herzindagi
accessories you can style in hindi

ऑफिस में कैरी की जा सकती हैं ये 5 तरह की एक्सेसरीज

अगर आप ऑफिस में अपने लुक को खास बनाना चाहती हैं, तो ऐसे में इन एक्सेसरीज को अपने स्टाइल का हिस्सा बना सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2022-05-28, 13:02 IST

ऑफिस एक ऐसी जगह है, जहां पर महिला को अपनी हर छोटी-छोटी बात पर ध्यान देना पड़ता है। सिर्फ आपकी वर्क परफार्मेंस ही आपको आगे नहीं लेकर जाती, बल्कि आपका खुद को रिप्रेजेंट करने का तरीका भी उतना ही अहम् है। मसलन, आप ऑफिस लुक में किस तरह के कपड़े पहनती हैं या फिर उसके साथ किस एक्सेसरीज को स्टाइल करती हैं, इन बातों का भी आपको ख्याल रखना चाहिए।

ऑफिस लुक में महिलाओं के पास एक्सपेरिमेंट करने के कई ऑप्शन अवेलेबल हैं। मसलन, आप पैंट सूट से लेकर सूट व साड़ी को स्टाइल कर सकती हैं, लेकिन इसके साथ सही एक्सेसरीज को पेयर करना बेहद आवश्यक है। ऐसी कई एक्सेसरीज हैं, जिन्हें ऑफिस के लिए उचित नहीं माना जाता है। जैसे आप चोकर को ऑफिस में स्टाइल नहीं कर सकती हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसी ही एक्सेसरीज के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आप ऑफिस लुक में आसानी से कैरी कर सकती हैं-

पहनें वॉच

Office styling

यूं तो ऑफिस लुक में बैंगल्स को भी स्टाइल किया जा सकता है, लेकिन वॉच एक ऐसी हैंड एक्सेसरीज है, जो आपके लुक को एक प्रोफेशनल टच देती है। वॉच की एक खासियत यह भी है कि आप इसे एथनिक से लेकर वेस्टर्न वियर जैसे पैंट सूट के साथ आसानी से पेयर कर सकती हैं। चूंकि, ऑफिस में हमेशा मिनिमल एक्सेसरीज लुक को कैरी करने की सलाह दी जाती है। तो ऐसे में सिर्फ वॉच पहनकर भी आप अपने लुक को कंप्लीट कर सकती हैं।

इसे जरूर पढ़ें:समर वॉर्डरोब में शामिल करें ये ड्रेसेज, ऑफिस में कम्फर्ट के साथ दिखेंगी स्टाइलिश

स्टड को करें स्टाइल

Office styling

जब बात एक्सेसरीज की होती है, तो महिलाएं इयररिंग्स को अवश्य पहनती हैं। लेकिन जब ऑफिस के लिए इयररिंग्स को पहन रही हैं, तो स्टड पहनना काफी अच्छा माना जाता है। अगर आप अपने ऑफिस लुक में बहुत अधिक एक्सपेरिमेंटल नहीं होना चाहती हैं, तो ऐसे में स्टड पहने जा सकते हैं। आप स्टड में स्टोन से लेकर पर्ल तक के ऑप्शन को पहन सकती हैं। स्टड में आप स्मॉल से लेकर बिग साइज को अपनी पसंद के अनुसार सलेक्ट कर सकती हैं।

बेल्ट को बनाएं लुक का हिस्सा

Office styling

अगर आप अपने बोरिंग ऑफिस लुक को एक स्टाइलिश टच देना चाहती हैं तो ऐसे में बेल्ट को स्टाइल करना एक अच्छा आइडिया हो सकता है। बेल्ट की खास बात यह है कि यह सिर्फ पैंट सूट के साथ अच्छी नहीं लगती, बल्कि आप साड़ी के साथ भी लेदर बेल्ट को पेयर करने पर विचार कर सकती हैं। यह ऑफिस में आपके एथनिक लुक को एक मॉडर्न टच देगा।

साड़ी के साथ पहनें झूमके

Office styling

अगर आप ऑफिस में साड़ी पहनने का मन बनाया है, तो ऐसे में आप उसके साथ बतौर एक्सेसरीज झूमके पहन सकती हैं। हालांकि, ऑफिस लुक में झूमके पहनते समय इस बात का ध्यान दें कि वह बहुत हैवी ना हो और ना ही आप टू या थ्री लेयर झूमकों को स्टाइल करें। इसके स्थान पर आप सिल्वर झूमके पहन सकती हैं। वहीं, अगर आपने ऑफिस लुक में व्हाइट या ब्लैक साड़ी कैरी की है, तो उसके साथ ऑक्सीडाइज्ड ज्वैलरी बेहद ही अच्छी लगेगी।

जरूर कैरी करें हैंडबैग

Office styling

हैंडबैग के बिना किसी भी महिला का ऑफिस लुक पूरा नहीं होता। हैंडबैग की मदद से आप अपनी जरूरत का सामान आसानी से कैरी कर सकती हैं और यह आपके लुक को भी स्टनिंग बनाता है। हालांकि, ऑफिस लुक में सही हैंडबैग का चयन करना बेहद आवश्यक है। मसलन, ऑफिस लुक में क्लच स्टाइल करना अच्छा ऑप्शन नहीं है। इसके स्थान पर आप टोट बैग या लेदर बैग को स्टाइल कर सकती हैं।

इसे जरूर पढ़ें:ऑफिस में स्टाइलिश दिखने के लिए इन छोटे-छोटे टिप्स की लें मदद

तो अब जब भी आप ऑफिस के लिए रेडी हों, तो इन एक्सेसरीज को अपने लुक का हिस्सा अवश्य बनाएं।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- instagram

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।