बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के रोज ही नए -नए लुक्स देखकर हर महिला का मन उनके जैसे ड्रेसिंग सेंस को अपनाने का करता है, मगर हर कोई सेलिब्रिटी जैसा दिखे जरूरी तो नहीं है। वैसे जरूरत भी क्या है, जब आप खुद ही अपना एक स्टाइल क्रिएट करके सेलिब्रिटीज को भी मात दे सकती हों। खासतौर पर आउटफिट्स के साथ थोड़ा बहुत प्रयोग करके आप भी बेहतरीन लुक पा सकती हैं। हम आपको हमेशा ही अपने लेखों में नए-नए ट्रेंड्स के बारे में बताते रहते हैं, मगर वॉर्डररोब में रखी कुछ चीजों का फैशन कभी पुराना नहीं होता है। दुपट्टा भी उन्हीं में से एक है। पहले दुपट्टे को लहंगे औरी सलवार कमीज के साथ कैरी किया जाता था, मगर बदलते फैशन के दौर में इसके प्रयोग में भी बहुत सारे बदलाव देखे गए हैं। अब आप इसका प्रयोग करके बहुत अच्छा इंडोवेस्टर्न लुक पा सकती हैं। आपने सोशल मीडिया पर बहुत सारे सेलिब्रिटीज को क्रॉप टॉप या डिजाइनर ब्लाउज के साथ प्लाजो को टीमअप किए हुए देखा होगा। इसे और भी बेहतरीन अंदाज देने के लिए आप दुपट्टे को भी स्टाइलिश तरीके से ड्रेप कर सकती हैं। आज हम आपको कुछ दुपट्टा ड्रेपिंग स्टाइल बताएंगे, जो आपको परफेक्ट सेलिब्रिटी जैसा लुक दे सकते हैं।
सीधा पल्लू दुपट्टा ड्रेपिंग
अगर आप क्लासिक और एलीगेंट लुक चाहती हैं, तो सीधा पल्लू स्टाइल दुपट्टे को ड्रेप करना एक बेहतरीन ऑप्शन है। इस स्टाइल में दुपट्टे को एक कंधे पर रखते हुए इसे आगे की तरफ लंबाई में गिराया जाता है। इसके लिए सबसे पहले अपने दुपट्टे में प्लीट बना लें। इसे किसी एक कंधे पर रखें और बाकी का हिस्सा आगे की ओर लटकने दें। यदि आप इसे और अधिक स्टाइलिश बनाना चाहती हैं, तो इसे एक सुंदर कमर बेल्ट के साथ सिक्योर कर सकती हैं। किसी पारंपरिक फंक्शन या फेस्टिवल में दुपट्टा ड्रेपिंग का यह अंदाज बहुत अच्छा लगता है। इससे आपको सिंपल और ग्रेसफुल लुक मिल सकता है।
उल्टा पल्लू दुपट्टा ड्रेपिंग
यदि आप रॉयल और ट्रेडिशनल लुक चाहती हैं, तो दुपट्टे को उल्टा पल्लू स्टाइल में ड्रेप करना एक बेहतरीन चॉइस है। यह खासतौर पर तब अच्छा लगता है जब आपका दुपट्टा भारी एम्ब्रॉयडरी वाला हो। इस तरह से दुपट्टे को ड्रेप करने पर उसे कैरी करना भी बहुत आसान हो जाता है। इस ड्रेपिंग स्टाइल के लिए दुपट्टे को अपने बैक साइड से लें और उसे एक कंधे पर रखें। पल्लू को थोड़ा आगे की तरफ लाएं, जिससे यह साड़ी के पल्लू की तरह दिखे। आप थोड़ा डिफरेंट लुक चाहती हैं, तो इसे एक खूबसूरत ब्रोच या पिन से फिक्स कर सकती हैं। इस तरह की दुपट्टा ड्रेपिंग आप किसी शादी या बड़े फंक्शन में कर सकती हैं।
रैप इन हैंड स्टाइल दुपट्टा ड्रेपिंग
अगर आप एक मॉडर्न और कैजुअल टच चाहती हैं, तो यह स्टाइल ट्राई कर सकती हैं। इसमें दुपट्टे को एक बाजू से लपेटा जाता है, जिससे यह बेहद एलिगेंट और शाही दिखता है। खासतौर पर अगर आपका दुपट्टा लाइटवेट है और आपको अपने आउटफिट को अच्छी तरह से फ्लॉन्ट करना है, तो यह इस तरह से दुपट्टा ड्रेपिंग एक बहुत अच्छा विकल्प हो सकता है। इस तरह से ड्रेपिंग करने के लिए दुपट्टे को अपने एक कंधे पर रखें और इसे अपनी कलाई के चारों ओर लपेट लें। इसे पीछे काउल स्टाइल में रखें ताकि यह लहराता हुआ दिखे। यह स्टाइल शिफॉन या जॉर्जेट दुपट्टे के साथ बेहतरीन लगता है।
केप स्टाइल दुपट्टा ड्रेपिंग
यदि आप कुछ हटकर और फ्यूजन लुक चाहती हैं, तो केप स्टाइल दुपट्टा परफेक्ट रहेगा। इसमें दुपट्टे को इस तरह पहना जाता है कि यह केप की तरह दिखे। दुपट्टे को दोनों कंधों पर इस तरह से डालें कि यह जैकेट की तरह दिखे। इसे आगे से खुला छोड़ सकते हैं या पिन-अप करके सिक्योर कर सकते हैं। हेवी एम्ब्रॉयडरी वाले दुपट्टे के साथ यह स्टाइल बहुत ही रॉयल लुक देता है।
रैप अराउंड नेक दुपट्टा ड्रेपिंग
अगर आपको एक चिक और ट्रेंडी लुक चाहिए, तो आप गलें में दुपट्टे को लपेट सकती हैं। यह स्टाइल ट्राई कर सकती हैं। इसमें दुपट्टे को नेक के चारों ओर इस तरह से लपेटा जाता है कि यह स्कार्फ जैसा दिखता है। इसके लिए दुपट्टे को पहले अपने गले के चारों ओर लपेटें। इसे आगे से लूज़ छोड़ सकते हैं या स्टाइलिश पिन के साथ सिक्योर कर सकते हैं। यह स्टाइल प्लेन और प्रिंटेड दोनों तरह के दुपट्टों के साथ अच्छा लगता है। कैजुअल आउटिंग या छोटे फंक्शन्स के लिए आप इस तरह की दुपट्टा ड्रेपिंग कर सकती हैं।
प्लाजो के साथ दुपट्टे को स्टाइलिश तरीके से कैसे ड्रेप किया जा सकता है, यह हमने आपको बता दिया है। अगली बार किसी भी इवेंट में जाएं तो अपने दुपट्टे को एक नए अंदाज में कैरी करें। इन सेलिब्रिटी-इंस्पायर्ड दुपट्टा ड्रेपिंग स्टाइल्स को अपनाकर आप भी एक फैशन आइकन बन सकती हैं।
आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों