इन सिंपल टिप्स को फॉलो करके घर पर बनाएं क्लच

अगर आप भी बिना पैसा खर्च किए घर पर कुछ यूनिक स्टाइल के क्लच डिजाइन करना चाहती हैं तो इसके लिए इन टिप्स को फॉलो करें।

 
Clutch designs for differnet ways

आजकल हर कोई अपने लुक को स्टाइलिश बनाने के लिए अलग-अलग तरह की एक्सेसरीज को स्टाइल करना पसंद करता है। वेस्टर्न लुक हो या फिर इंडियन हर लुक को परफेक्ट बनाने के लिए लड़कियां कुछ न कुछ नया एक्सपेरिमेंट करती रहती हैं। किसी को अच्छी ज्वेलरी पहनना पसंद होता है तो कई क्लच को स्टाइल करना पसंद करती हैं।

लेकिन इसके लिए आपको काफी पैसे खर्च करने पड़ते हैं। अब आपको ऐसा करने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है क्योंकि हम आपको कुछ ऐसे तरीके के बारे में बताएंगे, जिससे ट्राई करके आप ट्रेंडी और स्टाइलिश क्लच घर पर ही बना सकती हैं। इसके लिए आपको ज्यादा पैसे भी खर्च नहीं करने पड़ेंगे। बस आपको इन टिप्स को फॉलो करना होगा।

क्लच डिजाइन का फर्स्ट स्टेप

Sunglass case for clutch designs

इसके लिए सबसे पहले आपको घर पर रखे सनग्लास केस को लेना होगा। इसे अच्छे से साफ करें और नीचे की तरफ कील की मदद से एक कोने से दूसरे कोने पर छेद कर दें। इसके बाद पूरे केस पर ग्लू लगाएं और मार्केट से खरीदी हुई लेस को इसपर चिपकाना शुरू करें। इसकी शुरुआत सनग्लास केस के नीचे वाले हिस्से से करें। फिर पूरे कवर पर लेस लगा लें।

कल्च डिजाइन का दूसरा स्टेप

Stone work for clutch designs

अब लेस के छोटे-छोटे हिस्से को काटे और सेंटर की जगह पर प्लेस करें। इस बात का ध्यान रखें की कोई भी जगह खाली न रह जाए। इसके बाद कुछ देर के लिए इसे सूखने के लिए रख दें। इससे लेस अच्छे से सनग्लास के कवर (स्टोन वर्क क्लच डिजाइन) पर लग जाएगी। इसके बाद नीचे की ओर टेस्ल वाली लटकन को गम की मदद से प्लेस करें।

इसे भी पढ़ें: क्लच के ये डिजाइंस आपके ब्राइडल लुक में जान डाल देंगे

क्लच डिजाइन का तीसरा स्टेप

जब आप टेस्ल को नीचे की ओर लगा लेंगी तो उसे सेट होने के लिए रख दें। अब एक पतली वायर लें और छोटे-छोटे मोती इसमें लगाना शुरू करें। जब आप तीन से चार मोती इसमें लगा लें तो एक बड़ा मोती इनके ऊपर लगाएं। फिर इस वायर को कवर के अंदर लगाएं। फिर कवर के साइड में फोल्ड करके दोनों तरफ कपड़ों को लगाएं। इस तरीके से आपको स्टाइलिश क्लच रेडी हो जाएगा।

इसे भी पढ़ें: बैग्स खरीदने के लिए ये मार्केट हो सकती हैं बेस्ट

इसे आप किसी भी पार्टी या फिर फंक्शन में अपने आउटफिट के साथ स्टाइल कर सकती हैं। इसमें अपनी जरूरत का सामान आसानी से कैरी कर सकती हैं। ये डीआईवाई तरीका टीवी एक्ट्रेस श्वेता महादिक ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। आप भी इनकी वीडियो इंस्टाग्राम पर देख सकती हैं और घर पर ही अलग-अलग चीजों को क्रिएट कर सकती हैं।

उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Credit- Myntra/ Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP