Net Dupatta Designs:नेट के दुपट्टे के नए डिजाइंस देखें और उसे स्टाइल करने के टिप्‍स जानें

सलवार सटू या लहंगे के साथ नेट के दुपट्टे कैरी करना चाहती हैं, तो इस आर्टिकल में नई डिजाइंस देख लें और उन्‍हें स्टाइल करने का तरीका भी जान लें। 

net dupatta designs pic

नेट फैब्रिक बाकी सारे फैब्रिक्‍स से काफी अलग होता है और इस तरह के फैब्रिक से आप कुछ भी स्टिच करा सकती हैं। नेट फैब्रिक काफी समय से फैशन में है और अब तो इसमें बहुत सारे प्रयोग भी किए जाने लगे हैं। इस बार फैशन के सबसे बड़े मंच कांस 2024 में भी नेट का जलवा देखने को मिला था। साड़ी हो या सलवार सूट, लहंगा हो या शरारा, आपको हर आउटफिट में नेट देखने को मिल जाएगा। नेट के दुपट्टे भी बहुत सुंदर नजर आते हैं और इन दुपट्टों को आप किसी भी अवसर पर किसी भी एथनिक लुक वाले आउटफिट्स के साथ पहन सकती हैं। आपको बाजार में नेट के दुपट्टों में बहुत सारे विकल्प देखने को मिल जाएंगे। आज हम आपको इस आर्टिकल में नेट के दुपट्टों के कुछ डिजाइंस दिखाएंगे, जिन्हें आप भी किसी डिजाइनर से रीक्रिएट करा सकती हैं।

how to carry net dupatta

सॉफ्ट नेट दुपट्टा डिजाइन

आपको बाजार में सॉफ्ट नेट फैब्रिक में कई डिजाइनर दुपट्टे मिल जाएंगे। इनमें वॉल्यूम कम होता है और यह आमतौर पर थोड़े सस्ते आते हैं। ऐसे दुपट्टों में आप हैवी गोटे का बॉर्डर बना सकती हैं। इससे यह दिखने में बहुत ही सुंदर लगते हैं और इसे हैवी अनारकली सूट या फिर लहंगे के साथ भी कैरी कर सकती हैं। आप दुपट्टे में जो भी वर्क कराएं, वह आपके आउटफिट पर किए गए काम से मिलता हुआ होना चाहिए या फिर उसे कॉम्प्लीमेंट करे।

net dupatta styling tips

वेल्‍वेट नेट दुपट्टा डिजाइंस

वेल्‍वेट के साथ नेट फैब्रिक का कॉम्बिनेशन बहुत ही अच्‍छा नजर आता है। आपको बाजार में इस तरह के दुपट्टे खूब देखने को मिल जाएंगे। इस तरह के दुपट्टों को आप सिंपल वेल्‍वेट सूट या फिर लहंगे के साथ कैरी कर सकती हैं। आप इस तरह के दुपट्टे किसी अच्छे टेलर को देकर अपने लिए रीक्रिएट करा सकती हैं। आपको इस तरह के दुपट्टों पर यदि लहंगे या सूट से पर किए गए वर्क से मैच करता हुआ कोई काम करना है, तो वह भी आप करा सकती हैं। यह दुपट्टे दिखने में हैवी होते हैं और बहुत ही रॉयल लुक देते हैं।

net dupatta pictures

कटवर्क नेट दुपट्टा डिजाइंस

कटवर्क पैटर्न आजकल काफी ट्रेंड में और आपको कई फैब्रिक्‍स में यह दिख जाएगा। नेट के डिजाइनर दुपट्टों में भी आपको कटवर्क देखने को मिलेगा। कटवर्क में भी आपको बहुत सारे पैटर्न देखने को मिलेंगे। ऊपर जो तस्वीर दी गई है आप उसे देख सकती हैं, कटवर्क को हाइलाइट करने के लिए लहंगे से मैच करता हुआ काम किया गया है। इस तरह का काम आप भी दुपट्टे पर करा सकती हैं, इससे उसका लुक हैवी नजर आएगा।

इसे जरूर पढ़ें- Banarasi Dupatta Designs:सिंपल कुर्ती को खास बनाएंंगे ये बनारसी दुपट्टे, देखें तस्‍वीरें

designer net dupatta

प्रिंटेड नेट दुपट्टा डिजाइंस

नेट के दुपट्टे आम तौर पर आपको सिंपल और प्लेन नजर आएंगे, मगर अब बाजार में आपको प्रिंटेड नेट के दुपट्टे मिल जाएंगे। इस तरह के दुपट्टे कैजुअल या ऑफिस गोइंग लुक के लिए बहुत अच्छे होते हैं। आप अगर सिंपल और प्लेन फैब्रिक से सलवार सूट तैयार करवा रही हैं, तो उसके साथ ऐसे दुपट्टों को क्‍लब कर सकती हैं। इस तरह के दुपट्टों में आपको महीन और बोल्‍ड दोनों तरह के प्रिंट मिल जाएंगे।

net dupatta

एंब्रॉयडरी वाले नेट के दुपट्टे

नेट के दुपट्टों में आपको तरह-तरह की खूबसूरत एम्ब्रॉयडरी भी देखने को मिल जाएगी। आप अपने आउटफिट्स पर हुए वर्क को ध्‍यान में रखकर इसका चुनाव करें। इसके अलावा आप खुद भी अपनी पसंद के अनुसार दुपट्टे पर एंब्रॉयडरी करा सकती हैं। एंब्रॉयडरी के साथ ही आप इसमें कटदाना वर्क, सीक्वेंस वर्क या मिरर वर्क भी करा सकती हैं।अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें। दुपट्टों के डिजाइन से जुड़ें और भी आर्टिकल भी आप हमारी साइट में पढ़ सकती हैं।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP