क्या आप जानती हैं कि जब आपके बाल पसीने से खराब हो जाते हैं तो आप उन्हें कैसे स्टालिश लुक दे सकती है। अकसर महिलाओं को गर्मियों में हेयरस्टाइल बनाते समय काफी परेशान होती है खासकर तब जब उन्हें किसी पार्टी में जाना हो। आप जैसे ही बाल धोकर बाहर आती हैं वैसे ही आपके सिर में पसीने से सारे बाल खराब हो जाते हैं। ऐसे में बार-बार शैम्पू करने का मौका भी नहीं मिलता और ज्यादा शैम्पू भी बालों को नुकसान पहुंचाता है। ऐसे में आपको कौन से हेयरस्टाइल गर्मियों में बनाने चाहिए जो आपके बिना धुले बालों पर भी अच्छे लगेंगें आइए आपको बताते हैं।
अगर आपके बालों में शैम्पू नहीं हुआ है और गर्मी में आपको कही बाहर जाना है तो आप आलिया भट्ट की तरह साइड ब्रेड वाला हेयरस्टाइल बना सकती हैं। इस तरह का हेयरस्टाइल हर लुक के साथ परफेक्ट लगता है।
श्रद्धा कपूर के इस हेयरस्टाइल को हाफ ट्वीस्ट कहते हैं। इस हेयरस्टाइल में गर्मी भी नहीं लगती और अगर आपके बालों में शैंपू नहीं है तो आप इस तरह के हेयरस्टाइल में स्टाइलिश भी दिखेंगी।
Read more:नारियल तेल में छुपा है झड़ते बालों से लेकर डैन्ड्रफ तक की हर समस्या का इलाज
करीना कपूर खान का ये हेयरस्टाइल गर्मियों के मौसम के लिए सबसे बेस्ट है। अगर आपके बाल पसीने में खराब हो चुके हैं और आपको किसी पार्टी में जाना है तो आप करीना की तरह हाई बन बनाकर अपने पसीने से खराब हुए बालों में भी स्टाइलिश दिख सकती हैं आपको इस हेयरस्टाइल के लिए बालों में शैंपू करने की जरुरत नहीं है।
हाफ ट्वीस्ट बन वाला सोनम कपूर का ये हेयरस्टाइल आप तब बना सकती हैं जब आपके बाल ज्यादा खराब ना हों क्योंकि इस हेयरस्टाइल में आधे बाल खुले हों इसलिए नीचे के बाल साफ ही होने चाहिए तभी ये हेयरस्टाइल कूल लगेगा।
अगर आपके बालों में शैंपू नहीं है लेकिन आपको बाल खोलने है तो आप अपने बालों में ड्रायर से बालों को ब्लो आउट लुक दे दें। इससे बालों के ऊपर और नीचे किसी का ध्यान नहीं जाता और ब्लो आउट की वजह से नीट लुक भी आ जाता है। वैसे आपको अगर दीपिका पादुकोण की तरह सुंदर बाल चाहिए तो आप को बालों में कौन से पैक लगाने चाहिए ये भी हम आपको बता चुके हैं।
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों