herzindagi
how to look slim and elegant

सूट, कुर्ती या साड़ी में कैसे छुपाएं पेट की चर्बी, ये आसान हैक्स करेंगे मदद

अगर आपको लोअर बेली फैट की समस्या है तो इंडियन कपड़ों को कैसे स्टाइल किया जाए ये जान लीजिए। 
Editorial
Updated:- 2022-03-11, 15:21 IST

वैसे तो हर किसी का शरीर यूनिक होता है और मोटापे या पतले होने को लेकर की जाने वाली बॉडी शेमिंग बहुत ही गलत है, लेकिन फिर भी ये फैक्ट तो माना जा सकता है कि हर कोई ऐसी कोशिश करता है कि वो आकर्षक दिखे। मोटापे को आकर्षण से जोड़कर देखा जाता है और आपका शरीर कैसा भी हो अगर आप सही तरीके से खुद को प्रेजेंट कर पाते हैं तो आप बेस्ट लगेंगे। अधिकतर वेस्टर्न ड्रेस की स्टाइलिंग टिप्स की बात होती है, लेकिन भारतीय ड्रेसेज जैसे सूट, कुर्ती या फिर साड़ी आदि में लोअर बेली फैट ज्यादा दिखता है।

अगर आप अपने कपड़ों की स्टाइलिंग अच्छी तरह से करती हैं तो ये आपके लोअर बेली फैट को छुपा सकते हैं। तो चलिए आज इसी बारे में बात करते हैं और जानते हैं कि किस तरह से आप इंडियन कपड़ों की स्टाइलिंग करें जिससे लोअर बेली फैट को छुपाया जा सके।

लहंगा या लॉन्ग लेंथ सूट को बनवाएं अंब्रेला कट-

सबसे पहली और सबसे बेसिक टिप ये है कि आप अगर ऐसी कोई भी इंडियन ड्रेस पहनने के बारे में सोच रही हैं जिसमें नीचे किसी भी तरह की स्कर्ट हो या फिर घेर हो तो अंब्रेला कट बनवाएं। ये बहुत ज्यादा बल्जिंग नहीं दिखते हैं और आप इसमें अपना पेट और कूल्हों पर जमा फैट अच्छे से छुपा सकती हैं।

इसी के साथ आप वेस्ट लाइन में थोड़ा वाइड बेल्ट एरिया रखें। यहां वही लॉजिक लग रहा है जैसा हाई वेस्ट जीन्स में लगता है और लोअर बेली फैट कम हो सकता है।

इसे जरूर पढ़ें -अगर जरूरत से ज्यादा पतली हैं बाहें तो ये स्टाइल हैक्स करेंगे आपकी मदद

अगर सिर्फ सूट पहनती हैं तो बेली फैट ऐसे छुपाएं-

अगर आप सिर्फ सूट ही पहनती हैं तो बेली फैट छुपाने के लिए आप कुछ टिप्स अपना सकती हैं।

suit and slim look

  • अनारकली सूट्स पर ज्यादा ध्यान दें। ये आपका बेली फैट काफी अच्छे से छुपा सकते हैं।
  • अगर आपका पेट निकला है तो आप सूट के साथ बेल्ट ट्राई कर सकती हैं।
  • हर जगह अनारकली या बेल्ट पहन के नहीं जा सकते हैं तो ऐसे में आप ए लाइन कुर्ते ट्राई करें।
  • इसके अलावा, अगर सूट के साथ चुनरी भी स्टाइल कर रही हैं तो आप इसे फ्लोई या फिर सिंगल साइड फ्लो में ही स्टाइल करें। गले से लगाकर चुनरी को स्टाइल करने में ये बेली फैट पर कोई असर नहीं डालेगी।
  • चूड़ीदार या फिर एकदम स्किनी लेगिंग्स पहनने से बेहतर है कि आप पैंट स्टाइल में लेगिंग्स या फिर पैजामा पहनें। ये न सिर्फ बेहतर कंफर्ट देगा बल्कि ये आपके लोअर एरिया को बहुत पतला नहीं दिखाएगा जिससे आपके बेली फैट पर पूरा ध्यान नहीं जाएगा।

slimming look of suit

साड़ी में बेली फैट को छुपाने के लिए क्या किया जाए?

साड़ी बहुत ही ज्यादा कंफर्टेबल होती है और ये एलिगेंट ड्रेस आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा सकती है। अगर आपको साड़ी पहनना अच्छा लगता है तो उसे स्टाइल करने के कुछ टिप्स जान लें-

saree border and style slim look

  • आपका लुक कैसा दिखेगा ये साड़ी के फैब्रिक पर भी निर्भर करता है। हमेशा हल्के कपड़े वाली साड़ी चुनने की कोशिश करें।
  • कॉटन या ऑर्गेंजा की साड़ी दिखने में अच्छी लगेगी, लेकिन ये भारी भी होगी और लोअर बॉडी फैट को बढ़ा हुआ दिखा सकती है।
  • इसी के साथ, मोटे बॉर्डर की जगह पतले बॉर्डर वाली साड़ी चुनें जो ड्रेप करने में आसान होती है और हैवी बॉर्डर के कारण आपको मोटा नहीं दिखाती हैं।
  • प्लीट्स के ऊपर साड़ी पिन लगाने की जगह एक छोटी सी सेफ्टी पिन को साड़ी के नीचे की ओर से लगाएं। इससे प्लीट्स भी सुरक्षित रहेंगी और साथ ही साथ आपका पेल्विक एरिया ज्यादा भारी नहीं लगेगा।
  • हमेशा ऐसे डार्क रंग चुनें जो सेफ ऑप्शन हो, ब्लैक, रेड, व्हाइट आदि में आपका मोटापा कम दिखता है।
  • हैवी नेक डिजाइन की जगह आप हैवी बैक डिजाइन वाले ब्लाउज पहनने जिससे पतले होने का इल्यूजन होता है।
  • साथ ही आप जैकेट स्टाइल ब्लाउज, पेपलम ब्लाउज आदि ट्राई कर सकती हैं जो आपको पतला दिखाएंगे।
  • 3/4 स्लीव्स या फुल स्लीव्स या फिर कॉमन ब्लाउज लेंथ से थोड़ी लंबी स्लीव्स वाले ब्लाउज में बाहें बहुत ही सुडौल लगती हैं।

इसे जरूर पढ़ें - बिना हील पहने भी इन 5 टिप्स से साड़ी में लग सकती हैं पतली और लंबी

कुर्ती में कैसे दिखें स्लिम?

सूट और साड़ी के साथ तो बेली फैट को छुपाने के कई तरीके होते हैं, लेकिन अगर आपको कुर्ती पहननी है तो आप उसे इस तरह से स्टाइल करें-

kurti slimming looks

  • अपनी कुर्ती के साथ श्रग पहनें जिससे आपको ट्रेंडी लुक मिलेगा और साथ ही साथ बेली फैट को छुपाने का ये अच्छा तरीका है।
  • आप श्रग की जगह डेनिम जैकेट भी पहन सकती हैं।
  • आप कुर्ती को स्टाइल करने के लिए जीन्स के साथ-साथ फ्लेयर्ड स्कर्ट का इस्तेमाल भी कर सकती हैं। वैसे ही अंब्रेला कट स्कर्ट जिससे आपके पेट के फैट को छुपाया जा सके।
  • आप इसे शरारा पैंट के साथ भी ट्राई कर सकती हैं।
  • जिस तरह से सूट के साथ बेल्ट कैरी की जा सकती है वैसे ही कुर्ती के साथ भी की जा सकती है।
  • ए लाइन, अनारकली, ज्यादा घेर वाली कुर्ती आपके बेली फैट को छुपाने में मदद कर सकती है।

ये सारे हैक्स आपको इंडियन ड्रेस में पतला लगने में मदद कर सकते हैं। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।