Styling Mistakes: प्लेन कुर्ती के साथ मल्टीकलर दुपट्टा स्टाइल करते समय न करें ये गलतियां

प्लेन कुर्ती के साथ ज्यादातर मल्टीकलर दुपट्टा खूब जचता है। लेकिन अगर इसे स्टाइल करते वक्त आप कुछ गलतियां करेंगी, तो आपका पूरा लुक खराब हो सकता है।

 
multicolour dupatta with plain kurta

प्लेन कुर्ती को आप प्लाजो, पैंट्स, पजामी या फिर जींस के साथ पहन सकती हैं। आमतौर पर जब लड़कियां प्लेन कुर्ती को जींस के साथ पहनती हैं तो यह काफी कैजुअल लुक देता है। वहीं अगर आप इसे प्लाजो, पैंट्स या पजामी के साथ पहनती हैं, तो ये आपको एथनिक लुक दे सकता है। इस लुक को आप मल्टीकलर दुपट्टे के साथ पूरा कर सकती हैं। प्लेन कुर्ती के साथ मल्टीकलर दुपट्टा बहुत खूबसूरत लगता है। खासकर, अगर आपका कुर्ता काले या सफेद रंग का है, तो इस पर मल्टीकलर दुपट्टा खूब जचेगा। हालांकि इसे स्टाइल करते वक्त अगर आप कुछ गलतियां करेंगी, तो आपका पूरा लुक खराब हो सकता है। आइए आपको बताते हैं कि मल्टीकलर दुपट्टे को प्लेन कुर्ती के साथ स्टाइल करते वक्त आपको किन गलतियों को करने से बचना चाहिए।

सिल्वर इयररिंग्स को करें पेयर

accessories with multicolour dupatta

अगर आप प्लेन कुर्ती के साथ मल्टीकलर दुपट्टा पहन रही हैं, तो इयररिंग्स सिल्वर लें। ज्यादातर लड़कियां मल्टीकलर दुपट्टे को स्टाइल करते वक्त इयररिंग्स भी मल्टीकलर पहन लेती हैं, जिससे पूरा लुक खराब हो जाता है। खासकर, अगर आप हैवी वर्क वाले मल्टीकलर दुपट्टे को पहन रही हैं, तो सिल्वर या फिर सिंगल कलर वाले इयररिंग्स के साथ इसे पेयर करें।

नेकपीस को ऐसे करें कैरी

मल्टीकलर दुपट्टे के साथ हैवी नेकपीस की जगह हल्की सिल्वर चेन के साथ स्टाइल करें। हैवी वर्क वाले मल्टीकलर दुपट्टे के साथ अगर आप गले में भी कुछ हैवी पहन रही हैं, तो आपका लुक खराब हो सकता है। मल्टीकलर दुपट्टे में प्रिंटेंड, बांधनी, सिल्क वाले कई ऑप्शन्स आपको मिल जाएंगे। इसे आप सिंगल चेन या मल्टीलेयर वाली सिल्वर चेन के साथ स्टाइल कर सकती हैं।

यह भी पढ़ें- आपके लुक को और खूबसूरत बनाती हैं पर्ल एक्सेसरीज, ऐसे करें स्टाइल

कुर्ते को इस तरह सिलवाएं

stiching tips for plain kurti

मल्टीकलर दुपट्टे, प्लेन कुर्ते के साथ अच्छे लगते हैं लेकिन कुर्ते को सिलवाते वक्त आपको कुछ बातों का ख्याल रखना चाहिए। पफी स्लीव्स, मल्टीकलर दुपट्टे के साथ अच्छी नहीं लगती हैं। वहीं अगर आप स्लीवलेस कुर्ता सिलवाएंगी तो इसके साथ मल्टीकलर दुपट्टा काफी अच्छा लगेगा। अगर आपकी बाजू हैवी (हैवी बाजू के लिए ब्लाउज) हैं तो आप कुर्ते को फुल स्लीव्स के साथ भी सिलवा सकती हैं।

बालों का ऐसे करें स्टाइल

मल्टीकलर दुपट्टे और प्लेन कुर्ते के साथ आप मेसी बन बना सकती हैं। इसके साथ हाई पोनी अच्छी नहीं लगेगी। आप मेसी बन को स्टाइल करें। इससे बालों को वॉल्यूम मिलेगा और लुक अच्छा आएगा। वहीं, अगर आप पोनी बनाएंगी तो ये आपके लुक को अच्छे से कॉम्पलिमेंट नहीं करेगा।

यह भी पढ़ें- खूबसूरत दिखने के लिए ट्राई करें ये ब्लाउज डिजाइन

अगर आप स्टाइल से जुड़े ऐसे ही और टिप्स चाहती हैं तो हमें कमेंट्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आप तक सही जानकारी पहुंचाने की कोशिश करेंगे।

अगर आपको ये जानकारी पसंद आई हो तो इस आर्टिकल को शेयर करना बिल्कुल ना भूलें। साथ ही कमेंट्स के जरिए अपनी राय हमे ज़रूर बताएं। ऐसे ही और आर्टिकल्स पढ़ने के लिए हरजिदंगी से जुड़े रहें।

Image Credit- Myntra

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP