herzindagi
stripes fashion deepika padukone alia bhatt aishwarya rai main

समर में स्ट्राइप्स की मदद से दिखें बॉलीवुड एक्ट्रेसेस की तरह स्टाइलिश

गर्मी के मौसम में स्ट्राइप्स आपको कूल और फैशनेबल दिखाता है। बस जरूरत है कि आप इसे सही तरह कैरी करें।
Editorial
Updated:- 2019-06-06, 10:26 IST

गर्मी का मौसम आते ही महिला कुछ ऐसा पहनना चाहती हैं जो दिखने में स्टाइलिश तो हो ही, साथ ही बेहद आरामदायक भी हो। ऐसे में स्ट्राइप्स आपकी इन जरूरतों को पूरा कर सकता है। यह एक बेहद कूल और स्टाइलिश लुक क्रिएट करता है। स्ट्राइप्स एक ऐसा फैशन है, जो कभी भी ट्रेंड से आउट नहीं होता। इतना ही नहीं, आम लड़कियों से लेकर बॉलीवुड दीवाज भी इस स्ट्राइप्स लुक को कैरी करती है। समर्स में आप भी स्ट्राइप्स को अपने वार्डरोब का हिस्सा बना सकती हैं। बॉलीवुड दीवाज के स्ट्राइप्स आउटफिट्स वाले इन लुक्स पर गौर करें-

शर्ट ड्रेस 

stripes fashion alia bhatt in gown fashion inside

राज़ी गर्ल आलिया भट्ट हाल ही में अर्जुन कपूर की फिल्म इंडिया मोस्ट वांटेंड की स्क्रीनिंग पर नजर आई। इस दौरान आलिया ने रेड एंड पिंक कलर की  Silvia Tcherassi की स्ट्राइप्ड एंकल-लेंथ शर्ट ड्रेस पहनी थी। इस रेड एंड पिंक स्ट्राइप्ड शर्ट ड्रेस में आलिया ने न सिर्फ ओवरसाइज्ड रेड बकल बेल्ट पहनी थी, बल्कि स्लीव्स का पफ्ड लुक भी इसे क्लासी बना रहा था। आलिया ने इस स्ट्राइप्ड ड्रेस को और भी अधिक कलरफुल बनाने के लिए येलो एंड व्हाइट हील्स पहनीं, जिसने पूरे लुक में और भी अधिक कलर एड किए। आलिया की यह स्ट्राइप्ड ड्रेस केजुअल लुक से लेकर ऑफिस वियर के लिए अच्छा ऑप्शन है।

स्ट्राइप्ड गाउन

stripes fashion aishwarya rai inside

अगर आप दोस्तों के साथ ब्रंच पर जा रही हैं या आपने कहीं हॉलिडे का प्लॉन बनाया है तो ऐश्वर्या राय बच्चन का कान फिल्म फेस्टिवल का यह स्ट्राइप्ड लुक आपके लिए काफी अच्छा रहेगा। इस लुक में ऐश्वर्या ने  Leal Daccarett का  रेड एंड व्हाइट ऑफ शॉल्डर स्ट्राइप्ड गाउन पहना। इस लुक में ऐश की रेड लिपस्टिक पूरी ड्रेस को कॉम्प्लिमेंट कर रही थी।

स्ट्राइप्स पैंटसूट 

stripes fashion deepika padukone bollywood actress inside

अगर आप ऑफिस में स्ट्राइप्स पहनने का मन बना रही हैं तो दीपिका पादुकोण की तरह स्ट्राइप्स पैंटसूट पहन सकती है। कुछ समय पहले तक जहां केवल पुरूष ही पैंटसूट पहना करते थे, वहीं अब इसका ट्रेंड महिलाओं में भी देखने को मिल रहा है। पिछले दिनों दीपिका ने कान फिल्म फेस्टिवल के दौरान कैजुअल ब्लू एंड व्हाइट स्ट्राइप्स पैंटसूट पहना था। इसके साथ उन्होंने ऑरेंज सैंडल्स पहने हुए थे। जो उनके पूरे लुक को और भी अधिक ट्रेंडी और स्टाइलिश बना रहे हैं। दीपिका का यह पैंट सूट loewe फैशन ब्रांड का है। आप इस तरह का स्ट्राइप्स पैंटसूट ऑफिस मीटिंग से लेकर ब्रंच टाइम में आसानी से पहन सकती हैं। यह आपको बेहद प्रोफेशनल, स्टाइलिश और एलिगेंट लुक देगा। वैसे अगर आप ऑफिस में इस लुक को कैरी कर रही हैं तो अपने मेकअप को बेहद लाइट ही रखें तो अच्छा।

 

शर्ट विद जींस

 

 

 

View this post on Instagram

Kangana Ranaut Shirt & Jeans - @gucci Handbag - @off____white Sandals - @ysl Styled by - @stylebyami @shnoy09 #bollywood #style #fashion #beauty #bollywoodstyle #bollywoodfashion #indianfashion #celebstyle #celebrityfashion #indianstyle #afashionistasdiaries #indianfashionblogger #delhidiaries #bollywoodstylefile #kanganaranaut #gucci #offwhite #saintlaurent #airportfashion

A post shared by A Fashionista's Diary (@afashionistasdiaries) onMay 16, 2019 at 6:15am PDT

गर्मी के मौसम में शर्ट और जींस से ज्यादा आरामदायक लुक और कोई नहीं होता। अगर आप भी ऐसा ही लुक स्ट्राइप्स में क्रिएट करना चाहती हैं तो आप कंगना रनौत से inspiration ले सकती हैं। कंगना ने व्हाइट एंड ब्लू स्ट्राइप्स की शर्ट को डेनिम ब्लू जींस के साथ टीमअप किया है। जहां शर्ट में स्ट्राइप्स अच्छे लग रहे हैं, वहीं जींस की पॉकेट का लुक भी बेहद अलग है। कंगना की यह ड्रेस Gucci ब्रांड की है। इसके साथ उन्होंने व्हाइट हाई हील्स पहने हैं। यह केजुअल्स के लिए एक बेहतरीन लुक है। आप चाहें तो कंफर्ट को ध्यान में रखते हुए हाई हील्स के स्थान पर स्नीकर्स या फलैट्स आदि पहन सकती है। आप इस लुक में दोस्तों के साथ छुट्टी एन्जॉय कर सकती हैं, ऑफिस जा सकती हैं या फिर इसे एक रिलैक्सिंग डे पर भी पहना जा सकता है।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।