सजना-संवरना तो हर महिला को पसंद होता है। इसके लिए महिलाएं अपने लुक पर खास ध्यान देती हैं। फेस्टिव सीजन लगभग शुरू ही हो गया है।महिलाएं जमकर शॉपिंग करती नजर आ रही हैं। वहीं कुछ महिलाएं ऐसी भी मौजूद हैं जो सिंपल सी प्लेन कुर्ती को पहनना पसंद करती हैं।
अगर आप भी उन्हीं महिलाओं में से एक हैं तो आप इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें। जिसमें हम आपको बताने वाले हैं कि आप किस तरह से अपनी प्लेन कुर्ती को फेस्टिव सीजन के लिए स्टाइल कर सकती हैं और दिख सकती हैं बेहद लाजवाब।
इस तरह के दुपट्टे को करें ड्रेप (How To Drape Dupatta With Plain Kurti)
प्लेन कुर्ती वैसे तो बेहद बोरिंग दिखाई देती है, लेकिन अगर आप इसके साथ हैवी वर्क वाला कोई भी मैचिंग दुपट्टा कैरी करेंगी तो ये आपका लुक बेहद खूबसूरत बनाने में मदद करेगा। साथ ही इस तरह का लुक आप फेस्टिव सीजन से लेकर किसी भी पार्टी के लिए ट्राई कर सकती हैं। दुपट्टे के लिए आप चंदेरी सिल्क, फुलकारी या कोई भी वर्क वाला दुपट्टा ट्राई कर सकती हैं। अगर आपको समझ न आए तो आप मल्टी-कलर के दुपट्टे को भी स्टाइल कर सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें :सोबर और लाइट कलर पसंद हैं तो पेस्टल साड़ी है आपके लिए परफेक्ट
ये ज्वेलरी है परफेक्ट (How To Choose Jewellery With Plain Kurti)
अगर आप प्लेन कुर्ती पहनना पसंद करती हैं तो आप इसके साथ हैवी ज्वेलरी कैरी कर सकती हैं। इसके लिए आप एंटीक या सिल्वर ज्वेलरी का इस्तेमाल कर सकती हैं। गले के लिए आप हैवी रानी हार को चुनें। ऐसा करने पर आपका लुक बेहद खूबसूरती के साथ हाइलाइट होगा। आप चाहे तो रानी हार की जगह पर हैवी सिल्वर इयररिंग्स भी कैरी कर सकती हैं। इस तरह की ज्वेलरी आपको एक यूनिक और क्लासी लुक देने में मदद करेंगी।
इसे जरूर पढ़ें :नवरात्रि में खूबसूरत दिखने के लिए पहनें ये स्टाइलिश सूट
ऐसे करें लुक को कंप्लीट (How To Make Plain Kurti Look Stylish)
कंप्लीट लुक देने के लिए आप तरह- तरह से अपने लुक को स्टाइल कर सकती हैं। आप चाहे तो बड़े साइज वाले जयपुरी बैग को कैरी कर सकती हैं या आप पोटली बैग का इस्तेमाल भी कर सकती हैं। साथ ही आप चाहे तो बिंदी लगा कर भी एक कंप्लीट लुक पा सकती हैं।इसके अलावा आप अपने हेयर स्टाइल में थोड़े बदलाव भी कर सकती हैं। हेयर स्टाइल के लिए आप फ्रंट स्टाइल ब्रैड हेयर स्टाइल को चुनें।ऐसा करने से आपका लुक बेहद एलिगेंट दिखाई देने लगेगा।
इसी के साथ अगर आपको हमारी बताई गई ये प्लेन कुर्ती को फेस्टिव सीजन के लिए स्टाइल की टिप्स पसंद आई हो तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें।
साथ ही ऐसे अन्य आर्टिकल को पढ़ने के लिए फॉलो कीजिए हरजिंदगी को।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों