नए-नए ट्रेंड को फॉलो करना अक्सर महिलाएं पसंद करती हैं। इसके लिए महिलाएं आए दिन अपने वार्डरोब को अपग्रेड करती दिखाई देती हैं।
वहीं आजकल रानी हार पहनने का फैशन वापिस चलन में दिखाई देने लगा है। इस वेडिंग सीजन महिलाएं रानी हार को स्टाइल करने के लिए नई से नई ड्रेस खरीदती दिखाई दे रही हैं।
लेकिन कुछ महिलाएं ऐसी भी मौजूद हैं जिनके पास घर के कामकाज के बाद खुद के लिए समय बचा पाना बिल्कुल भी मुमकिन नहीं हो पाता है।
इसलिए आज हम आपको बताएंगे कि आप किस तरह से अपनी ऑउटफिट के साथ रानी हार को स्टाइल कर सकती हैं।
साड़ी के साथ करें स्टाइल (Rani Haar With Saree)

रानी हार साड़ी के साथ देखने में बेहद खूबसूरत दिखाई देता है। अगर आप कुछ यूनिक ट्राई करना चाहती हैं तो आप रानी हार के साथ इस तरह के डीप नैक ब्लाउज ट्राई कर सकती हैं। साथ ही अगर आपकी साड़ी प्लेन है तो आप कुछ इस तरह के रानी हार को जरूर ट्राई करें। आप चाहे तो मेकअप में लिप्स के लिए डार्क कलर को चुन सकती हैं।
इसे भी पढ़ें :Bracelet Designs : लहंगे के साथ ब्रेसलेट के ये डिजाइन कंप्लीट करेंगे आपका लुक, देखें तस्वीरें
टर्टल नैक के साथ रानी हार (Rani Haar With Turtle Neck Blouse)

अगर आप प्लेन टर्टल नैक ब्लाउज पहन रही हैं तो आप कुछ इस तरह का हैवी वर्क वाला रानी हार ट्राई कर सकती हैं। इस तरह का रानी हार देखने में बेहद क्लासी दिखाई देता है। इस तरह की ज्वेलरी के साथ आप मेकअप को न्यूड ही रखें।
इसे भी पढ़ें :फेस्टिव सीजन में पहनना चाहती हैं सलवार सूट तो दीपिका कक्कड़ से लें इंस्पिरेशन
शर्ट के साथ करें स्टाइल (Rani Haar With Shirt)

क्या आप जानती हैं कि रानी हार सबसे ज्यादा खूबसूरत शर्ट के साथ ही लगता है। इस तरह की ऑउटफिट के ऊपर केवल रानी हार ही स्टाइलिश दिखाई देता है। साथ ही आप लुक को कंप्लीट करने के लिए हेयर के लिए ओपन हेयर स्टाइल को चुन सकती हैं।
अगर आपको हमारे बताए गए रानी हार ये डिजाइन पसंद आए हो तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही ऐसे अन्य आर्टिकल को पढ़ने के लिए फॉलो कीजिए हरजिंदगी को।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों