हेयर से चाहिए एक डिफरेंट लुक, इन हाफ पोनीटेल हेयरस्टाइल्स को जरूर करें ट्राई

अगर आप हाफ पोनीटेल हेयरस्टाइल को अलग-अलग तरीकों से क्रिएट करना चाहती हैं तो जरूर पढ़ें यह लेख।

ponytail hairstyles beauty

समर्स एक ऐसा मौसम होता है, जब लड़कियां ना तो अपने बालों को पूरी तरह बांधना पसंद करती हैं और ना ही उन्हें पूरी तरह ओपन रखना चाहती हैं। इन दोनों तरह के ही हेयरस्टाइल्स से बालों में पसीना अधिक आता है, जिससे गर्मी व इचिंग काफी ज्यादा होती है। इस स्थिति में हाफ पोनीटेल स्टाइल बनाना काफी अच्छा माना जाता है, क्योंकि इस हेयरस्टाइल में जहां कुछ बालों को बांधा जाता है तो कुछ बाल ऐसे ही ओपन रहते हैं। लेकिन हर दिन एक ही तरह से हाफ पोनीटेल स्टाइल बनाने से आपका लुक काफी बोरिंग नजर आने लगता है। भले ही आप अपने आउटफिट्स को बदलती रहें, लेकिन अगर आप हर दिन एक ही तरह का हेयरस्टाइल बनाती हैं तो इससे आपका लुक हमेशा एक जैसा ही नजर आता है। इसलिए यह जरूरी है कि आप अपने आउटफिट्स के साथ-साथ हेयरस्टाइल में भी बदलाव करें। इसलिए आज हम आपको हाफ पोनीटेल हेयरस्टाइल को अलग-अलग तरह से कैरी करने के तरीकों के बारे में बता रहे हैं। इस लेख को पढ़ने के बाद आप अपने पसंदीदा हाफ पोनीटेल हेयरस्टाइल को एक नहीं, बल्कि कई अलग-अलग तरीकों से बना पाएंगी-

सिंपल हाफ पोनीटेल हेयरस्टाइल

ponytail hairstyles in summer inside

यह एक सिंपल हाफ पोनीटेल हेयरस्टाइल है, जिसे अधिकतर लड़कियां केजुअल में बनाती हैं। इसके लिए आप फ्रंट से हेयर्स लेकर उसे अच्छी तरह कॉम्ब करें और पीछे की तरफ ले जाकर रबर की मदद से सिक्योर करें। इसे आप केजुअल से लेकर ऑफिस आदि में आसानी से बना सकती हैं।

इसे भी पढ़ें:करीना कपूर से लेकर प्रियंका चोपड़ा तक, ये हैं bollywod के सबसे cool hairstyles

ट्विस्टिड हाफ पोनीटेल

ponytail hairstyles mkaeup inside

इस हाफ पोनीटेल हेयरस्टाइल को बनाना भी काफी आसान है, हालांकि यह आपके बालों को थोड़ा डिफरेंट लुक देता है। इसके लिए आप पहले बालों को अच्छी तरह कॉम्ब करें। इसके बाद दोनों साइड्स से थोड़े बाल लें और पीछे की तरफ ले जाकर रबर लगाएं। (पार्टी के लिए परफेक्ट हेयरस्टाइल) इसके बाद हाफ पोनीटेल को बालों के नीचे से एक बार निकालें। इससे बालों में एक ट्विस्टिड लुक आएगा।

हाफ पोनीटेल विद कर्ल

ponytail hairstyles beauty inside

अगर आप अपने हाफ पोनीटेल हेयरस्टाइल में एक वाल्यूम एड करना चाहती हैं तो इस हेयरस्टाइल को बनाया जा सकता है। इसके लिए आप पहले बालों को कॉम्ब करके फ्रंट से बालों को लें और पीछे ले जाकर रबर लगाएं। इसके बाद आप सिर्फ हाफ पोनीटेल के हेयर्स की लेंथ में ही कर्ल लुक दें। यह हेयरस्टाइल देखने में काफी अच्छा लगता है।

ट्विस्टिड मैसी हाफ पोनीटेल

ponytail hairstyles looks inside

अगर आप अपने हेयरस्टाइल के साथ थोड़ा एक्सपेरिमेंटल होना चाहती हैं तो ऐसे में इस हेयरस्टाइल को बनाएं। इसके लिए आप पहले बालों को सिंपल हाफ पोनीटेल लुक दें। इसके बाद दोनों साइड्स से थोड़े-थोड़े हेयर्स लेकर हाफ पोनीटेल के साथ ट्विस्टिड लुक में एड करती जाएं और फिर उसे रबर की मदद से सिक्योर करें। यह एक डिफरेंट हाफ पोनीटेल हेयरस्टाइल है।(जॉब इंटरव्यू के लिए परफेक्ट हैं ये हेयरस्टाइल)

फ्रेंच हाफ पोनीटेल हेयरस्टाइल

इस हेयरस्टाइल को बनाने के लिए आप फ्रंट हेयर्स से फ्रेंच ब्रेड बनाएं। ध्यान रखें कि आपको सारे बालों से फ्रेंच ब्रेड नहीं बनाना है। इसके बाद आप इस ब्रेड को रबर की मदद से सिक्योर करें। यह फ्रेंच ब्रेड हाफ पोनीटेल हेयरस्टाइल को आप केजुअल से लेकर गेट टू गेदर में भी बना सकती हैं।

इसे भी पढ़ें:अगर चेहरा है थोड़ा मोटा तो ये 8 हेयरस्टाइल दे सकती हैं परफेक्ट और स्टाइलिश लुक

ब्रेडेड हाफ पोनीटेल

वैसे तो इस हेयरस्टाइल्स को कोई भी लड़की बना सकती है, लेकिन यंग गर्ल्स पर यह हाफ पोनीटेल हेयरस्टाइल काफी अच्छा लगता है। इसके लिए आप बालों को कॉम्ब करके दोनों साइड्स से थोड़े बाल लें और फिर दोनों साइड पर फिशटेल ब्रेड बनाएं। इसके बाद आप दोनों फिशटेल ब्रेड को पीछे ले जाकर रबर की मदद से सिक्योर करें और बालों को हाफ पोनीटेल लुक दें।(देखें सारा अली खान का पोनीटेल हेयरस्टाइल्स)

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit:(@threads.werindia.com)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP