हैवी दुपट्टे के साथ ट्राई करें ये ब्राइडल हेयरस्टाइल्स

आज हम आपको कुछ कैसे ब्राइडल हेयरस्टाइल्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे आप हैवी दुपट्टे के साथ ट्राई कर सकती हैं।

Hairstyles ideas with heavy duptta in hindi

महिलाएं अपने लुक्स को लेकर हमेशा ही कॉन्शियस रहती हैं। खासतौर पर जब उनकी खुद की शादी हो। इसलिए महिलाओं का डिजाइनर आउटफिट्स से लेकर परफेक्ट मेकअप के साथ-साथ ट्रेंडी हेयरस्टाइल पर भी फोकस होता है। लेकिन महिलाएं अपने हेयरस्टाइल को लेकर ज्यादा परेशान रहती हैं। क्योंकि शादी वाले दिन महिलाओं को अपने सिर पर दुपट्टा वियर करना पड़ता है। इसलिए कई महिलाओं के लिए दुपट्टे के साथ बालों को स्टाइल करना आसान नहीं होता है। हालांकि, कुछ हेयरस्टाइल्स ऐसे भी हैं, जो हर महिला दुपट्टे के साथ बना सकती है। जी हां, हम बात कर रहे हैं कुछ ब्राइडल हेयरस्टाइल्स की, जिन्हें आप हैवी दुपट्टे के साथ ट्राई कर सकती हैं। आइए जानते हैं..

रोज बन विद दुपट्टा

roz flower with heavy dupatta

अगर आपका लहंगा पहन रही हैं, जिसका दुपट्टा थोड़ा हैवी है, तो आप उसके साथ रोज़ बन विद डोनट हेयरस्टाइल बना सकती हैं। क्योंकि लहंगे पर दुपट्टे से सजा रोज बन हेयरस्टाइल यकीनन आपके लुक में चार चांद लगा देगा। इसके साथ, आप डोनट की सहायता से दुपट्टे को स्टाइलिश तरीके से भी स्टाइल कर सकती हैं, तो देर किस बात की आइए जानते हैं कि आप रोज़ बन हेयरस्टाइल कैसे बना सकती हैं।

क्या चाहिए

  • गजरा
  • डोनेट
  • कॉम्ब
  • हेयर पिंस
  • हेयर स्प्रे
  • हेयर बैंड

कैसे बनाएं?

  • गजरा बन बनाने के लिए सबसे पहले बालों में अच्छी तरह से कॉम्‍ब कर लें। फिर उन्हें अच्छी तरह से सुलझा लें।
  • इसके बाद आप बालों की सेंट्रल पार्टिंग कर लें और फिर हेड क्राउन पर बालों की बैक कॉमिंग कर लें।
  • इसके बाद हेड क्राउन पर हाई पफ बना लें और बचे हुए बालों की लो पोनीटेल बनाएं।
  • अब पोनीटेल से बालों के छोटे-छोटे सेक्‍शन बना लें और उसे रोल करके रोज के शेप में टक करें।
  • बस आपका रोज बन तैयार है। आप ऊपर से इसे गजरे से स्टाइल कर सकती हैं।

फ्रेंच साइड चोटी विद दुपट्टा

french choti with heavy dupatta in hindi

यह बेहद पुराना और पारंपरिक हेयरस्टाइल है, जिसे ब्राइड हल्दी फंक्शन में बनाना ज्यादा पसंद करती हैं। अगर आप अपनी शादी या अन्य फंक्शन में कोई हैवी सूट पहन रही हैं, तो एक ट्रेडिशनल लुक पाने के लिए आप फ्रेंच चोटी के साथ दुपट्टे को भी स्टाइल कर सकती हैं। (हेयरस्टाइलिंग को बनाना है और भी ज्यादा स्टाइलिश तो इन फूलों की लें मदद) साथ ही, इसे आप गुलाब के फूल लगाकर एक स्टाइलिश लुक दे सकती हैं। गुलाब एक ऐसा फूल है, जिसका अपना ही एक अलग महत्व होता है। यह आपके हेयर्स को एक बेहद ही डिफरेंट लुक देता है।

क्या क्या चाहिए

  • रबर बैंड
  • हेयर स्प्रे
  • कंघी
  • गुलाब के फूल
  • लटकन

कैसे बनाएं?

  • सबसे पहले अपने बालों को सुलझा लें और फिर बालों को तीन पार्टीशन में बांट लें।
  • उसके बाद अपने बालों को एक हाथ में दो स्ट्रेंड्स को लें और दूसरे हाथ में तीसरी स्ट्रेंड को पकड़ लें।
  • इसी ट्रेडीशनल ब्रेड पैटर्न को बनाती जाएं, लेकिन बालों के नए पीस को भी लाना शुरू कर दें।
  • जब यह प्रक्रिया पूरी नीचे तक आ जाए, तो बालों में रबर बैंड लगा लें।
  • अब एक साइड को हेयर पिन्स से सिक्योर करें और फिर चोटी में गुलाब के फूल लगा लें।
  • दूसरे तरफ आगे के बालों को आप कर्ल भी कर सकती हैं।
  • अब अपने तैयार हेयरस्टाइल को हेयर स्प्रे से सेट करें।

क्राउन पफ विद दुपट्टा

अगर आप ट्रेडिशनल आउटफिट पहनने जा रही हैं और आपको बन बनाना है, तो आप क्राउन पफ बना सकती हैं। यह आपके लुक को बेहद अच्छा लुक देगा खासकर ब्राइड को। साथ ही, आप क्राउन पफ के साथ दुपट्टे को भी स्टाइल कर सकती हैं। क्योंकि आजकल महिलाएं अपनी शादी में दुपट्टे को ही अपने हेयरस्टाइल्स के साथ पिनअप करती हैं।

क्या चाहिए

  • पफ डोनेट
  • कॉम्ब
  • हेयर पिंस
  • हेयर स्प्रे
  • हेयर बैंड

कैसे बनाएं?

इसके लिए आपको बालों में पहले सेंटर पार्टिंग करनी है। इसके बाद आपको साइड पार्टिंग करके हेड क्राउन से कुछ बालों को लेकर हेयर फिलिंग सेट करके उसके ऊपर बालों को सेट करके पिनअप करना है।

  • इससे आपका पफ लंबे समय तक टिका रहेगा। साइड पार्टिंग किए हुए बालों को दोनों तरफ से आप ट्विस्‍ट कर सकतीं है और बन बना सकती हैं।
  • बन नहीं बनाना चाहती हैं, तो आप पोनीटेल भी बना सकती हैं या बालों को कर्ल भी कर सकती हैं।
  • सेंटर पार्टिंग जगह आप साइड पार्टिंग करके ही पफ बना सकती हैं।
  • इसके बाद लास्ट में दुपट्टे को अपने हेयरस्टाइल्स पर पिनअप कर लें।

फोल्डेड अपडू विद दुपट्टा

Hairstyles ideas with heavy dupatta in hindi

यह बहुत-सी महिलाओं का पसंदीदा हेयरस्टाइल है, जो पिछले कुछ समय से काफी चलन में है। अगर आप थोड़ी मॉडर्न टाइप की हैं, तो यह हेयरस्टाइल आपके लिए बेस्ट है। इसे आप शॉर्ट हेयर, लॉन्ग हेयर आदि पर भी बना सकती हैं। हालांकि, हेयरस्टाइल्स आपकी ड्रेस पर भी निर्भर करता है लेकिन अगर आप साड़ी, लहंगा वियर कर रही हैं, तो आप इसे बना सकती हैं।

क्या चाहिए

  • कॉम्ब
  • हेयर पिन्स
  • हेयर स्प्रे
  • हेयर बैंड

कैसे बनाएं?

  • इसके लिए आप सबसे पहले अपने बालों को सुलझा लें और पोनीटेल में बांध लें।
  • अब आप अपने बालों के छोटे सेक्शन को रोल कर लें और एक बन के आकार में करते हुए बॉबीपिन की तरह सेट कर लें।
  • अब सारे बालों को इसी तरह कर्ल करके सेट कर लें और साइड से लटें निकाल लें। (अपने रिसेप्शन में आजमाएं कुछ अलग तरह की हेयरस्टाइल)
  • अब बन में गुलाब के फूलों या किसी स्‍टाइलिश हेयरपिन का इस्‍तेमाल करें।
  • अब दुपट्टे को पिनअप कर लें। इस हेयरस्‍टाइल को आप शादी में साड़ी या लहंगे के दुपट्टे के साथ बनाएंगे, तो आप बेहद खूबसूरत लगेंगी।

उम्मीद है कि आपको हेयरस्टाइल्स से जुड़े ये हैक्स पसंद आए होंगे। साथ ही, आपको आर्टिकल कैसा लगा? यह हमें कमेंट कर जरूर बताएं और इसी तरह के अन्य खबर और बिग बॉस कंटेस्टेंट से जुड़ी जानकारी पाने के लिए जुड़ी रहें हर जिंदगी के साथ।

Recommended Video

Image Credit- (@Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP