पुराने रखे फिश कट लहंगे का यूं करें दोबारा इस्तेमाल, नहीं पड़ेगी फेंकने की जरूरत

अगर आपकी वार्डरोब में फिश कट लहंगा की भरमार है, तो इसे फेंकने की बजाय दोबारा इस्तेमाल करें। इससे आप कई तरह के आउटफिट्स तैयार कर सकते हैं या स्टाइलिश तरीके से इस्तेमाल किया जा सकता है।  

old fish cut lehenga

आजकल फिश कट लहंगा काफी ट्रेंड में है, क्योंकि यह न सिर्फ पहनने में आरामदायक होता है बल्कि स्टाइलिश भी होता है। इसे आसानी से टॉप, शर्ट या ब्लाउज के साथ वियर किया जाता है। यह लहंगा आपको बॉटम को फ्लेयर लुक देने का भी काम करते हैं, जो दिखने में बेहद ही एलीगेंट लगते हैं। हालांकि, फिश कट आउटफिट्स को स्टाइल करने का ट्रेंड नया नहीं है, क्योंकि इसे महिलाएं प्राचीन समय से स्टाइल करती आ रही हैं।

आपने यकीनन कई जगह पढ़ा या फिर सुना होगा कि पहले मुगल साम्राज्य की बेगमें भी फिश कट आउटफिट्स को वियर करना पसंद करती थीं। यह लहंगा है ही ऐसा जिसे महिलाओं को शाही और फेमिनिन लुक देने का काम करता है। मार्केट में भी आपको कई तरह के फिश कट स्टाइल आउटफिट्स मिल जाएंगे और जब भी मार्केट में कुछ नया आता है, तो हमारी वार्डरोब में जरूर मिलेगा। ऐसे में मगर वार्डरोब में नए आउटफिट्स आते रहते हैं और पहले के रखे आउटफिट्स पुराने हो जाते हैं।

ऐसे में अगर आप कुछ डिफरेंट ट्राई करना चाहते हैं, तो यह लेख आपके लिए मददगार साबित हो सकता है। इसके लिए आपको बस हमारे बताए गए टिप्स को फॉलो करना होगा। तो देर किस बात की आइए विस्तार से जानते हैं कि आप फिश कट लहंगा को दोबारा स्टाइल कैसे करते हैं।

तैयार करें फ्रॉक सूट

Reception Dress Ideas|रिसेप्शन पार्टी में क्या पहनें|Party Wear Gown Ke  Design | best reception party gowns ideas | HerZindagi

फ्रॉक सूट एक परफेक्ट एथिनिक ड्रेस है, जिसकी कीमत हजारों में होती है। अगर फ्रॉक का डिजाइन फिश कट में हो तो खूबसूरती और बढ़ जाती है। ऐसे में अगर आप बहुत कम रेट में फिश कट लहंगा चाहते हैं, तो लहंगे से तैयार करें। बस आपको अपनी जरूरत के हिसाब से दर्जी को कपड़ा दिखा दें और सिलवाने के लिए दे दें।

इसे जरूर पढ़ें-हॉट लुक देने के लिए बेस्ट रहेंगी ये फ्रॉक, देखें लेटेस्ट डिजाइन्स

फ्रॉक सूट डिजाइन करने के टिप्स

  • इसके लिए कॉटन के फैब्रिक का इस्तेमाल करें।
  • वहीं, अगर आपको स्टाइलिश सूट तैयार करना है, तो सिल्क या सिंथेटिक फाइबर का इस्तेमाल करें।
  • साड़ी का कपड़ा ऐसा ना हो कि उसकी सिलाई आसानी से खुल जाए।
  • सूट बनवाने के लिए साड़ी का चुनाव क्वालिटी देख कर ही करें।

जैकेट में बदलें

अगर आपका फिश लहंगा पुराना हो गया है, तो क्या हुआ.... पुराने फिश लहंगे को नए अंदाज में वियर किया जा सकता है। जी हां, अगर पुराना लहंगा काफी स्टाइलिश है, तो इससे ओपन श्रग में बदला जा सकता है। बस आपको थोड़ी-सी सिलाई करनी होगी और अगर आपके बटन बैक साइड में है तो ये नहीं हो पाएगा। तो आइए विस्तार से जानते हैं-

कैसे करें?

  • लहंगे के सामने की ओर से जैसा शेप देना है वैसा काट लें।
  • इसके बाद आप स्लीव्स को अपने हिसाब से सेट करें।
  • इसमें कहीं डोरी लगी हुई है, तो उसे हटा दें और डोरी को आप सामने भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • आपके कंधे ठीक से फिट हो रहे हैं तो ये ट्रिक ही काम कर जाएगी।
How can I reuse my old lehenga

वेस्टर्न फिश गाउन

फिश स्कर्ट लहंगा काफी सुंदर लगता है, लेकिन कई बार लहंगा वियर नहीं किया जा सकता। ऐसे में आप फिश लहंगापहन सकते हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि बिना फिश लहंगा खरीदे ही इस इच्छा को पूरा कर सकते हैं। आप फिश लहंगे से ही वेस्टर्न फिश गाउन तैयार कर सकते हैं।

इसके लिए, आपको लहंगे के स्कर्ट में आपको थोड़ा-सा ऑल्टर करवा के ऊपर की ओर प्लेन कपड़ा लगाना होगा। सिलाई के बाद यह गाउन आपको किसी महारानी या रॉयल लुक से कम फील नहीं देगा। आपकी ये हजारों का डिजाइनर गाउन सिर्फ सिलाई के दाम पर ही आपको मिल जाएगा।

बनाएं डिजाइनर शॉर्ट कुर्ती

Fish cut lehenga

आप अपने पुराने लहंगे से शॉर्ट कुर्ती को भी डिजाइन करवा सकते हैं, क्योंकि आजकल फिश स्टाइल में शॉर्ट कुर्ती का काफी ट्रेंड है। हालांकि, आप शॉर्ट कुर्ती का डिजाइन अपनी पसंद के हिसाब से कर सकते हैं जैसे अगर आपको सिंपल कुर्ती पहनना पसंद है, तो आप कुर्ती को सिंपल रख सकते हैं।

इसे जरूर पढ़ें-Lehenga Designs: बॉडी को परफेक्ट शेप देने के लिए बेस्ट रहेंगे फिश कट लहंगे के ये नए डिजाइंस, देखें तस्वीरें

वहीं, अगर आप डिजाइनर कुर्ती पहनना चाहते हैं, तो आप इसकी आस्तीन या फिर नेक पर डिजाइन बनवा सकते हैं। इस शॉर्ट कुर्ती को आप आसानी से डेली वियर में अपने आउटफिट्स का हिस्सा बना सकती हैं यकीनन यह कुर्ता आपको एक स्टाइलिश लुक देगा।

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-

Image Credit- (@herzindagi_Bank, Amazon)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP