समर में स्ट्राइप्ड ड्रेस को कुछ इस तरह करें स्टाइल

अगर आप समर में स्ट्राइप्ड ड्रेस को अपने लुक का हिस्सा बना रही हैं, तो उसे कुछ इस तरह स्टाइल कर सकती हैं।

striped tops

आमतौर पर महिलाएं खुद को स्टाइल करते समय तरह-तहर के प्रिंट्स को अपने लुक का हिस्सा बनाना पसंद करती हैं। यूं तो कई प्रिंट्स व पैटर्न ट्रेन्ड में आते-जाते रहते हैं। लेकिन अगर आप ऐसे किसी प्रिंट को अपने लुक का हिस्सा बनाना चाहती हैं, जिसका ट्रेन्ड कभी आउट ना हो तो ऐसे में आप स्ट्राइप्ड बपहन सकती हैं।

स्ट्राइप्ड पैटर्न की खास बात यह होती है कि आपके ओवर ऑल लुक को स्लिम दिखाने में मदद करता है। साथ ही इसमें आपका लुक भी बेहद एलीगेंट नजर आता है। यूं तो स्ट्राइप्ड पैटर्न खुद में ही बेहद खास होता है। लेकिन अगर आप कुछ स्टाइलिंग टिप्स अपनाती हैं तो ऐसे में स्ट्राइप्ड पैटर्न में अपने लुक को और भी स्टनिंग बना सकती हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको स्ट्राइप्ड आउटफिट को स्टाइल करने के कुछ स्टाइलिंग आइडियाज आपके साथ शेयर कर रहे हैं-

डिफरेंट कलर्स से लुक को बनाएं पॉप

different design

अगर आप समर में स्ट्राइप्ड ड्रेस को कुछ इस तरह पहनना चाहती हैं कि आपको एक पॉप लुक मिल सके तो ऐसे में आप थिक स्ट्राइप्ड लुक में मल्टीकलर ऑप्शन को सलेक्ट कर सकती हैं। जहां स्ट्राइप्ड ड्रेस में एक ही कलर के डिफरेंट शेड्स आपके लुक को अधिक एलीगेंट दिखाते हैं, वहीं अलग-अलग ब्राइट कलर्स जैसे रेड, येलो व ब्लू आदि का इस्तेमाल करके आप अपने लुक को अधिक स्टनिंग व यंगर बना सकती हैं। (बॉलीवुड से लें टिप्स)

जैकेट से करें लेयरिंग

jacket

यह भी एक तरीका है समर में स्ट्राइप्ड ड्रेस को स्टाइल करने का। जब आप आउटिंग पर जा रही हैं और आपने स्ट्राइप्ड ड्रेस को पहना है तो ऐसे में आप उसके साथ शॉर्ट डेनिम जैकेट को पेयर कर सकती हैं। अमूमन महिलाएं केवल सर्दियों के मौसम में ही लेयरिंग करती हैं, लेकिन समर में भी लेयरिंग आपके लुक को खास बना सकती हैं। इसमें अपने स्टाइल को कंप्लीट करने के लिए आप स्नीकर्स पहन सकती हैं। (डेनिम ड्रेस के डिफ्रेंट लुक)

एक्सेसरीज पर दें ध्यान

striped dresses

किसी भी आउटफिट में आपका लुक तभी अच्छा लगता है, जब उसके साथ सही एक्सेसरीज स्टाइल की गई हो। ऐसे में आप भी स्ट्राइप्ड ड्रेस को पेयर करते हुए उसके साथ एक्सेसरीज पर पर्याप्त ध्यान दें। अगर आप समर में आउटिंग के दौरान स्ट्राइप्ड ड्रेस को पहन रही हैं तो अपने लुक को कॉम्पलीमेंट करने के लिए लॉन्ग बीड्स नेकपीस या फिर हैट आदि को स्टाइल कर सकती हैं। आप एक्सेसरीज को अपनी स्ट्राइप्ड ड्रेस की नेकलाइन के अनुसार भी सलेक्ट कर सकती हैं। मसलन, हाई नेक स्ट्राइप्ड ड्रेस के साथ स्टेटमेंट इयररिंग्स पहन सकती हैं। इसी तरह, एक हैट आपके सिंपल लुक में एक्स फैक्टर एड करने में मदद करेगी। इसी तरह, आप बाहर निकलते समय सनग्लॉसेस को भी पहन सकती हैं।(एक्सेसरीज, जिन्हें ऑफिस में कैरी किया जा सकता है)

बेल्ट को करें पेयर

स्ट्राइप्ड ड्रेस के साथ बेल्ट पहनना भी एक विचार है। आप चाहें तो स्ट्राइप्ड ड्रेस के साथ मैचिंग थिक बेल्ट पहन सकती हैं। वहीं, अगर आप अपने लुक को अधिक कलरफुल बनाना चाहती हैं तो ऐसे में कॉन्ट्रास्टिंग कलर बेल्ट को पहनें। मसलन, आप व्हाइट एंड ब्लैक स्ट्राइप्ड ड्रेस के साथ रेड कलर बेल्ट को पहन सकती हैं। आप चाहें तो इस लुक में रेड पम्पस को भी स्टाइल कर सकती हैं।

इसे जरूर पढ़ें- बेल्ट लगाकर इस तरह साड़ी से लेकर ड्रेस तक हर लुक को बनाएं स्टाइलिश

तो अब आप स्ट्राइप्ड ड्रेस में खुद को किस तरह स्टाइल करना पसंद करेंगी? यह हमें फेसबुक पेज के कमेंट सेक्शन में अवश्य बताइएगा। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकीअपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik, pexels

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP