जब भी हम ट्रेडिशनल आउटफिट्स की बात करते हैं, तो शरारा सूट, सलवार सूट हमारी लिस्ट में सबसे ऊपर शामिल होते हैं। ये ऐसे परिधान हैं, जिसमें हम महिलाएं न सिर्फ ट्रेंडी लगती हैं बल्कि स्टाइलिश भी नजर आती हैं। ये गर्मियों में पहनने के लिए एकदम परफेक्ट आउटफिट भी माने जाते हैं क्योंकि इस मौसम में भारी भरकम आउटफिट्स या फिर टाइट जींस पहनना किसी को भी पसंद नहीं होता है।
पर हर बार शादी या पार्टी में शरारा सूट या सलवार को वियर करना ठीक नहीं रहता। ऐसे में हम उन आउटफिट्स को तलाशते हैं, जिसे पहनने के बाद हम खूबसूरत लगें और ट्रेडिशनल भी। अगर आप भी ऐसे आउटफिट्स की तलाश कर रही हैं, तो फ्रॉक को अपने वार्डरोब में जरूर शामिल करें। आजकल फ्रॉक का काफी ट्रेंड देखा जा रहा है।
अगर आपको भी फ्रॉक पहनना पसंद है, तो इन लेटेस्ट डिजाइन को जरूर शामिल करें।
पेप्लम शॉर्ट फ्रॉक
अगर आप थोड़ी स्टाइलिश टाइप की हैं, तो पेप्लम शॉर्ट फ्रॉकवियर करना बेस्ट रहेगी। आप पेप्लम फ्रॉक को जींस, शरारा, सलवार, धोती सलवार के साथ वियर कर सकती हैं। यह लुक पार्टी से लेकर ऑफिस वियर के लिए एकदम बेस्ट रहेगा। आप चाहें तो रेडीमेड फ्रॉक खरीद सकती हैं।
वर्ना टेलर से अपने हिसाब से डिजाइन करवाएं। आप स्लीव्स को स्टाइलिश तरीके से रख सकती हैं या नेक में डोरी लगवा सकती हैं। अगर आप इसे पार्टी में पहनने की सोच रही हैं, तो इसे बेल या फिर कई फैशन एक्सेसरीज से डिजाइन भी करवा सकती हैं।
इसे ज़रूर पढ़ें-
सिंपल अनारकली फ्रॉक
अगर आप ट्रेडिशनल लुक देना चाहती हैं, तो अनारकली फ्रॉक का सूट खरीदना बेस्ट रहेगा। (अनारकली सूट से जुड़े फैक्ट्स) इस वक्त अनारकली फ्रॉक का फैशन काफी देखा जा रहा है, लेकिन आप दुपट्टे का लॉन्ग फ्रॉक सूट खरीदें। मगर आप इसके साथ नए एक्सपेरिमेंट कर सकती हैं।
अनारकली फ्रॉक को सलवार के साथ पहना जा सकता है। आप इसके साथ पजामा न वियर करें। पर सलवार के साथ फ्रॉक की लेंथ का ध्यान रखें क्योंकि लॉन्ग फ्रॉक के साथ सलवार ठीक नहीं लगेगी।
लखनवी फ्रॉक
अगर आप सिंपल फ्रॉक सेलेक्ट करने के बजाय लखनवी फ्रॉक पहन सकती हैं। यकीन मनिए लखनवी फ्रॉक बहुत ही स्टाइलिश लगती हैं, जिसके साथ हम फ्रेंच चोटी बांध सकते हैं। आपको कई तरह के डिजाइन मार्केट में आसानी से मिल जाएंगे, लेकिन आप फ्रॉक का आगे का घेरा जैकेट की तरह डिजाइन करवा सकती हैं।
इसके अलावा, लखनवी फ्रॉक में इस वक्त मिरर वर्क बहुत चल रहा है, आप भी इस डिजाइन को ट्राई कर सकती हैं। मगर इसके साथ प्लेन पैंट वियर करें वर्ना आपका लुक बहुत बेकार लग सकता है।
टिप्स
- प्रिंटेड या सिंपल फ्रॉक में आपको बाजार में हजारों स्टाइल, डिजाइन और प्रिंट आदि मिल जाएंगे। मगर आजकल ब्रॉड प्रिंट्स और हैंड पेंटिंग वाले फ्रॉक के सूट काफी ट्रेंड में है।
- इसके अलावा, फ्रॉक के सूट के साथ आपको बाजार में प्रिंटेड दुपट्टे या फिर एंब्रॉयडरी वाले दुपट्टे भी मिल जाएंगे।
- इतना ही नहीं, आपको ऐसे फ्रॉक के सूट भी मिल जाएंगे, जिनके दुपट्टे डिजाइनर और हैवी होंगे और फ्रॉक पर कम काम किया गया होगा।
- आप अपनी ड्रेस के साथ ट्रेंडी हेयरस्टाइल भी बना सकती हैं। बेहतर होगा कि बालों को खुला रखें।
इसे ज़रूर पढ़ें-Cotton Suit Designs: कॉटन सलवार कमीज के ये 3 डिजाइंस वॉर्डरोब में करें शामिल खिल उठेगी आपकी पर्सनालिटी
ऊपर दिखाए गए लगभग सभी डिजाइंस बहुत ही बेसिक हैं, मगर इनका ट्रेंड इस बार आपको समर-स्प्रिंग सीजन में देखने को मिल जाएगा। ऐसे में आप भी अपनी वॉर्डरोब में इन्हें शामिल कर सकती हैं।
उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए आर्टिकल के नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
Image Credit- (@Instagram, Amazon)
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों