परफेक्ट फॉर्मल लुक के लिए स्टाइल करें ये शर्ट

फॉर्मल लुक में परफेक्ट दिखने के लिए आपको अपने स्टाइल लुक को थोड़ा बदलने की जरूरत है।

Formal shirt style tips

ऑफिस में अक्सर हम फॉर्मल ड्रेस कोड को ही फॉलो करते हैं। इसके लिए हम एथनिक के साथ-साथ वेस्टर्न वियर में भी फॉर्मल आउटफिट्स सर्च करते हैं ताकि परफेक्ट लग सके। इस बार आप परफेक्ट दिखने के लिए इन शर्ट स्टाइल या फिर कलर को ट्राई करें। ये काफी सिंपल होते हैं लेकिन ऑफिस के लिए बेस्ट होते हैं। इसे आप पैंट, स्कर्ट यहां तक की आप चाहे तो सर्दियों में स्वेटर के नीचे भी वियर कर सकती हैं। चलिए देखते हैं शर्ट जिन्हें आपको ट्राई करना चाहिए।

ग्रे कलर फॉर्मल शर्ट

Grey shirt style tips

अगर आपको डार्क कलर पसंद हैं तो इसमें आप ग्रे कलर को ट्राई कर सकती हैं ये कलर आजकल काफी ट्रेंड में चल रहा है। इस कलर को आप वियर कलर सकती हैं। इसमें आप चेक का डिजाइन ले सकती हैं वरना इसमें सिंपल शर्ट भी काफी अच्छी लगती हैं। कलर इसमें आपको डार्क और लाइट मिल जाएंगे। लेकिन ब्लैक कलर ट्राउजर के साथ डार्क कलर ज्यादा अच्छा लगेगा। मार्केट में आपको फॉर्मल शर्ट 500 रुपये में मिल जाएगी।

मैरून फॉर्मल शर्ट

maroon formal shirt

कुछ अलग ट्राई करना है तो इसके लिए मैरून कलर की शर्ट को वियर करें फॉर्मल लुक को लिए ये भी काफी (शर्ट के सीक्रेट बटन) अच्छी लगती हैं। इसमें आपको काफी सारे अच्छे डिजाइन मिल जाते हैं। इनकी खास बात ये होती है कि इसमें प्लेन कलर ही ज्यादा अच्छे लगते हैं साथ ही इसके साथ किसी भी कलर के ट्राउजर को मिक्स मैच कर सकती हैं। मार्केट में आपको इसमें कॉटन के साथ-साथ नायलॉन कपड़े में भी मिल जाएगी। जिसे आप मार्केट से 250 से 500 रुपये में खरीद सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: अपनी शर्ट ड्रेस को इन 4 तरीकों से करें स्टाइल

ब्लैक कलर फॉर्मल शर्ट

आप फॉर्मल लुक के लिए ब्लैक कलर को स्टाइल कर सकती हैं शर्ट ही नहीं बल्कि ये हर एक आउटफिट में (व्हाइट शर्ट स्टाइल करने का तरीका) अच्छा लगता है। लेकिन इसके साथ आपको बॉटम लाइट कलर का वियर करना पड़ेगा। जिससे ये परफेक्ट लगे। आप चाहे तो इसके साथ आप चेक या फिर डॉट डिजाइन वाली शर्ट ले सकती हैं। मार्केट में इसमें आपको काफी सारे डिजाइन मिल जाएंगे। जिन्हें आप ऑफिस में स्टाइल कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: शर्ट के साथ एसेसरीज को स्टाइल करने के लिए यहां से लें कुछ बेहतरीन आईडियाज

इन शर्ट डिजाइन और कलर को आप ऑफिस में वियर कर सकती हैं इससे आपका लुक और दोनों अच्छी लगेंगी।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit- Myntra

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP