herzindagi
Stylish Dupatta Styles,

Pom Pom Dupatta Designs: हर तरह के सूट संग जचेंगे ये पॉम-पॉम दुपट्टा लुक्स, यहां देखें डिजाइन्स

Latest Pom Pom Dupatta Designs: अगर आपको भी अपना सूट लुक अट्रैक्टिव बनाना है तो आप नीचे दिखाए जा रहे है पॉम-पॉम लेस वाले इन दुपट्टों को स्टाइल कर सकती हैं। यह दुपट्टे काफी खूबसूरत लगते हैं।
Editorial
Updated:- 2025-05-04, 13:30 IST

लड़कियों के वार्डरोब में आपको आपको हर तरह के कपड़ों का कलेक्शन देखने को मिल जाएगा। सूट-साड़ी की विभिन्न वैरायटी के अलावा आपको दुपट्टों का भी शानदार कलेक्शन मिलेगा। ऐसे में गर्ल्स का हर लुक परफेक्ट लगता है। महिलाएं अपने इंडियन लुक को बड़े ही लहजे के साथ कैरी करती हैं। ऐसे में उनका लुक एकदम परफेक्ट नजर आता है। इंडियन लुक की एक खास बात होती है कि आप उसको कई तरीके से पेयर कर सकती हैं, लेकिन आपको एथनिक ऑउटफिट को स्टाइल करने का तरीका आना बेहद जरूरी होता है। तब आपका लुक अट्रैक्टिव नजर आता है।

अगर आप साड़ी कैरी कर रही हैं तो आपका ब्लाउज स्टाइलिश होना बेहद जरूरी होता है। ठीक उसी तरह सूट के संग दुपट्टा जब तक सुंदर नहीं पहना जाए तो लुक परफेक्ट नहीं नजर आता है। आजकल सूट के संग कंट्रास्ट दुपट्टे का काफी फैशन में हैं। यदि आपके पास कोई टू पीस सूट है और उसके संग वहीं बोरिंग और पुराने डिजाइन वाले दुपट्टे पहन रही हैं तो उसको भूल जाइए। आज हम आपको इस लेख में पॉम पॉम दुपट्टा डिजाइन दिखाने जा रहे हैं। जिनको आप अपने किसी भी तरह के सलवार-सूट के संग पेयर करके अपना लुक ग्रेसफुल बना सकती हैं। 

पॉम पॉम दुपट्टा डिजाइन्स (Pom Pom Dupatta Designs)

आइए देखें पॉम पॉम दुपट्टों के लेटेस्ट डिजाइन। जिनको आप भी अपने सूट के संग स्टाइल करके अपना लुक ब्यूटीफुल बना सकती हैं। 

बंधेज प्रिंट पॉम पॉम दुपट्टा

यदि आपके पास कोई व्हाइट सूट है तो आप उसके संग रेड कलर का बंधेज प्रिंट दुपट्टा पेयर कर सकती हैं। इस दुपट्टे के बॉर्डर पर रेड और व्हाइट कॉम्बिनेशन की पॉम पॉम लेस लगी हुई है। ऐसे में दुपट्टे का लुक और भी ज्यादा अट्रैक्टिव हो गया है। ऐसे दुपट्टे आपको एकदम ट्रेडिशनल टच देते हैं। इनको आप ऑफिस से लेकर किसी छोटे फंक्शन और पूजा-पाठ के मौके पर स्टाइल कर सकती हैं। यह आपको ऑनलाइन 300 से 400 रुपये में मिल जाएगा।

chundri print dupatta

थ्रेड वर्क खादी कॉटन पॉम पॉम दुपट्टा

अगर आपको गर्मियों में किसी भी कलर के कॉटन सूट के संग दुपट्टा नहीं मिल रहा है तो इस तरह का खादी कॉटन दुपट्टा बेस्ट ऑप्शन है। इस दुपट्टे पर मल्टीकलर थ्रेड वर्क किया गया है। साथ में मिरर वर्क का भी काम नजर आ रहा है। इस दुपट्टे के बॉर्डर पर मल्टीकलर पॉम पॉम थोड़ी-थोड़ी दूरी पर लगे हुए हैं। इस तरह का दुपट्टा आप ऑनलाइन 400 से 600 रुपये की कीमत में खरीद सकती हैं।

ये भी पढ़ें: नेकलाइन के हिसाब से करें दुपट्टा स्टाइल, मिलेगा परफेक्ट लुक

fulkari dupatta

नेट वाला पॉम पॉम दुपट्टा

यंग गर्ल्स को इस तरह के नेट वाले दुपट्टे काफी पसंद आते हैं। यह सूट के संग काफी स्टाइलिश लुक देते हैं। बस आपको इन्हें कैरी करने का तरीका आना चाहिए। फोटो में आप देख सकते हैं लड़की ने व्हाइट कलर के चिकनकारी सूट के संग ब्लैक कलर का चिकनकारी दुपट्टा बेल्ट से टक करके पेयर किया हुआ है। ऐसे में लुक काफी स्मार्ट लग रहा है। आप भी इससे आइडिया लेकर कॉपी कर सकती हैं। इस दुपट्टे में ब्लैक कलर के कॉर्नर पर छोटे-छोटे ब्लैक कलर के पॉम पॉम की लेस लगी हुई है। ऐसा दुपट्टा आपको ऑनलाइन 300 से 500 रुपये में मिल जाएगा।

ये भी पढ़ें: Digital print Dupatta Designs: सूट लुक को अट्रैक्टिव बनाने के लिए साथ में पहनें डिजिटल प्रिंट दुपट्टा, देखें डिजाइंस

net dupatta

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: myntra/ajio

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।