रिप्पड जीन्स का फैशन काफी समय से चल रहा है और धीरे-धीरे इसका क्रेज बढ़ता ही जा रहा है। पहले ये सिर्फ घुटनों में ही होती थीं अब जीन्स के अलग-अलग हिस्से रिप्पड होने लगे हैं। सिर्फ जीन्स ही नहीं शॉर्ट्स भी अब रिप्पड आने लगे हैं। एक तरह से देखा जाए तो नॉर्मल जीन्स के मुकाबले रिप्पड जीन्स काफी ज्यादा महंगी होती हैं।
क्या आप जानते हैं कि आप किसी नॉर्मल जीन्स को लेकर घर पर ही रिप्पड बना सकते हैं? जी हां, आप अपने हिसाब से रिप्पड जीन्स बना सकते हैं, लेकिन थोड़ा ध्यान रखने की जरूरत है क्योंकि जीन्स फट भी सकती है इसलिए अगर आपको ठीक तरह से पहली बार में कोई तरीका समझ नहीं आ रहा है तो थोड़ा रुक जाएं।
इन्हें पांच अलग स्टेप्स में किया जा सकता है और हम आपको उन स्टेप्स के बारे में बताने जा रहे हैं।
इसे जरूर पढ़ें- क्या आप जानते हैं महिलाओं की जीन्स में क्यों नहीं होतीं पुरुषों की तरह गहरी पॉकेट
सबसे पहला स्टेप ये होगा कि आप उस जीन्स या शॉर्ट्स को सिलेक्ट करें जिसे आपको रिप्पड लुक देना है। ऐसी जीन्स चुनें जो पुरानी हो और आपको फिट सही तरह से हो रही है।
अगर आप ये पहली बार कर रहे हैं तो पुरानी जीन्स ही सबसे अच्छी होती है। ध्यान रहे कि यहां जीन्स में एक एक्स्ट्रा कट भी उसका लुक खराब कर सकता है इसलिए सावधान रहें।
एक बार आपने जीन्स सिलेक्ट कर ली फिर आप अपने सामान का ध्यान रखें जिसका इस्तेमाल आपको करना है।
आपको रिप्पड जीन्स में कैसा लुक चाहिए उसके हिसाब से मार्किंग्स करनी होंगी। अगर आपको पूरा रिप्पड लुक नहीं चाहिए और सिर्फ डिस्ट्रेस लुक चाहिए तो भी मार्किंग जरूरी है। वर्ना कपड़े के मामले में कई बार गलती हो जाती है।
आपको ध्यान ये रखना है कि मार्किंग हमेशा जीन्स को फ्लैट सरफेस पर रखकर ही करें।
इसे जरूर पढ़ें- क्या आप जानते हैं महिलाओं की जीन्स में जिपर क्यों लगाया जाता है?
मार्क करने के बाद वहां से थोड़ा सा कट लगाएं और प्लकर की मदद से आप उसके धागे निकालने शुरू करें। आपको ध्यान ये रखना है कि हमें सिर्फ छोटे-छोटे धागे बाहर निकालने हैं।
रिप्पड जीन्स के आस-पास प्यूमिक स्टोन और सैंड पेपर से थोड़ी घिसाई भी कर लें। ऐसा इसलिए ताकि इसमें थोड़ा डिस्ट्रेस्ड लुक दिखने लगे।
घुटनों के पास से इसे ना करें बल्कि जांघों और काफ एरिया के लिए ये अच्छा होता है।
जीन्स को अगर आप रिप कर रहे हैं तो कुछ बातों का ध्यान जरूर रखें-
ये सारे फैक्ट्स आपके लिए बहुत ही मददगार साबित हो सकते हैं और एक बार तो आप अपनी तरफ से जीन्स को रिप करना ट्राई कर सकते हैं। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।