Phulkari Dupatta Designs: सिंपल कुर्ता सेट के साथ कैरी करें फुलकारी दुपट्टे के ये 5 डिजाइंस

फुलकारी दुपट्टों में नई डिजाइन और वेराइटी तलाश रही हैं, तो एक बार आपको इस लेख में दिखाई गए डिजाइंस पर गौर फरमाना चाहिए। सिंपल से सिंपल कुर्ता सेट के साथ भी आप इन्‍हें पहनेंगी, तो लोग मुड़-मुड़ कर आपको देखेंगे। 
phulkari dupatta

आजकल महिलाओं को बहुत ज्‍यादा तड़भड़क वाले कुर्ता सेट नही पसंद आते। आजकल महिलाएं सिंपल और सोबर कुर्ता सेट ज्‍यादा पसंद करती हैं, मगर स्‍टाइल से कोई कॉम्‍प्रोमाइज नहीं करती हैं। इसके लिए वे दुपट्टे में वेराइटी तलाशती हैं। आजकल मार्केट में ऐसे दुपट्टे आने भी लगे हैं, जो एक सिंपल से कुर्ता सेट को महंगा सा डिजाइनर लुक दे सकते हैं। फिर चाहे आप कॉटन, नेट, सिल्‍क किसी में भी दुपट्टा खरीद लें। इसके साथ ही अब कढ़ाईदार दुपट्टे बहुत पसंद किए जा रहे हैं। जिसमें फुलकारी वर्क वाले दुपट्टों की डिमांड दिन पर दिन बढ़ती जा रही है। आपको फुलकारी दुपट्टों में ढेरों वेराइटी देखने को मिलेगी। बेस्‍ट बात तो यह है कि आप इसे सिंपल से सिंपल कुर्ता सेट के साथ पहन सकती हैं और ऑफिस, पार्टी या किसी छोटे-मोटे समारोह में जा सकती हैं। चलिए हम आपको इस दुपट्टे की कुछ डिजाइंस दिखाते हैं और इन्‍हें स्‍टाइल करने का तरीका भी बताते हैं।

Dupatta Designs

लाइट एम्‍ब्रॉयडरी फुलकारी दुपट्टा

बाजार में आपको लाइट फुलकारी एम्‍ब्रॉयडरी वाले दुपट्टों में अच्‍छी वेराइटी देखने को मिल जाएगी। इसमें आपको हैवी बॉर्डर के साथ पूरे दुपट्टे में फूलों का बारीक जाल देखने को मिल जाएगा। वहीं छोटे-छोट मोटिफ में कढुाई वाले दुपट्टे भी आपका मिल जाएंगे। इस तरह के दुपट्टे ऑफिस के लिए बहुत अच्‍छे हैं। आप इसे डेली यूज के लिए भी इस्‍तेमाल कर सकती हैं।

कीमत- बाजार में इस तरह के दुपट्टे आपको 250 रुपये से लेकर 500 रुपये तक में मिल जाएंगे।

इसे जरूर पढ़ें:Pom Pom Dupatta Designs: हर तरह के सूट संग जचेंगे ये पॉम-पॉम दुपट्टा लुक्स, यहां देखें डिजाइन्स

phulkari dupatta with kurta set

हैवी एम्‍ब्रॉयडरी फुलकारी दुपट्टा

हैवी एम्‍ब्रॉयडरी फुलकारी दुपट्टे में आपको एक नहीं कई सारी डिजाइंस मिल जाएंगी। इसमें थोड़ी मोटी एम्‍ब्रॉयडरी मिलेगी। फूलों की कढ़ाई के साथ-साथ इसमें आपको हैवी जालवर्क भी देखने को मिलेगा। इस तरह के दुपट्टे में आपकों हैवी और लाइटवेट फैब्रिक मिल जाएगा। आप जितना हैवी दुपट्टा लेंगी उसमें उतनी ही भारी कढ़ाई मिल जाएगी।

कीमत- 1500 रुपये से लेकर 3000 रुपये तक में आपको हैवी फुलकारी एम्‍ब्रॉयडरी वाले दुपट्टे देखने को मिल जाएंगे।

punjabi phulkari dupatte

मल्‍टी कलर फुलकारी दुपट्टा

मल्‍टी कलर फुलकारी दुपट्टों को आप किसी भी रंग, फैब्रिक और डिजाइन वाले कुर्तों के साथ पहन सकती हैं। इसमें आपको बहुत सारे अलग-अलग पैटर्न के दुपट्टे मिल जाएंगे। वहीं कुछ में आपको मल्‍टी कलर के साथ-साथ कुछ प्रिंटेड दुपट्टे भी मिल जाएंगे जिन पर हैवी या लाइट फुलकारी वर्क किया गया होगा। इतना ही नहीं आपको एम्‍ब्रॉयडी में धागों के साथ रंग-बिरंगे स्‍टोंस और पर्ल भी कढ़े मिल जाएंगे।

कीमत- ऐसे दुपट्टे आपको 1000 रुपये से लेकर 1200 रुपये तक में मिल जाएंगे।

इसे जरूर पढ़ें:Dupatta Draping: प्लाजो पर दुपट्टा ड्रेप करने के ये स्टाइल देंगे सेलिब्रिटी लुक, सब करेंगे आपको कॉपी

phulkari dupatta designs

मिरर वर्क फुलकारी दुपट्टा

अगर आपको किसी शादी या पार्टी में सिंपल कुर्ता सेट के साथ हैवी दुपट्टे की तलाश है, तो आप मिरर वर्क वाले फुलकारी दुपट्टे कैरी कर सकती हैं। बाजार में आपको इस तरह के दुपट्टे लाइट और हैवी दोनों तरह की एम्‍ब्रॉयडरी वाले दुपट्टे मिल जाएंगे। मिरर वर्क के साथ आपको इसमें कढ़ाई के पैटर्न में भी फर्क नजर आएगा। आप इस तरह के दुपट्टे को डे या नाइट किसी भी समय पार्टी या अन्‍य आकेजन में पहन सकती हैं।

कीमत- 500 रुपये से लेकर 1000 रुपये तक में आपको मिरर वर्क वाले फुलकारी दुपट्टे मिल जाएंगे।

types of phulkari dupatta

कांथा वर्क फुलकारी दुपट्टा

कांथा वर्क में लंबी और रनिंग स्टिच में एम्‍ब्रॉयडरी होती है। इस एम्‍ब्रॉयडरी में आपको एब्‍सट्रैक्‍ट एम्‍ब्रॉयडरी वाले फुलकारी दुपट्टे मिलेंगे। यह हैवी होंगे और पार्टी वियर लुक के साथ आपके मन को मोह लेंगे। इन्‍में अधिकतर आपको मल्‍टी शेड मिलेगा। इसलिए आप इन दुपट्टों को किसी भी रंग के कुर्ता सेट के साथ कैरी कर सकती हैं।

कीमत- 1500 रुपये से लेकर 5000 रुपये तक में आपको असली फुलकारी कांथा वर्क वाले दुपट्टे बाजार में मिल जाएंगे।

फैशन से जुड़े और भी आर्टिकल पढ़नें के लिए आप यहां क्लिक करें। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP