केजुअल लुक में अक्सर हम रिलैक्सिंग आउटफिट पहनना पसंद करते हैं। लेकिन केजुअल आउटफिट में भी हम अपने स्टाइल के साथ किसी तरह का समझौता नहीं करना चाहते हैं। ऐसे में आप एक स्टेटमेंट बेल्ट को अपने लुक का हिस्सा बनाएं। एक स्टनिंग और स्टाइलिश बेल्ट यकीनन आपके लुक को स्पाइस अप करने में मदद करेगी। चाहें आप केजुअल्स में जींस पहन रही हों या फिर किसी फ्लोई ड्रेस को कैरी करने का मन बनाया हो, ये स्टेटमेंट बेल्ट आपके सिंपल से लुक को फैशनिस्ता में बदल कर रख देगी।
बेल्ट की खास बात यह है कि आप इसे अपने किसी भी केजुअल आउटफिट का हिस्सा बना सकती हैं। यह केजुअल लुक को इंस्टेंट स्टाइलिश बनाने में मदद करता है। साथ ही, केजुअल्स में स्टाइलिश दिखने का यह तरीका पॉकेट फ्रेंडली भी है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको बता रहे हैं कि केजुअल्स में अपने लुक को स्पाइस अप करने के लिए आप स्टेटमेंट बेल्ट को किस तरह स्टाइल कर सकती हैं-
जींस के साथ ऐसे स्टाइल करें स्टेटमेंट बेल्ट
केजुअल्स में अक्सर लड़कियां हाई-वेस्ट जींस और टी-शर्ट पहनना काफी पसंद करती हैं। ऐसे में आप अपने लुक को स्पाइस अप करने के लिए एक चौड़ी लेदर की बेल्ट पहनें, जिसका बकल गोल्डन, सिल्वर या फिर किसी खास डिजाइन का बना हो। बस आपको इतना करना है कि आप बेल्ट को हाइलाइट करने के लिए टी-शर्ट को अंदर की ओर टक करें। अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए आप स्नीकर्स या एंकल बूट्स को पेयर कर सकती हैं।
जंपसूट के साथ ऐसे स्टाइल करें स्टेटमेंट बेल्ट
अगर आप जंपसूट या रोम्पर को पहन रही हैं तो ऐसे में मोनोक्रोम लुक को ब्रेक करने के लिए आप ब्राइट कलर बेल्ट को स्टाइल कर सकती हैं। इस आउटफिट के साथ पैटर्न बेल्ट भी काफी अच्छी लगती है। बस आप इसे अपने कमर एरिया पर पहनें, ताकि जंपसूट अधिक डिफाइन लुक दें। आप इस लुक में चंकी स्नीकर्स या कैज़ुअल सैंडल किसी को भी पहन सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें-Belt Style Tips: साड़ी के साथ पहनें कपड़े से बनी बेल्ट, देखें डिजाइन
ओवरसाइज़्ड ब्लेज़र के साथ ऐसे स्टाइल करें स्टेटमेंट बेल्ट
ओवरसाइज़्ड ब्लेज़र के साथ भी स्टेटमेंट बेल्ट पहनना अच्छा आइडिया हो सकता है। आप ओवरसाइज़्ड ब्लेज़र के साथ कैजुअल टॉप और शॉर्ट्स पहन सकती हैं। इसके साथ बिग बेल्ट पहनने से बचें। इसकी जगह चेन बेल्ट या पतली मेटैलिक बेल्ट ज्यादा अच्छी लगती है। हालांकि, अगर आप चाहें तो इस लुक में लेदर की वाइड बेल्ट को भी पहन सकती है। बस आप बेल्ट को ब्लेज़र के ऊपर ड्रेप करें या स्ट्रक्चर्ड लुक के लिए इसे अपनी कमर पर ऊपर पहनें। फुटवियर में स्नीकर्स या लोफ़र्स पहनना बेहतर रहेगा।
स्वेटर ड्रेस के साथ ऐसे स्टाइल करें स्टेटमेंट बेल्ट
अगर आप ओवरसाइज़्ड स्वेटर ड्रेस या नी-लेंथ ट्यूनिक को केजुअल्स में पहन रही हैं तो उसके साथ कंट्रास्टिंग रंग की चंकी बेल्ट को पहनकर स्टेटमेंट लुक क्रिएट किया जा सकता है। आप अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए इसे एंकल लेंथ बूट्स के साथ स्टाइल करें।
इसे जरूर पढ़ें-एथनिक आउटफिट के साथ स्टाइल करें ये लेटेस्ट डिजाइंस की बेल्ट
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों