना जाए उसे आप स्टोर करने के बारे में ना सोचें। इसे मस्लिन के कपड़े में लपेट कर ही स्टोर करना चाहिए। इसके साथ ही थोड़े-थोड़े समय में इसकी फोल्डिंग चेंज करते रहना चाहिए ताकि कपड़ा किसी तरह से छने नहीं।

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP