पसीने से बाल हो गए हैं खराब, नहीं किया शैंपू तो बनाएं ये हेयरस्टाइल

गर्मियो में आपने कई हेयरस्टाइल बनाने सीखे होंगे लेकिन क्या आप जानती हैं कि जब आपके बाल पसीने से खराब हो जाते हैं तो आप उन्हें कैसे स्टालिश लुक दे सकती है। आइए आपको दिखाते हैं बिना शैंपू वाले बालों में कैसा हेयरस्टाइल बनाएं 

  • Inna Khosla
  • Her Zindagi Editorial
  • Updated - 2018-06-07, 20:04 IST
summer hairstyle without shampoo main

क्या आप जानती हैं कि जब आपके बाल पसीने से खराब हो जाते हैं तो आप उन्हें कैसे स्टालिश लुक दे सकती है। अकसर महिलाओं को गर्मियों में हेयरस्टाइल बनाते समय काफी परेशान होती है खासकर तब जब उन्हें किसी पार्टी में जाना हो। आप जैसे ही बाल धोकर बाहर आती हैं वैसे ही आपके सिर में पसीने से सारे बाल खराब हो जाते हैं। ऐसे में बार-बार शैम्पू करने का मौका भी नहीं मिलता और ज्यादा शैम्पू भी बालों को नुकसान पहुंचाता है। ऐसे में आपको कौन से हेयरस्टाइल गर्मियों में बनाने चाहिए जो आपके बिना धुले बालों पर भी अच्छे लगेंगें आइए आपको बताते हैं।

side braid summer hairstyle without shampoo

अगर आपके बालों में शैम्पू नहीं हुआ है और गर्मी में आपको कही बाहर जाना है तो आप आलिया भट्ट की तरह साइड ब्रेड वाला हेयरस्टाइल बना सकती हैं। इस तरह का हेयरस्टाइल हर लुक के साथ परफेक्ट लगता है।

half twist summer hairstyle without shampoo

श्रद्धा कपूर के इस हेयरस्टाइल को हाफ ट्वीस्ट कहते हैं। इस हेयरस्टाइल में गर्मी भी नहीं लगती और अगर आपके बालों में शैंपू नहीं है तो आप इस तरह के हेयरस्टाइल में स्टाइलिश भी दिखेंगी।

Read more:नारियल तेल में छुपा है झड़ते बालों से लेकर डैन्ड्रफ तक की हर समस्या का इलाज

high bun summer hairstyle without shampoo

करीना कपूर खान का ये हेयरस्टाइल गर्मियों के मौसम के लिए सबसे बेस्ट है। अगर आपके बाल पसीने में खराब हो चुके हैं और आपको किसी पार्टी में जाना है तो आप करीना की तरह हाई बन बनाकर अपने पसीने से खराब हुए बालों में भी स्टाइलिश दिख सकती हैं आपको इस हेयरस्टाइल के लिए बालों में शैंपू करने की जरुरत नहीं है।

half bun summer hairstyle without shampoo

हाफ ट्वीस्ट बन वाला सोनम कपूर का ये हेयरस्टाइल आप तब बना सकती हैं जब आपके बाल ज्यादा खराब ना हों क्योंकि इस हेयरस्टाइल में आधे बाल खुले हों इसलिए नीचे के बाल साफ ही होने चाहिए तभी ये हेयरस्टाइल कूल लगेगा।

blow out summer hairstyle without shampoo

अगर आपके बालों में शैंपू नहीं है लेकिन आपको बाल खोलने है तो आप अपने बालों में ड्रायर से बालों को ब्लो आउट लुक दे दें। इससे बालों के ऊपर और नीचे किसी का ध्यान नहीं जाता और ब्लो आउट की वजह से नीट लुक भी आ जाता है। वैसे आपको अगर दीपिका पादुकोण की तरह सुंदर बाल चाहिए तो आप को बालों में कौन से पैक लगाने चाहिए ये भी हम आपको बता चुके हैं।

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP