जींस हो गई है पुरानी तो उसे इस तरह दें ट्रेंडी लुक

अपनी पुरानी जींस को दें नया लुक। आर्टिकल पढ़ें और लें बेहतरीन आइडिया। 

jeans painting ideas picture

अपनी बनावट और फैब्रिक की वजह से जींस को लोग सालों साल कैरी करते हैं। मगर एक समय के बाद जींस पुरानी नजर आने लग जाती है, उसका रंग फेड हो जाता है और कपड़ा भी लूज पड़ जाता है। ऐसे में अधिकतर लोग उस जींस को पहनना छोड़ देते हैं या फिर उस जींस को किसी को डोनेट कर देते हैं।

जबकि, आप चाहें तो अपनी पुरानी जींस को नया लुक देने के बहुत कुछ कर सकती हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे ही आसान और रोचक आइडियाज देंगे, जिससे आपको पता चल जाएगा कि पुरानी जींस को भी आप रीक्रिएट करके नया लुक दे सकती हैं।

आपको बता दें कि सबसे आसान और क्रिएटिव तरीका है कि आप जींस में पेंट करें। आप क्‍या और कैसे पेंट कर सकती हैं, चलिए हम आपको बताते हैं।

how to paint your old jeans

फूल पत्ती डिजाइंस

जींस में आप फैब्रिक पेंट से फूल पत्ती की डिजाइन बना सकती हैं। अगर आपको अपनी जींस को बहुत अधिक कलरफुल नहीं बनाना है, तो आप व्हाइट और पिंक कलर से जींस में फूल पत्ती बना सकती हैं। इस तरह की जींस आप डे पार्टी या फिर कूल कैजुअल लुक के लिए कैरी कर सकती हैं।

  • जींस पर आप रेड और ग्रीन फैब्रिक पेंट का इस्तेमाल करके गुलाब के फूल और पत्ती बना सकते हैं। आप इस तरह की पेंटिंग को जींस की वेस्‍ट लाइन पर बना सकती हैं। या फिर फ्रंट या बैक पॉकेट में इस ड्रॉ कर सकते हैं।
  • आप जींस में केवल आउट लाइनिंग करके फ्लोरल डिजाइन भी बना सकती हैं, इस तरह की डिजाइंस आप पूरी जींस में बना सकती हैं।
how to paint jeans

सैंडवॉश डिजाइंस

सैंडवॉश पेंटिंग भी आप कर सकती हूं। इस तरह की पेंटिंग के लिए आपको को आर्टपीस को कार्डबोर्ड में ड्रॉ करके उसकी कटिंग तैयार करनी होगी और फिर आप उसे अपनी जींस पर रख कर ब्रश की मदद से रंगों को कटिंग की आउटलाइन पर डालें।

  • इस तरह की पेंटिंग आप जींस की थाइज पर या बैक पॉकेट पर कस सकती हैं।
  • आप छोटी कटिंग बना कर पूरी जींस पर भी इस तरह की पेंटिंग कर सकती हैं।
Jean Painting Ideas

सन-मून पेंटिंग

अगर आपकी आर्ट बहुत अच्छी है और आप अपनी जींस को थोड़ा कूल लुक देना चाहती हैं, तो आप इसके लिए जींस पर अलग-अलग तरह से सन-मून की पेंटिंग भी कर सकते हैं।

  • इस तरह की जींस आप किसी नाइट पार्टी, डे पार्टी या फिर फैंसी लुक के लिए पहन सकती हैं।
  • इस तरह की जींस के साथ आपको टॉप सॉलिड कलर का पहनना चाहिए।
  • इसके साथ ही आप इस तरह की जींस के साथ क्रॉप टॉप भी पहन सकती हैं।

उम्मीद है कि आपको जींस को रीक्रिएट करने के क्रिएटिव आइडिया बहुत पसंद आए होंगे। आप भी इन्हें आजमा कर देख सकती हैं और पुरानी जींस को दोबारा पहनने लायक बना सकती हैं।

यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे शेयर और लाइक जरूर करें, इसी तरह और भी आर्टिकल्‍स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP