मोनोक्रोम आउटफिट में स्लिमिंग इफेक्ट क्रिएट करने के लिए फॉलो करें यह टिप्स

मोनोक्रोम आउटफिट में अगर आप एक स्लिमिंग इफेक्ट पाना चाहती हैं तो आप इन आसान टिप्स को फॉलो कर सकती हैं। 

how to style monochrome outfit to look slimmer

जब महिलाएं खुद को स्टाइल करती हैं तो वह कई अलग-अलग आउटफिट के साथ एक्सपेरिमेंट करना पसंद करती हैं। यूं तो आप भी डिफरेंट कलर्स व पैटर्न को अपने स्टाइल का हिस्सा बना सकती हैं। लेकिन अगर आप खुद को एक सेफ तरीके से स्टाइल करना चाहती हैं, तो ऐसे में आपको मोनोक्रोम आउटफिट पहनने पर विचार करना चाहिए।

मोनोक्रोम आउटफिट की खास बात यह होती है कि इसे आप ऑफिस से लेकर आउटिंग के दौरान पहन सकती हैं। बहुत सी महिलाओं को ऐसा लगता है कि मोनोक्रोम आउटफिट में उनका लुक बोरिंग नजर आएगा या फिर उनकी बॉडी अधिक हैवी नजर आएगी। जबकि वास्तव में ऐसा नहीं है।

अगर आप इसे सही तरह से स्टाइल करती हैं तो एक परफेक्ट लुक आसानी से क्रिएट किया जा सकता है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे आसान फैशन ट्रिक्स के बारे में बता रहे हैं, जो मोनोक्रोम आउटफिट में भी एक स्लिमिंग इफेक्ट क्रिएट करेंगे-

वर्टिकल स्ट्राइप्स को करें स्टाइल

verticle stripes dress

अगर आप मोनोक्रोम आउटफिट पहन रही हैं और उसमें अपनी बॉडी को परफेक्ट लुक देना चाहती हैं तो ऐसे में आप स्ट्राइप्स पहनने पर विचार करें। इसमें भी आप वर्टिकल स्ट्राइप्स को चुन सकती हैं। पतली और लंबी स्ट्राइप्स आपकी बॉडी को अधिक लीन व स्लिम दिखाती हैं। आप स्ट्राइप्स को केजुअल्स से लेकर डे टाइम डेट व ऑफिस में आसानी से पहन सकती हैं।(स्ट्राइप्ड ड्रेस को ऐसे करें स्टाइल)

सॉलिड कलर्स को बनाएं अपने लुक का हिस्सा

solid colour

आमतौर पर, महिलाएं यह मानती हैं कि अगर उन्हें मोनोक्रोम आउटफिट में एक स्लिमिंग इफेक्ट क्रिएट करना है, तो उन्हें ब्लैक कलर को चुनना चाहिए। यकीनन ब्लैक कलर स्लिम होने का इफेक्ट क्रिएट करता है। लेकिन सिर्फ एक ही कलर में खुद को बांधकर रखना सही नहीं है। आप डार्क मरून से लेकर ब्लू या एमरेल्ड ग्रीन जैसे कलर्स को भी अपने लुक का हिस्सा बना सकती हैं। यह भी उसी तरह से स्लिमिंग इफेक्ट क्रिएट करते हैं। आप ब्राइट कलर्स के स्थान पर डीप कलर्स को प्राथमिकता दें। डीप शेड्स की एक खास बात यह भी होती है कि यह हर उम्र की महिलाओं पर अच्छे लगते हैं।

इसे जरूर पढ़ें-स्ट्राइप्ड पैंट्स को इस तरह करेंगी स्टाइल तो दिखेंगी बेहद स्टनिंग


सिगरेट पैंट और प्लाज़ो को करें स्टाइल

cigarette pant

जब आप मोनोक्रोम आउटफिट पहन रही हैं और उसमें एक स्लिमिंग इफेक्ट क्रिएट करना चाहती हैं तो इसके लिए पहले आपको अपनी बॉडी के प्रॉब्लम एरिया पर ध्यान देना चाहिए। उसी के अनुसार आप खुद को स्टाइल करें। मसलन, अगर आपका बॉटम हैवी है तो ऐसे में आप मोनोक्रोम लुक कैरी करते समय स्किन टाइट जींस या पैंट के बजाय सिगरेट पैंट या प्लाज़ो के ऑप्शन को चुनें। ये न सिर्फ कंफर्टेबल हैं बल्कि बेहद स्टाइलिश भी हैं। जब आप टॉप के साथ प्लाजो या सिगरेट पैंट को पेयर करती हैं तो यह आपको बेहद ही एलीगेंट तरीके से स्लिमिंग इफेक्ट देते हैं।

यह भी है तरीका

monochrome outfit style

कुछ महिलाओं को मोनोक्रोम आउटफिट पहनना काफी बोरिंग लगता है, क्योंकि ऊपर से नीचे तक वह खुद को एक ही कलर में बांध लेती है। ऐसे में उस बोरियत को दूर करने और अपने लुक को अधिक इंटरस्टिंग बनाने के लिए आप डिफरेंट टेक्सचर जैसे लेदर, सिल्क, शिफॉन, ट्वीड आदि को मिक्स करके पहनें।

जब आप ऐसा करती हैं तो इससे आपको स्लिमिंग इफेक्ट क्रिएट करने में भी मदद मिलती है। आप चाहें तो मोनोक्रोम आउटफिट में जैकेट आदि की लेयरिंग भी कर सकती हैं और अपने लुक को अधिक खास बना सकती हैं।

इसे जरूर पढ़ें-प्लाज़ो को स्ट्रेट पैंट में कैसे बदलें? जानिए आसान तरीका

तो अब आप भी इन ट्रिक्स को अपनाएं और मोनोक्रोम आउटफिट में स्लिम लुक पाएं। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Recommended Video

Image Credit- Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP