अपने रिसेप्शन में आजमाएं कुछ अलग तरह की हेयरस्टाइल, देखने वाले भी पूछेंगे बनाने का तरीका

रिसेप्शन पार्टी के लिए कैसा हेयरस्टाइल्स बनाएं ये समझ नहीं आ रहा है, तो इन नए हेयरस्टाइल आईडिया पर जरा गौर फरमाएं।

hairstyle idea for reception party

आप अपनी शादी में किस तरह का लहंगा पहनेंगी, कैसा दुपट्टा पहनेंगी, कैसा मेकअप करेंगी और कैसे बाल बनाएंगी, ये तो डिसाइड कर ही लिया होगा। क्या आपने अपने रिसेप्शन पार्टी के बारे में सोचा है? शादी के बाद दूल्हे के घर में एक वेलकम पार्टी का आयोजन होता है, उसके लिए भी आपको तैयार होना होता है। अगर आप उस दिन के लिए कोई नई हेयरस्टाइल नहीं सोच पा रही हैं, तो हम आपके लिए ऐसे कुछ शानदार आईडियाज लेकर आए हैं, जिन्हें आप रिसेप्शन पार्टी में ट्राई कर सकती हैं।

आउटवर्ड कर्ल्स

outward curls for reception party

लंबे बालों में अक्सर जूड़ा बना देना अच्छा नहीं लगता है। आप रिसेप्शन में अपने बालों को कर्ल कर सकती हैं। वेडिंग हेयरस्टाइल्स में आउटवर्ड कर्ल्स बेहद शानदार लगते हैं।

क्या चाहिए?

  • स्ट्रेटनर या कर्लिंग आयरन
  • हीट प्रोटेक्टेंट हेयर स्प्रे
  • कंघी

ऐसे बनाएं

  • सबसे पहले अपने बालों को हल्के हाथों से ब्रश कर लें।
  • अब अपने बालों पर हीट प्रोटेक्टेंट स्प्रे लगाएं, ताकि आपके बाल हीट से खराब न हों।
  • अपने बालों को बीच से डिवाइड कर लें और फिर एक-एक कर उन्हें कर्लिंग आयरन की मदद से बाहर की तरह कर्ल करना शुरू करें।
  • इसी तरह अपने दूसरे सेक्शन को भी कर्ल कर लें। आपके आउटवर्ड कर्ल्स एकदम तैयार हैं।

ब्रेडेड अपडू

braided updo hairstyle ideas

अगर आप शादी में जूड़ा ही बनाना चाहती हैं, तो क्यों न उसमें नया प्रयोग करें। अपने लुक को थोड़ा सा बोहो बनाने के लिए यह ब्रेडेड अपडू हेयरस्टाइल बहुत अच्छा रहेगा।

क्या चाहिए?

  • कंघी
  • रबर बैंड्स
  • बॉबी पिन्स
  • हेयर स्प्रे

ऐसे बनाएं

  • सबसे पहले अपने कान के पास बालों का एक-एक सेक्शन छोड़ें।
  • बाकी बालों की एक लो पोनीटेल बना लें और उसके ऊपर से थोड़े बाल हल्के से खींचें।
  • अब पोनी में थोड़ी दूरी पर एक अन्य रबर बैंड से बांधें। अब इसे रोल करते हुए जूड़ा बनाएं और बॉबी पिन से सेट करें।
  • कान के पास छोड़े हुए बालों के सेक्शन को ब्रेड करें और उसे जूड़े के ऊपर बॉबी पिन की मदद से सेट कर लें।
  • इसी तरह दूसरी ओर से भी ऐसा करें। देखा सिंपल ब्रेडेड अपडू करना कितना आसान है।

सिंपल हाफ-ब्रेडेड हेयरस्टाइल

half braided hairstyles

आप जूड़ा बनाने के अलावा यह सिंपल हेयरस्टाइल बना सकती हैं। इसमें बालों के कुछ हिस्से को एक लेंथ तक गुथा जाता है और फिर उसे एक पोनीटेल से मिला दिया जाता है।

क्या चाहिए?

  • कर्लिंग आयरन
  • रबर बैंड्स
  • हेयर स्प्रे

ऐसे बनाएं

  • सबसे पहले अपने कान के पास बालों का एक सेक्शन छोड़कर बाकी बालों को हल्का कर्ल कर लें।
  • अब दोनों तरफ के सेक्शन की ब्रेड्स बना लें और इन्हें रबर बैंड से सुरक्षित कर लें।
  • अब दोनों को पीछे की तरफ ले जाएं और एक रबर बैंड की मदद से बांध लें।
  • हेयर स्प्रे की मदद से बालों को सेट कर लें। रिसेप्शन के लिए यह सिंपल हाफ-ब्रेडेड हेयरस्टाइल कमाल लगेगी।

साइड-स्वेप्ट कर्ल्स

side swept hairtsyles idea

आपने अमेरिकन फिल्मों की शादियों में दुल्हनों को इस हेयरस्टाइल में जरूर देखा होगा। अगर आप सिंपल और एलिगेंट लुक चाहती हैं, तो यह हेयरस्टाइल परफेक्ट है।

क्या चाहिए?

  • कर्लिंग आयरन
  • हीट प्रोटेक्टेंट हेयर स्प्रे

ऐसे बनाएं

  • अपने बालों को पहले हीट प्रोटेक्टेंट स्प्रे से सेक्योर कर लें, ताकि आपके बाल अधिक हीट से खराब न हों।
  • अब अपने बालों को साइड पार्ट करें और उन्हें कर्लिंग आयरन की मदद से अच्छी तरह कर्ल करें।
  • पूरे बाल कर्ल हो जाने के बाद, अपने सारे बालों को एक तरफ ले आएं।
  • इसके बाद पीछे से बॉबी पिन से बालों को सिक्योर कर लें, ताकि आपके बाल एक ही तरफ सेट रहें।

अब आप इनमें से एक हेयरस्टाइल को अपने रिसेप्शन के लिए चुन सकती हैं। आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर करें। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।

Recommended Video

Image Credit: freepik, ipinimg.com, hadviser.com,missysue.com & betrendsetter.com

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP