फैशन के दौर में रंगों की अहमियत सिर्फ स्टाइल तक ही सीमित नहीं है, बल्कि यह आपकी पर्सनालिटी और ओवरऑल लुक को भी निखारने में मदद करते हैं। कई बार ऐसा होता है कि कोई आउटफिट देखने में बेहद खूबसूरत और आकर्षक लगता है, लेकिन जब आप उसे पहनते हैं, तो वह आपकी बॉडी पर उतना नहीं जचता है। कई दफा तो नापसंद वाली ड्रेस आपकी बॉडी पर इतनी परफेक्ट लगती होगी कि आप झट से उसे खरीद ही लेती होंगी। आपको बता दें कि ऐसा स्किन टोन और कपड़ों के रंग का सही तालमेल न होने की वजह से होता है। अगर आउटफिट का रंग आपकी स्किन टोन से मेल खाता है, तो न सिर्फ आपकी त्वचा ज्यादा ग्लोइंग दिखती है, बल्कि आपका पूरा लुक भी गॉर्जियस नजर आता है।
अगर आप भी यह तय करने में उलझन महसूस करते हैं कि कौन सा रंग आप पर ज्यादा जचेगा, तो आपको अपनी स्किन टोन के अनुसार सही रंगों का चुनाव करना चाहिए। आपकी स्किन टोन के अनुसार सही आउटफिट का रंग चुनना आपके लुक को और भी निखार सकता है। सही शेड्स चुनने से आपकी त्वचा ग्लो करेगी और आपकी पर्सनैलिटी उभरकर आएगी। इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि आपकी त्वचा की टोन के हिसाब से कौन-कौन से रंग आपके लिए परफेक्ट रहेंगे।
फेयर स्किन टोन के लिए बेस्ट कलर्स
पेस्टल शेड्स जैसे- बेबीलू, लैवेंडर, पाउडर पिंक आप पर बेहद खूबसूरत लगेगा। इसके अलावा, आप डीप रेड, एमराल्ड ग्रीन, रॉयल ब्लू, ग्रे, कोरल, मरून कलर को भी अपनी वार्डरोब में शामिल कर सकती हैं।
किन रंगों से बचें- बहुत हल्के या न्यूड टोन जो आपको वॉश्ड-आउट दिखा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें-हस्बैंड के साथ जाना है शिमला मनाली घूमने, तो रीक्रिएट करें कृतिका खुराना के ये हॉट लुक्स
मीडियम या गेहुआं स्किन टोन के लिए बेस्ट कलर्स
अगर आपकी स्किन टोन गेहुएं रंग की है तो आप वाइन रेड, मस्टर्ड येलो, ऑलिव ग्रीन, डीप ब्लू, पर्पल, टील, ब्राउन, बेज, ब्रिक रेड आदि कलर के आउटफिट को चुन सकते हैं।
किन रंगों से बचें- बहुत डल ग्रे और पेस्टल व्हाइट, जो स्किन टोन को फीका दिखा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें-इन एक्ट्रेस के लुक्स को रीक्रिएट कर बनाएं रमजान को यादगार, हर कोई करेगा आपकी तारीफ
डार्क स्किन टोन के लिए बेस्ट कलर्स
डार्क स्किन टोन के लिए अगर बेस्ट कलर्स की बात की जाए तो गोल्ड, डीप ऑरेंज, इलेक्ट्रिक ब्लू, वाइट, बेज, ब्राइट येलो बेहतरीन ऑप्शन है। इसके अलावा, ज्वेल टोन जैसे- एमराल्ड, रूबी रेड, डीप पर्पल कलर भी आप पर बेहद शानदार लगेगा।
किन रंगों से बचें- बहुत डार्क ब्राउन या ब्लैक, जो कॉन्ट्रास्ट नहीं बना पाएंगे।
इसे भी पढ़ें-विमेंस डे पर फीमेल फ्रेंड्स के साथ हैं पार्टी का प्लान, तो ये पार्टी वियर ड्रेस आएगी आपके काम
स्पेशल टिप्स
- मेटालिक टोन: गोल्डन और सिल्वर एक्सेंट हर स्किन टोन पर खूबसूरत लगते हैं।
- ब्लैक एंड व्हाइट: ये हर स्किन टोन के लिए सेफ ऑप्शन होते हैं।
- सीजनल चॉइस: समर में हल्के शेड्स और विंटर में डीप व वॉर्म टोन पहनें।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों