herzindagi
summer outfits for Stylish look

समर वॉर्डरोब में शामिल करें ये ड्रेसेज, ऑफिस में कम्फर्ट के साथ दिखेंगी स्टाइलिश

गर्मियों के मौसम में स्टाइलिश और कंफर्टेबल लुक को एक साथ कैरी करना इतना आसान नहीं होता है। ट्रेंडी स्टाइल के लिए वॉर्डरोब में इन ड्रेसेज को शामिल करें।
Editorial
Updated:- 2022-03-23, 19:12 IST

भारतीय महिलाओं का समर स्टाइल स्टेटमेंट शादियों और फेस्टिवल तक सीमित नहीं है। फैशन महिलाओं की डेली लाइफ का हिस्सा बन गया हैं। ऑफिस हो या कॉलेज महिलाएं अपनी पर्सनालिटी को निखारने के लिए आउटफिट के साथ एक्सपेरिमेंट करने से पीछे नहीं हटती हैं। बता दें कि हर ऑफिस में आउटफिट्स को लेकर नियम बनाएं जाते हैं। जिसे फॉलो करना जरूरी होता है। ड्रेस कोड को फॉलो करते हुए गर्मियों के मौसम में स्टाइलिश लुक कैरी करना इतना आसान नहीं होता है। कैजुअल और कॉरपोरेट आउटफिट में फैशनेबल और स्मार्ट लुक के लिए आप अपने वॉर्डरोब में इन ड्रेसेज को शामिल कर सकती हैं। इन आउटफिट्स की मदद से आपकी पर्सनालिटी में निखार आएगा। इस लेख में हम आपको समर सीजन में स्टाइल अपडेट करने के टिप्स बताएंगे जिसकी मदद से आप आकर्षक नजर आएंगी। ऑफिस में अपना फैशन गेम ऑन पॉइंट रखना चाहती हैं, तो इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें।

मैक्सी ड्रेस

summer outfits for office ()

समर सीजन में कम्फर्टेबल और स्टाइलिश लुक के लिए मैक्सी ड्रेस परफेक्ट है। कॉटन की मैक्सी ड्रेस पहन आप ऑफिस में सबसे अलग और स्टाइलिश दिख सकती हैं। इस ड्रेस की सबसे खास बात यह है कि इस आउटफिट में गर्मी नहीं लगती है। समर सीजन में आप ब्राइट कलर और फ्लोरल प्रिंट की मैक्सी ड्रेस कैरी कर सकती हैं।

टिप्सः इस लुक को स्टाइलिश बनाने के लिए आप ऑक्सीडाइज ज्वेलरी कैरी करें।

कॉटन प्लाजो के साथ कैरी करें टॉप

आजकल कॉटन प्लाजो का ट्रेंड देखने को मिल रहा है। कॉटन प्लाजो को आप कुर्ती के अलावा टॉप के साथ भी कैरी कर सकती हैं। ऑफिस के लिए यह आउटफिट एकदम परफेक्ट है और काफी कंफर्टेबल भी है। मार्केट में आपको कॉटन प्लाजो के कई डिजाइन मिल जाएंगे। आप अपनी पसंद के अनुसार प्लाजो ट्राई कर सकती हैं।

टिप्सः कलरफुल कॉटन प्लाजो के साथ प्लेन टॉप कैरी करें। प्लाजो के साथ आप हील भी पहन सकती हैं।

जंपसूट

summer outfits for office ()

ऑफिस जाने वाली महिलाएं ऐसे आउटफिट को पसंद करती हैं जो स्टाइलिश के साथ-साथ कंफर्टेबल हो। अगर आप भी अपने लिए कुछ स्टाइलिश और कंफर्टेबल आउटफिट की तलाश में हैं तो आपके लिए यह जंपसूट परफेक्ट साबित हो सकता है। कैजुअल ऑफिस लुक के लिए आप ब्लैक, व्हाइट और कलरफुल जंपसूट ट्राई कर सकती हैं। यह स्टाइलिश और काफी कूल लगते हैं।

टिप्सः इस आउटफिट के साथ हाथ में ब्रेसलेट या घड़ी पहनें।

कॉटन की कुर्ती

समर सीजन के लिए कॉटन की कुर्ती से बेहतर कुछ भी नहीं हो सकता है। ऑफिस में स्टनिंग लुक के लिए आप कॉटन की कुर्ती कैरी कर सकती हैं। कॉटन की कुर्ती को आप जींस, प्लाजो और लेगिंग्स पर पहन सकती हैं।

टिप्सः कुर्ती के साथ आप कोल्हापुरी चप्पल कैरी कर सकती हैं। खूबसूरत लुक के लिए आप कुर्ती के साथ झुमकी भी पहन सकती हैं।

इसे भी पढ़ेंःप्लस साइज वुमन गर्मियों में ट्राई कर सकती हैं ये स्टाइलिश आउटफिट्स

लेदर स्कर्ट विद टॉप

best summer outfits for Stylish look in office ()

भले ही यह पुराना फैशन है लेकिन आज भी ट्रेंड में हैं। लेदर स्कर्ट विद टॉप कॉरपोरेट ऑफिस के लिए बेस्ट है। लेदर स्कर्ट में हमेशा स्टाइलिश लुक आता है। स्कर्ट के साथ महिलाएं अक्सर शर्ट कैरी करती हैं लेकिन आप इसके साथ टॉप ट्राई कर डिफरेंट लुक कैरी कर सकती हैं। इस आउटफिट के साथ हमेशा लाइट मेकअप करें।

टिप्सः लेदर स्कर्ट के साथ मेसी बन हेयर स्टाइल, गले में पेंडेंट और हाथ में घड़ी पहनें।

इसे भी पढ़ेंःभूमि पेडनेकर के इन आउटफिट्स को ऑफिस में पहनकर आप भी दिख सकती हैं प्रोफेशनल व स्टाइलिश

कॉटन साड़ी

साड़ी एक एवरग्रीन फैशन ट्रेंड है। इसे आप जब भी कैरी करेंगी हमेशा स्टाइलिश नजर आएंगी। ऑफिस के लिए कॉटन और लिनन की साड़ी परफेक्ट है, क्योंकि कॉटन की साड़ी को संभालना काफी आसान होता है।

टिप्सः इन दिनों साड़ी को टॉप के साथ कैरी किया जा रहा है। स्टाइलिश लुक के लिए आप भी साड़ी को टॉप के साथ ट्राई कर सकती हैं।


सिंपल लॉन्ग ड्रेस

summer outfits for Stylish look ()

ऑफिस में कैजुअल ड्रेस के लिए आप सिंपल लॉन्ग ड्रेस को ट्राई कर सकती हैं, यह आपको स्टाइलिश लुक देगी। सिंपल लॉन्ग ड्रेस समर सीजन के लिए बढ़िया ऑप्शन है। यह आउटफिट काफी कंफर्टेबल है।

टिप्सः लॉन्ग ड्रेस के साथ आप फ्लैट फुटवियर भी पहन सकती हैं। इस आउटफिट के साथ ओपन हेयर और ऑक्सीडाइज ज्वेलरी काफी अच्छे लगते हैं।


समर सीजन में इन आउटफिट को पहन आप सबसे डिफरेंट लग सकती हैं। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें और फैशन से जुड़ी अन्य जानकारियों के लिए जुड़े रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Image credit: Freepik, Instagram

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।