herzindagi
image

एक दुपट्टे 3 ड्रेपिंग स्टाइल सीखें, जानिए इससे कैसे बनाएं केप, स्कार्फ और बेल्ट

अगर आप अपने दुपट्टे को एक डिफरेंट स्टाइल में कैरी करना चाहती हैं तो ऐसे में आप उसे केप, स्कार्फ और बेल्ट स्टाइल में ड्रेप कर सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2025-05-18, 10:00 IST

जब भी हम एथनिक वियर जैसे सूट या लहंगा आदि पहनती हैं तो उसके साथ दुपट्टे को जरूर स्टाइल करती हैं। यह एथनिक वियर में लुक को कंप्लीट करने में मदद करती हैं। अमूमन यह देखने में आता है कि दुपट्टे को अक्सर एक या दो तरह से ही स्टाइल किया जाता है, जबकि यह बेहद ही वर्सेटाइल है। अगर आप थोड़ी सी क्रिएटिविटी दिखाती हैं तो इससे आप अपने दुपट्टे को कई अलग-अलग तरीकों से स्टाइल कर सकती हैं और इस तरह अपने आउटफिट को पूरी तरह बदल सकती हैं।
हो सकता है कि दुपट्टे को अब तक आप पारंपरिक तरीके से ही स्टाइल करती आई हों, लेकिन अब आप उसे ट्रेंडी लुक में भी कैरी कर सकती हैं।

आपको शायद पता ना हो, लेकिन दुपट्टे को एक स्टाइलिश केप से लेकर कूल स्कार्फ, या एक स्लिम बेल्ट के रूप में भी स्टाइल किया जा सकता है। इस तरह आप दुपट्टे को कुर्ते से लेकर लहंगे और यहां तक कि जींस और टी-शर्ट के साथ भी पहन सकती हैं। दुपट्टे की एक खास बात यह भी है कि ये किसी भी मौके के हिसाब से आपके लुक को बदल सकता है। अगर आप अपने लुक के साथ एक्सपेरिमेंटल होना चाहती हैं तो बस दुपट्ट को एक अलग अंदाज में स्टाइल करके देखें। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको बता रहे हैं कि आप दुपट्टे को किस तरह केप, स्कार्फ व बेल्ट के रूप में स्टाइल कर सकती हैं-

केप स्टाइल दुपट्टा

Cape style

अगर आप अपने लुक में एक इंडो-फ्यूजन वाइब चाहती हैं तो ऐसे में केप स्टाइल दुपट्टा पहनिए। आप इस लुक को कुर्ते, लहंगे, या फिर क्रॉप टॉप्स विद प्लाज़ो के साथ पहन सकती हैं।

कैसे स्टाइल करें

  • सबसे पहले नेट या जॉर्जेट जैसे हल्के वजन का दुपट्टा लें।
  • अब इसे इसे शॉल की तरह अपने कंधों पर रखें, लेकिन यह दोनों साइड्स से समान रूप से हो।
  • अब दुपट्टे के सामने के छोरों को अपने कॉलरबोन या कंधे के पास पिन करें। इसके लिए आप ब्रोच, फैन्सी पिन, या फिर सेफ्टी पिन का उपयोग कर सकती हैं।
  • अगर आप चाहें तो दुपट्टे के पिछले हिस्से को भी बीच में पिन करें ताकि वह गिरने न पाए।
  • और बस अब आपका दुपट्टा एक केप की तरह नजर आएगा।
  • अगर आपको कमर के आसपास फिटेड लुक चाहिए तो इसके ऊपर एक बेल्ट ऐड करें!

स्कार्फ स्टाइल दुपट्टा

केजुअल आउटिंग्स, कॉलेज लुक्स, या ट्रैवल के दौरान स्कार्फ स्टाइल दुपट्टा पहना जा सकता है।

कैसे स्टाइल करें

  • सबेस पहले दुपट्टे को लंबाई में मोड़ लें, ताकि यह एक स्कार्फ की तरह लंबा हो जाए।
  • अब इसे एक या दो बार अपनी गर्दन के चारों ओर लपेटें, जैसे आप स्कार्फ पहनते हैं।
  • ढीले छोरों को सामने या फिर एक छोर को सामने और एक को पीछे छोड़ें।
  • अब इसे थोड़ा सा खींचकर फ्लफ करें, आप ताकि इसमें वॉल्यूम आए और जैसे चाहे वैसे एडजस्ट करें। यह जींस, कुर्ती या बेसिक लॉन्ग ड्रेस के साथ बहुत अच्छा लगता है।

बेल्ट स्टाइल दुपट्टा

1 - 2025-05-14T122652.253

अगर आप एक ट्रेंडी लुक में दुपट्टे को पहनना चाहती हैं तो ऐसे में बेल्ट स्टाइल दुपट्टा कैरी करें।

इसे भी पढ़ें: Multicour Phulkari Dupatta Designs: व्हाइट लहंगों संग स्टाइल करें ऐसे कलरफुल दुपट्टे, लुक दिखेगा सबसे अलग

कैसे स्टाइल करें

  • सबसे पहले दुपट्टा अपने कंधों पर सामान्य तरीके से लपेट लें।
  • अब एक एक पतली या स्टेटमेंट बेल्ट लें। इसे अपनी कमर पर पहनें, जिससे दुपट्टा इसके अंदर आ जाए।
  • दुपट्टे की प्लीट्स को सामने एडजस्ट करें ताकि वह बेल्ट के नीचे अच्छे से फैल जाएं।
  • दुपट्टे के ढीले छोरों को पीछे या सामने छोड़ें, यह आपके आउटफिट पर निर्भर करेगा।
  • कोशिश करें कि एक सॉलिड बेल्ट को प्रिंटेड दुपट्टे के साथ या इसके विपरीत पेयर करें, ताकि कंट्रास्ट बने।

इसे भी पढ़ें: Phulkari Dupatta Designs: सिंपल कुर्ता सेट के साथ कैरी करें फुलकारी दुपट्टे के ये 5 डिजाइंस

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- instagram

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।