बॉडीकॉन ड्रेस के साथ पेयर करें ये क्लच डिजाइन, लगेंगी खूबसूरत

जब भी हम किसी भी आउटफिट को स्टाइल करते हैं तो उसके साथ बैग पेयर करना पसंद करते हैं। बॉडीकॉन ड्रेस के साथ भी आप अलग-अलग डिजाइन के क्लच को स्टाइल कर सकती हैं।

Clutch designs trendy tips

जब भी हम कोई आउटफिट को स्टाइल करते हैं तो अक्सर ऐसा होता है कि हमें समझ नहीं आता की कौन सी एक्सेसरीज है जो आउटफिट के साथ अच्छी लगेगी। ऐसा खासकर बॉडीकॉन ड्रेस के साथ होता है। ऐसा इसलिए क्योंकि बहुत कम एक्सेसरीज होती हैं जो इसके साथ अच्छे से पेयर होती है। उनमें से एक है बैग।

बॉडीकॉन ड्रेस के साथ हर एक तरह का बैग अच्छा नहीं लगता। इसलिए अगर आपको भी इस ड्रेस के साथ बैग को स्टाइल करने का मन है तो हम आपको कुछ अलग और ट्रेंडी क्लच डिजाइन के बारे में बताएंगे। जिन्हें आप ड्रेस के साथ स्टाइल कर सकती हैं।

एनवलप क्लच

Envelop clutch designs

आपको क्लच के कई सारे डिजाइन स्टाइल करने के लिए दिखाई दे जाएंगे। लेकिन अगर आपको कुछ यूनिक लुक क्रिएट करने का मन है तो इसके लिए सबसे बेस्ट ऑप्शन है एनवलप क्लच। इस तरह के क्लच बॉडीकॉन ड्रेस के साथ काफी अच्छे लगते हैं। सिंपल होते हैं लेकिन लुक को स्टाइलिश बनाते हैं। इस बार आपको ये क्लच डिजाइन ट्राई करना चाहिए। इसमें काफी अच्छे-अच्छे डिजाइन ऑनलाइन देखने को मिल जाएंगे।

जिन्हें आप अपने ड्रेस के हिसाब से स्टाइल कर सकती हैं। इसमें अगर आप सीक्वेंस वर्क वाला क्लच लेंगी तो उसे नाइट पार्टी में स्टाइल कर पाएगी।

इसे भी पढे़ं: क्लच के ये डिजाइंस आपके ब्राइडल लुक में जान डाल देंगे

बो स्टाइल क्लच

Bow style clutch

अगर आपको खूबसूरत के साथ-साथ स्टाइलिश दिखना है तो इसके लिए आप बो स्टाइल क्लच डिजाइन (स्टाइलिश क्लच डिजाइन) को ट्राई कर सकती हैं। ये दिखने में काफी यूनिक लगता है। लेकिन अगर आप इसे ड्रेस के साथ स्टाइल करेंगी तो सबसे अलग नजर आएगी। इसमें आप अपनी पसंद के हिसाब से कलर और डिजाइन को सर्च कर सकती हैं। ऑनलाइन आपको इस क्लच के काफी अच्छे ऑप्शन मिल जाएंगे। जिन्हें आप पार्टी के लिए स्टाइल कर पाएगी।

टिप्स: इसमें आपको छोटा-बड़ा दोनों तरीके के बो मिल जाएंगे।

प्रिंटेड क्लच डिजाइन

Printed clutch designs

अगर आपको सिंपल चीजें पसंद है तो ऐसे में आप अपनी ड्रेस के साथ प्रिंटेड क्लच को भी स्टाइल (स्टाइलिंग टिप्स) कर सकती हैं। दिखने में सिंपल लगेगा। लेकिन काफी अच्छा लुक क्रिएट करेगा। इसमें आप डिजाइन, प्रिंट और कलर को ड्रेस के हिसाब से मैच करके स्टाइल कर सकती हैं। इस तरीके के क्लच सबसे अच्छे डे पार्टी में लगते हैं। इसमें फ्लोरल प्रिंट के क्लच भी आपको मिल जाते हैं।

इसे भी पढे़ं: बैग्स खरीदने के लिए ये मार्केट हो सकती हैं बेस्ट

आपको भी अगर बैग या क्लच के कलेक्शन रखने का शौक है तो इसके लिए आप इन डिजाइन को भी इस लिस्ट में शामिल कर सकती हैं। ये दिखने में ही खूबसूरत नहीं होते बल्कि आपके लुक को भी स्टाइलिश बनाने का काम करते हैं।

उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Credit- Myntra

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP

FAQ

  • क्लच को आप किन आउटफिट के साथ स्टाइल कर सकती हैं?

    क्लच को आप वेस्टर्न और इंडियन दोनों के साथ स्टाइल कर सकती हैं।