वेडिंग फंक्शन के लिए ट्राई करें ये मेसी लुक हेयर स्टाइल्स

अपने लुक को आकर्षक बनाने के लिए आपको अपने चेहरे के शेप के हिसाब से ही हेयर स्टाइल को चुनना चाहिए ताकि आप खूबसूरत नजर आए।

messy hair styles in hindi

अपने लुक को अप-टू-डेट बनाना हर कोई चाहता है और इसके लिए आए दिन हम और आप नए से नए फैशन ट्रेंड्स को फॉलो भी करते हैं। वहीं स्टाइलिश दिखने के लिए ऑउटफिट, मेकअप और ज्वेलरी के चुनाव के बाद बारी आती है परफेक्ट हेयर स्टाइल चुनने की। बता दें कि सही हेयर स्टाइल चुनने के लिए आपको अपने चेहरे के फीचर्स और ऑउटफिट डिजाइन को ध्यान में रखना जरूरी होता है।

वहीं आजकल मेसी लुक को काफी पसंद किया जा रहा है। देखने में ये बेहद स्टाइलिश और मॉडर्न लुक देने में मदद करता है। तो आइये देखते हैं कुछ ऐसे मेसी हेयर स्टाइल जिन्हें आप इस वेडिंग सीजन के लिए कर सकती हैं ट्राई और दिख सकती हैं लाजवाब।

मेसी ब्रैड हेयर स्टाइल

messy braid hair style

इस तरह का हेयर स्टाइल आप हल्दी फंक्शन के लिए ट्राई कर सकती हैं। बात अगर ऑउटफिट की करें तो आप ऐसा हेयर स्टाइल गाउन या लहंगे के साथ चुन सकती हैं। वहीं अगर आप यूनीक दिखना चाहती हैं तो साइड ब्रैड हेयर स्टाइल भी चुन सकती हैं।(स्लीक हेयर स्टाइल के नए लुक्स)

HZ Tip : इस तरह का हेयर स्टाइल आप ऑफ शोल्डर नेकलाइन के साथ ही कैरी करें। साथ ही फ्रंट स्टाइलिंग के लिए आप ट्विस्टिंग ब्रैड हेयर स्टाइल बना सकती हैं।

इसे भी पढ़ें :दिखना चाहती हैं अपनी कॉकटेल नाइट में अप-टू-डेट तो ऐसे चुनें हेयर स्टाइल

मेसी बन हेयर स्टाइल

messy bun hair styles

ऐसा हेयर स्टाइल ज्यादातर साड़ी और लहंगे के साथ कैरी किया जाता है। इसे सजाने के लिए आप जरकन स्टोन के हेयर क्लिप को चुन सकती हैं। इसके अलावा आप चाहे तो बीड्स के साथ भी इसे सजा सकती हैं और अलग लुक दे सकती हैं।

HZ Tip : अगर आपके बाल पतले हैं तो आप बड़े साइज के डोनट का इस्तेमाल कर इस तरह का हेयर स्टाइल आसानी से बना सकती हैं। साथ ही इसे बनाने के लिए आप चाहे तो बालों को पहले कर्ल्स कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें :लॉन्ग हेयर पर जरूर बनाएं यह हेयरस्टाइल्स, आपको मिलेगा एलीगेंट लुक

हाफ मेसी पोनीटेल हेयर स्टाइल

half ponytail hair style

इस तरह का लुक खासकर प्रिंसेस गाउन या फुल वर्क लहंगे के साथ बेहद खूबसूरत नजर आता है। बता दें कि इस तरह के हेयर स्टाइल को बाउंसी लुक देने के लिए फ्रंट में पफ भी बना सकती हैं।(ब्रैड हेयर स्टाइल के नए लुक्स)

HZ Tip : इस तरह का हेयर स्टाइल कलर किए गए बालों पर बेहद लाजवाब नजर आता है। साथ ही इस तरह का लुक बनाने के लिए आप हेयर एक्सटेंशन का इस्तेमाल भी कर सकती हैं।

इसी के साथ हमारे मेसी हेयर स्टाइल के पसंद आए हो तो इस आर्टिकल को शेयर करना बिल्कुल भी न भूलें। साथ ही नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट कर हम तक अपनी राय जरूर पहुंचाए। ऐसे अन्य आर्टिकल को पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Image Courtesy : Instagram, pinterest

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP