Khadi Cotton Saree: ऑफिस में वियर करें खादी कॉटन साड़ी, देखें लेटेस्ट डिजाइंस

गर्मियों में इस बार ऑफिस लुक के लिए खादी कॉटन साड़ी को वियर करें। इसमें आप कंफर्टेबल रहेंगी। साथ ही आप सुंदर नजर आएंगी।

khadi cotton saree

ऑफिस में अच्छे से रेडी होकर जाना हम सभी को पसंद होता है। इसलिए हम अक्सर बाजार से जाकर शॉपिंग करते हैं, ताकि हर दिन हमारे पास पहनने के लिए कुछ नए डिजाइन के कपड़े हो। इस बार गर्मियों में कंफर्टेबल रहने के लिए आप खादी कॉटन साड़ी को वियर करें। यह साड़ी गर्मी के हिसाब से बेस्ट होती है। साथ ही पहनने के बाद फॉर्मल लगती है। चलिए आपको भी बताते हैं किस तरह के डिजाइन वाली साड़ी ऑफिस के लिए बेस्ट है।

वर्ली आर्ट खादी कॉटन साड़ी (Black Warli Art Silk Khadi Saree)

Black Warli Art Silk Khadi Saree

आप ऑफिस में वर्ली आर्ट खादी कॉटन साड़ी को वियर कर सकती हैं। इसमें आपको साड़ी का बॉर्डर छोड़कर पूरे में यह डिजाइन मिलेगा। जिसमें एक लड़का और लड़की डांस करते हुए नजर आएंगे। पल्लू पर भी सेम यही डिजाइन प्रिंट किया गया हगा। बॉर्डर को थोड़ा चौड़ा रखा गया है, ताकि साड़ी में बना डिजाइन अच्छा लगे। इस साड़ी को आप सिंपल ब्लाउज के साथ वियर कर सकती हैं। इसमें आपका लुक क्लासी लगेगा। मार्केट में इस तरह की साड़ी आपको 250 से 500 रुपये में मिल जाएगी।

खादी कलमकारी साड़ी (Khadi Kalamkari Saree)

Khadi Kalamkari Saree

अगर आप शादीशुदा हैं तो ऐसे में आप इस कलमकारी वर्क साड़ी को वियर कर सकती हैं। इसमें आपको पूरी साड़ी में छोटा-छोटा हैंड वर्क मिलेगा। पल्लू पर पेड़ का डिजाइन मिलेगा। जिससे यह साड़ी और भी अच्छी लगेगी। साड़ी को आप मरुन और ऑफ व्हाइट कलर में ले सकती हैं। इसमें पतला मरून कलर का बॉर्डर मिलेगा। जिससे साड़ी अच्छी लगेगी। इस साड़ी को आप प्लेन ब्लाउज के साथ ऑफिस में वियर करके जाएं। मार्केट में इस तरह की साड़ी आपको 250 से 500 रुपये में मिल जाएगी।

इसे भी पढ़ें: कॉटन साड़ियों के ये ट्रेंडी डिजाइन जरूर करें ट्राई, लगेगी खूबसूरत

जरी खादी साड़ी (Zari Khadi Saree)

Zari Khadi Saree

ऑफिस में फॉर्मल लुक के लिए जरी खादी साड़ी भी अच्छी लगती है। आप इसे भी वियर कर सकती हैं। इसमें आपको साड़ी के बीच-बीच में ट्रायंगल प्रिंट मिलेगा। पल्लू में आपको हैंडप्रिंट डिजाइन भी मिलेगा, जिससे यह साड़ी अच्छी लगेगी। आप चाहें तो इसे डबल शेड में लेकर प्लेन ब्लाउज के साथ स्टाइल कर सकती हैं। मार्केट में इस तरह की साड़ी आपको 250 से 500 रुपये में मिल जाएगी। इस लुक को और अच्छा दिखाने के लिए आप साथ में ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी को वियर कर सकती हैं।

इस बार ऑफिस में वियर करें खादी कॉटन साड़ी। इससे आपका लुक अलग नजर आएगा। साथ ही आपको फॉर्मल लुक के लिए कुछ नए डिजाइन की साड़ी पहनने को मिलेगी।

इसे भी पढ़ें: Cotton Saree Designs: गर्मियों में कूल लुक के लिए पहनें कॉटन साड़ी, सेलिब्रिटी स्टाइल में करें ड्रेपिंग

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें


अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit-Myntra

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP