भारतीय परिधानों में साड़ी सबसे मुख्य पहनावा है। इस पहनावे का प्रचलन काफी लंबे समय से चला आ रहा है। महिलाएं भी किसी खास मौके पर साड़ी को पहनकर बेहद खूबसूरत दिख सकती हैं। साड़ी पहनने के बाद एक स्त्री का रूप काफी निखर जाता है। इस परिधान की खास बात यह है कि इसे आप किसी भी मौके पर पहन सकती हैं। वहीं साड़ियों के फैब्रिक में हजारों वैरायटी आने के साथ इसको ड्रेप करने के भी अनेकों तरीके होते हैं। हर दिन साड़ी का एक नया डिजाइन और फैब्रिक फैशन में आ जाता है।
आपने हैंडलूम साड़ियों के बारे में तो सुना हो होगा। बहुत लोगों के पास इस तरह की साड़ियां होंगी भी। इस तरह की साड़ियां पहनने के बाद काफी डिसेंट लुक देती हैं। हैंडलूम साड़ियां भारतीय संस्कृति और परंपरा की एक अमूल्य धरोहर हैं। इन साड़ियों की कारीगरी और बनावट इनको बेहद खूबसूरत बनाती हैं। यह कॉटन और खादी कॉटन साड़ियां होती हैं। हेंडलूम साड़ियों को हाथों की मदद से निपुण कारीगरों द्वारा करघे पर बनाया जाता है। हर हेंडलूम साड़ी में वहां की क्षेत्रीय संस्कृति, परंपरा और विशिष्ट डिजाइन की झलक नजर आती है।
यह साड़ियां पहनने के बाद जितनी खूबसूरत दिखती हैं। वहीं इनकी देखरेख में भी बेहद ध्यान रखना पड़ता है। अन्यथा यह अपनी असली चमक खोने लगती हैं। यदि आपके पास भी हैंडलूम साड़ियां हैं और आप उनको लंबे समय तक नए जैसा बनाए रखना चाहती हैं, तो आज हम आपको इन साड़ी की देखभाल कैसे करनी चाहिए। उसके कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं। जिनको अपनाकर आप भी अपनी हैंडलूम साड़ियों की अच्छी तरह केयर कर सकती हैं।
ये भी पढ़ें: बनारसी साड़ी को धोते समय इन बातों का रखें ध्यान, नहीं होगी खराब
ये भी पढ़ें: सिल्क साड़ी के ये अमेजिंग कलेक्शन करें स्टाइल, लगेंगी गॉर्जियस
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: myntra/Charukriti/freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।