herzindagi
shirt pants for  office look

Fashion Tips: ऑफिस में फॉर्मल लुक के लिए पहनें ये शर्ट पैंट, देखें डिजाइंस

ऑफिस में अच्छे से तैयार होकर जाएंगी तो हर कोई आपकी तारीफ करेगा। साथ ही, आप काम भी अच्छे से कर पाएंगी।
Editorial
Updated:- 2024-05-20, 11:56 IST

आजकल हर कोई कॉलेज की पढ़ाई खत्म करने के बाद हर कोई नौकरी ढूंढता है। जब मिल जाती है, तो अपने लिए ऑफिस में पहनने के लिए अलग-अलग आउटफिट्स को सर्च करता है। ऐसा इसलिए क्योंकि हर किसी को पसंद होता है कि वो सबसे अलग और अट्रैक्टिव नजर आए। इसके लिए सबसे पहले लोग शॉपिंग करने जाते हैं, और ऑफिस में पहनने के लिए अलग-अलग आउटफिट्स को खरीदते हैं। वहीं कुछ ऐसे होते हैं, जो ऑफिस में फॉर्मल कपड़े पहनना सबसे ज्यादा पसंद करते हैं, ताकि जब वो तैयार होकर ऑफिस जाएं तो सबसे अलग नजर आएं। अगर आपको भी फॉर्मल पहनने का मन है, तो इसके लिए आप शर्ट और पैंट के आर्टिकल में बताएं गए डिजाइंस को ट्राई कर सकती हैं।

स्ट्राइप शर्ट प्लेन पैंट (Stripped Shirt With Plain Pant)

Stripped Shirt With Plain Pant

अगर आपको ऑफिस में प्लेन कपड़े पहनकर जानें का मन नहीं है, तो ऐसे में आप स्ट्राइप शर्ट और पैंट को स्टाइल कर सकती हैं। इसमें आपको हर एक तरह के स्ट्राइप के ऑप्शन मिल जाएंगे। साथ ही, आप चाहें तो इसे एक ही कलर में खरीद सकती हैं, या कॉन्ट्रास्ट में भी ले सकती हैं। साथ में स्टाइल करने के लिए प्लेन पैंट खरीद लें। इससे लुक बैंलेंस नजर आएगा। इस तरह की शर्ट आपको 250 से 300 रुपये में मिल जाएगी। वहीं पैंट आपको 300 से 500 रुपये में मिलेगी। बस आपको अपनी फिटिंग का ध्यान रखते हुए इसे खरीदना है।

डार्क कलर शर्ट विद पैंट 

Dark colour shirt With pant

अगर आपको डार्क कलर पहनना पसंद है, तो ऐसे में आप प्लेन डार्क कलर शर्ट को स्टाइल कर सकती हैं। साथ में पहनने के लिए प्लेन पैंट को वियर कर सकती हैं। इस तरह का कॉम्बिनेशन भी ऑफिस फॉर्मल लुक के लिए अच्छा लगता है। इसके लिए आप किसी भी रंग की शर्ट को खरीद सकती हैं, जैसे-ब्लैक, ग्रीन, ब्राउन, ब्लू और मस्टर्ड येलो। इस तरह की शर्ट ब्लैक पैंट के साथ अच्छी लगेगी। मार्केट में शर्ट आपको 250 से 500 रुपये में कॉटन कपड़े में मिल जाएगी। वहीं पैंट आपको 300 से 500 रुपये में मिलेगी।

इसे भी पढ़ें: अपनी शर्ट ड्रेस को इन 4 तरीकों से करें स्टाइल

हाफ स्लीव्स शर्ट विद पैंट (Half Sleeves Shirt With Pant)

Half Sleeves Shirt With Pant

गर्मियां चल रही हैं ऐसे में हर कोई स्टाइलिश दिखने के साथ-साथ अलग भी दिखना चाहता है। इसके लिए आप हाफ शर्ट के साथ पैंट को स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह के डिजाइन वाली शर्ट आपको कॉटन फैब्रिक में भी मिल जाएंगी। साथ ही, साटन में भी शर्ट मिल जाएगी। जिसे आप पैंट के साथ स्टाइल कर सकती हैं। साथ ही आप चाहें तो प्लेन डिजाइन में भी ले सकती हैं या स्ट्राइप में भी खरीद सकती हैं। मार्केट में अगर आप शर्ट और पैंट का कॉम्बो लेने जाएंगी, तो यह आपको 1,000 रुपये का पडे़गा।

इसे भी पढ़ें: सिंपल व्हाइट शर्ट में लगें स्टाइलिश, मलाइका अरोड़ा के इस लुक को करें रीक्रिएट

इस बार ऑफिस में फॉर्मल लुक के लिए इन शर्ट और पैंट को स्टाइल करें। इसमें आपका लुक फॉर्मल लगेगा। साथ ही आपके कपड़ों में कुछ नई चीज एड होगी।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

 

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit-Myntra

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।