नेट फैब्रिक बाकी सारे फैब्रिक्स से काफी अलग होता है और इस तरह के फैब्रिक से आप कुछ भी स्टिच करा सकती हैं। नेट फैब्रिक काफी समय से फैशन में है और अब तो इसमें बहुत सारे प्रयोग भी किए जाने लगे हैं। इस बार फैशन के सबसे बड़े मंच कांस 2024 में भी नेट का जलवा देखने को मिला था। साड़ी हो या सलवार सूट, लहंगा हो या शरारा, आपको हर आउटफिट में नेट देखने को मिल जाएगा। नेट के दुपट्टे भी बहुत सुंदर नजर आते हैं और इन दुपट्टों को आप किसी भी अवसर पर किसी भी एथनिक लुक वाले आउटफिट्स के साथ पहन सकती हैं। आपको बाजार में नेट के दुपट्टों में बहुत सारे विकल्प देखने को मिल जाएंगे। आज हम आपको इस आर्टिकल में नेट के दुपट्टों के कुछ डिजाइंस दिखाएंगे, जिन्हें आप भी किसी डिजाइनर से रीक्रिएट करा सकती हैं।
आपको बाजार में सॉफ्ट नेट फैब्रिक में कई डिजाइनर दुपट्टे मिल जाएंगे। इनमें वॉल्यूम कम होता है और यह आमतौर पर थोड़े सस्ते आते हैं। ऐसे दुपट्टों में आप हैवी गोटे का बॉर्डर बना सकती हैं। इससे यह दिखने में बहुत ही सुंदर लगते हैं और इसे हैवी अनारकली सूट या फिर लहंगे के साथ भी कैरी कर सकती हैं। आप दुपट्टे में जो भी वर्क कराएं, वह आपके आउटफिट पर किए गए काम से मिलता हुआ होना चाहिए या फिर उसे कॉम्प्लीमेंट करे।
इसे जरूर पढ़ें- Dupatta Shopping: नोएडा के इस मार्केट से करें दुपट्टे की शॉपिंग, जानिए कैसे पहुंचे
वेल्वेट के साथ नेट फैब्रिक का कॉम्बिनेशन बहुत ही अच्छा नजर आता है। आपको बाजार में इस तरह के दुपट्टे खूब देखने को मिल जाएंगे। इस तरह के दुपट्टों को आप सिंपल वेल्वेट सूट या फिर लहंगे के साथ कैरी कर सकती हैं। आप इस तरह के दुपट्टे किसी अच्छे टेलर को देकर अपने लिए रीक्रिएट करा सकती हैं। आपको इस तरह के दुपट्टों पर यदि लहंगे या सूट से पर किए गए वर्क से मैच करता हुआ कोई काम करना है, तो वह भी आप करा सकती हैं। यह दुपट्टे दिखने में हैवी होते हैं और बहुत ही रॉयल लुक देते हैं।
कटवर्क पैटर्न आजकल काफी ट्रेंड में और आपको कई फैब्रिक्स में यह दिख जाएगा। नेट के डिजाइनर दुपट्टों में भी आपको कटवर्क देखने को मिलेगा। कटवर्क में भी आपको बहुत सारे पैटर्न देखने को मिलेंगे। ऊपर जो तस्वीर दी गई है आप उसे देख सकती हैं, कटवर्क को हाइलाइट करने के लिए लहंगे से मैच करता हुआ काम किया गया है। इस तरह का काम आप भी दुपट्टे पर करा सकती हैं, इससे उसका लुक हैवी नजर आएगा।
इसे जरूर पढ़ें- Banarasi Dupatta Designs:सिंपल कुर्ती को खास बनाएंंगे ये बनारसी दुपट्टे, देखें तस्वीरें
नेट के दुपट्टे आम तौर पर आपको सिंपल और प्लेन नजर आएंगे, मगर अब बाजार में आपको प्रिंटेड नेट के दुपट्टे मिल जाएंगे। इस तरह के दुपट्टे कैजुअल या ऑफिस गोइंग लुक के लिए बहुत अच्छे होते हैं। आप अगर सिंपल और प्लेन फैब्रिक से सलवार सूट तैयार करवा रही हैं, तो उसके साथ ऐसे दुपट्टों को क्लब कर सकती हैं। इस तरह के दुपट्टों में आपको महीन और बोल्ड दोनों तरह के प्रिंट मिल जाएंगे।
नेट के दुपट्टों में आपको तरह-तरह की खूबसूरत एम्ब्रॉयडरी भी देखने को मिल जाएगी। आप अपने आउटफिट्स पर हुए वर्क को ध्यान में रखकर इसका चुनाव करें। इसके अलावा आप खुद भी अपनी पसंद के अनुसार दुपट्टे पर एंब्रॉयडरी करा सकती हैं। एंब्रॉयडरी के साथ ही आप इसमें कटदाना वर्क, सीक्वेंस वर्क या मिरर वर्क भी करा सकती हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें। दुपट्टों के डिजाइन से जुड़ें और भी आर्टिकल भी आप हमारी साइट में पढ़ सकती हैं।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।