बॉलीवुड Divas की तरह ऐसे Repeat करें अपने पुराने आउटफिट्स, ये 8 स्टाइलिंग टिप्स करेंगे मदद

अगर आपके पास भी ऐसी कोई पुरानी ड्रेस है जिसे आप काफी पसंद करती हैं, लेकिन कई बार पहन चुकी हैं तो इन तरीकों से उसे दोबारा स्टाइल करें। 

fashion tips for body types repeating outfits

कई बार हमारी अलमारी में ऐसी कई ड्रेस, साड़ी, सूट आदि रखे होते हैं जो काफी अच्छी हालत में होते हैं, लेकिन उन्हें बार-बार नहीं पहना जा सकता। ऐसे में अपने पुराने आउटफिट्स को रिपीट करने के लिए कुछ जुगाड़ करना तो जरूरी है न। कुछ ऐसा किया जाए कि आउटफिट नए जैसा लगे और लोगों को भनक भी न हो। सेलेब्स जब अपने आउटफिट रिपीट करते हैं तो लोग उसपर नजर तो रखते हैं, लेकिन फिर भी उनकी स्टाइलिंग की तारीफ करते हैं। भले ही इस वक्त लॉकडाउन है, लेकिन आप इस वक्त को अपने वॉर्डरोब को और भी ज्यादा स्टाइलिश बनाने में इस्तेमाल कर सकती हैं।

कंगना रनौत, सोनम कपूर, अनुष्का शर्मा, दीपिका पादुकोण कई सेलेब्स अक्सर अपने सालों पुराने आउटफिट को नए तरीके से स्टाइल करते दिखते हैं। ऐसे में आप भी कुछ टिप्स का इस्तेमाल कर सकती हैं जो आपके लिए बेस्ट हों।

1. आउटफिट पैटर्न का रखें ध्यान-

अगर आपको कोई टॉप ज्यादा पसंद है या कोई स्कर्ट ज्यादा पसंद है या पलाजो पर दिल आया हुआ है तो अपने आउटफिट पैटर्न का ध्यान रखें कि पहले आपने क्या पहना था। जिस टॉप को किसी स्कर्ट के साथ पहना था तो अब उसे जीन्स के साथ ट्राई करें। ऐसे अलग कपड़े खरीदें जैसे स्कर्ट, टॉप, जैकेट, पैंट्स आदि जिसे कई चीज़ों के साथ मिक्स एंड मैच कर पहना जा सके। ये स्टाइलिंग टिप मलाइका अरोड़ा कई बार फॉलो करती हैं। उनके टॉप एक जैसे रहते हैं और बॉटम बदले हुए से दिखते हैं। ऊपर दी हुई तस्वीर में ही देख लीजिए।

इसे जरूर पढ़ें- अपनी वार्डराब में जरूर रखें डेनिम जींस का ये लेटेस्ट कलेक्शन, दिखेंगी फैशनेबल

2. सॉलिड कलर का ध्यान-

आसानी से रिपीट किए जाने वाले आउटफिट्स में अक्सर सॉलिड रंग आता है। बोल्ड प्रिंट को बार-बार पहनना थोड़ा मुश्किल होता है क्योंकि ये प्रिंट कई बार एक जैसे ही दिखते हैं। और लोग उसे याद रखते हैं। इसलिए आसान है कि आप अपने सॉलिड कलर आउटफिट्स को थोड़ा सा रिसाइकल कर पहन लें।

dressing style for female

3. एक्सेसरीज का रखें ध्यान-

किसी पुराने कपड़े से लोगों का ध्यान दूसरी तरफ लेने का सबसे अच्छा तरीका है एक्सेसरीज का इस्तेमाल। कोई बेहतरीन नेकलेस, कोई रंग-बिरंगी चूड़ियां, कोई बड़ा बैग, कोई इयरपीस से लेकर हाई-हील्स तक सब कुछ ध्यान अपनी ओर खींच सकता है। अगर आपने अपने पुराने आउटफिट के साथ कोई एक्सेसरीज नहीं पहनी थीं तो एक बार इसे ट्राई करें। ये काफी अच्छा लगेगा आपको।

fashion tips for body types

4. लेयर का ध्यान रखें-

लेयरिंग एक कला है जिससे आपके आउटफिट को पुराने से नया लुक मिल सकता है। इसमें कोई शक नहीं कि फैशन ब्लॉगर्स कई लेयर इस्तेमाल करते हैं। बॉलीवुड सेलेब्स के साथ भी यही है। ड्रेस के ऊपर स्वेटर पहन कर स्कर्ट वाला लुक देना या फिर क्रॉप टॉप के नीचे कोई टीशर्ट पहन कर नया लुक देना हो या फिर ड्रेस के ऊपर स्कार्फ और वेस्ट बेल्ट लगाकर उसे एकदम नया लुक देना हो, ये सब कुछ बहुत अच्छे स्टाइलिंग टिप्स हो सकते हैं। ऐसे में गर्मियों के कपड़े सर्दियों में भी पहने जा सकते हैं। तो आप देख लीजिए कि ये कितना किफायती हो सकता है।

styling tips for old outfit

5. हेयरस्टाइल और मेकअप बदलें-

पुराने आउटफिट के साथ नया लुक हमेशा ही मायने रखता है। अगर पहले न्यूट्रल मेकअप और खुले बाल रखे थे तो इस बार बोल्ड मेकअप और नया ट्रेंडी हेयरस्टाइल रख सकती हैं। इससे आपके आउटफिट को नया और ताज़ा लुक मिलेगा।

fashion tips

6. जैकेट का करें इस्तेमाल-

पुराने आउटफिट को नया लुक देने के लिए सबसे आसान तरीका हो सकता है जैकेट का इस्तेमाल। चाहें विंटर फैशन जैकेट हो या फिर हर मौसम में पहना जा सकने वाला डेनिम जैकेट या फिर एक भड़कीला सा जैकेट जो किसी साधारण सी ड्रेस को पार्टी लुक दे दे। ये सब कुछ आपके जैकेट सिलेक्शन पर निर्भर करता है।

इसे जरूर पढ़ें- डिजाइनर सब्यसाची का Winter 2019 कलेक्शन, शादियों के सीजन में ब्लाउज, साड़ी, पोटली बैग की यहां से लें इंस्पिरेशन

7. DIY करना आसान है-

पुराने लुक को नया बनाने के लिए उसके साथ कुछ एक्सपेरिमेंट भी किया जा सकता है। अगर कोई प्लेन टी-शर्ट है तो उसे खुद फैब्रिक पेंट का इस्तेमाल कर बदल लें। अगर कोई स्कर्ट है तो उसे थोड़ा सा शॉर्ट कर लीजिए या फिर कंट्रास्ट कपड़ा लगाकर उसे लॉन्ग स्कर्ट बना लीजिए। अगर कोई शर्ट है तो उसके कॉलर के साथ कुछ नया करें या फिर कलरफुल बैज ही लगा लें। ये सब कुछ नया दिखेगा।

8. कॉन्फिडेंस बहुत जरूरी है-

अगर पुराना आउटफिट दोबारा पहनते समय आपको लग रहा है कि आप असहज महसूस कर रही हैं तो फिर से गलत होगा। अपने पुराने वॉर्डरोब के साथ मिक्स एंड मैच कर कपड़े पहनें और उसे कॉन्फिडेंस के साथ कैरी करें।

अगर आपको ये स्टोरी पसंद आई हो तो इसे शेयर जरूर करें और ऐसी ही अन्य स्टोरी के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP