herzindagi
noida market best for dupatta shopping

Dupatta Shopping: नोएडा के इस मार्केट से करें दुपट्टे की शॉपिंग, जानिए कैसे पहुंचे

कपड़ों की शॉपिंग तो आपने कई बार की होगी। इस बार दुपट्टा की शॉपिंग करें। नोएडा में इसकी फेमस मार्केट है। जहां से आप इसकी खरीदारी कर सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2024-04-06, 18:15 IST

शॉपिंग करना हम सभी को पसंद होता है। इसके लिए हमें किसी खास इवेंट या फेस्टिवल की जरूरत नहीं होती है। हम बिना किसी खास दिन के भी शॉपिंग कर लेते हैं। गर्मी का सीजन शुरू हो गया है। ऐसे में कई सारे लोग इस सीजन के हिसाब से शॉपिंग करने लगे हैं। लेकिन इस बार आप कपड़ों की जगह दुपट्टों को खरीदें। गर्मी में यह काफी काम आते हैं। सूट के साथ पहनने के लिए भी अच्छे होते हैं। साथ ही आप इससे मुंह भी ढक सकती हैं। इसके लिए आप नोएडा की इंदिरा मार्केट को एक्सप्लोर करें। यहां पर अच्छे डिजाइन के दुपट्टे मिलते हैं। चलिए आपको बताते हैं इस मार्केट से जुड़ी जानकारी।

इंदिरा मार्केट से करें दुपट्टे की शॉपिंग

Dupatta looks

नोएडा की पुरानी मार्केट में से एक है इंदिरा मार्केट यहां पर फैब्रिक की कई सारी दुकाने हैं। जहां से आप दुपट्टे की शॉपिंग कर सकती हैं। यहां पर आपको कॉटन, सिल्क, प्रिंटेड, प्लेन और नेट के दुपट्टे मिल जाएंगे। आप चाहें तो इस मार्केट से जाकर अपने सूट के मैचिंग दुपट्टे को खरीद सकती हैं। यहां पर दुपट्टे 50 रुपये मीटर से शुरू होते हैं और 200 रुपये तक जाते हैं। 

प्लेन दुपट्टे की शॉपिंग

अगर आपको प्लेन दुपट्टा पसंद है। लेकिन जैसा कलर आपको चाहिए। वैसा कलर आपको नहीं मिल रहा है, तो इसके लिए आप वहां से फैब्रिक लेकर दुपट्टे के मीटर का कटवाकर इसे डाई भी करा सकती हैं। यहां पर 150 रुपये में कपड़ों पर डाई की जाती है। जिससे आपको दुपट्टे में वो कलर मिल जाता है जैसा आपको चाहिए होता है।

इसे भी पढ़ें: शॉपिंग के लिए बेस्ट हैं नोएडा के ये बाजार, कम बजट में कर सकते हैं अच्छी खरीदारी

हैवी दुपट्टे की करें शॉपिंग

Dupatta shopping ideas

अगर आप अपनी शादी के लहंगे के साथ पहनने के लिए दुपट्टा सर्च कर रही हैं और दिल्ली नहीं जाना चाहती तो इसकी शॉपिंग आप नोएडा की इंदिरा मार्केट से कर सकती हैं। यहां पर कई सारी दुकानें हैं जहां पर ऐसे दुपट्टे भी मिल जाते हैं। साथ ही आप दुपट्टों की लेस और लटकन भी ले सकती हैं।

इस तरह पहुंचे मार्केट

Dupatta style ideas

इंदिरा मार्केट सेक्टर-27 में पड़ती है। ऐसे में अगर आप दिल्ली की तरफ से ट्रेवल कर रही हैं तो इसके लिए आपको नोएडा सेक्टर 18 के मेट्रो स्टेशन पर उतरना है। फिर यहां से मार्केट के अंदर से होते हुए इंदिरा मार्केट पहुंचना है। आप चाहें तो यहां पर पहुंचने के लिए 10 रुपये में ई रिक्शा लेकर भी पहुंच सकती हैं जो आपको मार्केट के बाहर उतारेगा। वहां से आप पैदल मार्केट जा सकती हैं। यह मार्केट सुबह 11 बजे खुलती है और रात को 11 बजे बंद होती है। सोमवार को यह पूरा बाजार बंद रहता है।

इसे भी पढ़ें: जूतों की बेस्ट कलेक्शन के लिए नोएडा की इन मार्केट को करें एक्सप्लोर

इन बातों का रखें ध्यान

  • जब भी आप बाजार से शॉपिंग करने जाएं तो कम पैसों को साथ में कैरी करें।
  • जिस चीज की शॉपिंग करनी है पहले इसकी खरीदारी करें।
  • मार्केट में सही समय पर पहुंचे ताकि आप अच्छे से शॉपिंग कर पाएं।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

 

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit-Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।