आपका ब्रेस्ट साइज और शेप बिगाड़ सकती हैं ये आदतें

बॉडी को परफेक्ट शेप देने के लिए आपको ब्रा चुनते समय कई बातों का खास ख्याल रखना बेहद जरूरी होता है। इसके लिए आप किसी एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

habits that can increase your breast shape

ब्रा तो हम सभी पहनते हैं और इसमें आपको कई पैटर्न और डिजाइन की वैरायटी आसानी से मिल जाएगी। आजकल तरह-तरह की आउटफिट्स के साथ आपको परफेक्ट फिटिंग और स्टाइल की ब्रा आसानी से मिल जाएगी, लेकिन जरूरी नहीं है कि वे सभी आपको कम्फ़र्टेबल महसूस करवाये।

हैवी ब्रेस्ट साइज को ब्रा चुनते समय कई तरीके की चीजें समझ भी नहीं आती है। तो चलिए आज हम आपको बताने वाले हैं कुछ ऐसी टिप्स जिनकी मदद से आप आसानी से ब्रा खरीद पाएंगी और अपनी बॉडी को परफेक्ट शेप दे पाएंगी।

चौड़े स्ट्रैप की ब्रा क्यों चुननी चाहिए?

bra straps

ब्रा के स्ट्रैप तो आपको पतले भी आसानी से मिल जाएंगे, लेकिन अगर आपकाब्रेस्ट साइजहैवी है तो कोशिश करें कि आप चौड़े स्ट्रैप की ब्रा ही खरीदें। चौड़े स्ट्रैप की ब्रा आपकी हैवी ब्रेस्ट साइज को सही तरीके से सपोर्ट करेगी और लटकने से बचाने में मदद करेगी। ध्यान रहे कि आप ब्रा को न ही ज्यादा स्ट्रैप से टाइट करें और न ही बिल्कुल लूज चौड़े अन्यथा यह आपकी बॉडी शेप को बिगाड़ देगा।

इसे भी पढ़ें:पैडेड ब्रा को धोने का सही तरीका जानें

फैंसी दिखने वाली ब्रा को अवॉयड क्यों करना चाहिए?

bra type

मार्केट में आपको कई लेस, पैडेड और अन्यफैंसी डिजाइन की ब्रादेखने को मिल जाएंगी, लेकिन अगर आपका ब्रेस्ट साइज ज्यादा है तो कोशिश करें कि सिंपल कॉटन या होजरी के फैब्रिक से बनी ब्रा ही खरीदें और यह अलग-अलग तरह की ब्रा को पहनना थोड़ा अवॉयड ही करें। बता दें कि लेस ब्रा केवल देखने में ही आकर्षक लगती है, लेकिन ब्रेस्ट को परफेक्ट शेप नहीं दे पाती है।

इसे भी पढ़ें:Bra Tips: क्या रात को सोते समय ब्रा पहननी चाहिए?

साइड फैट को बढ़ने से कैसे रोकें?

bra hacks

अक्सर हैवी ब्रेस्ट साइज होने के कारण हमारी स्किन लूज होने लगती है, जिसके कारण साइड आर्म फैट बढ़ने लगता है। यह अक्सर गलत साइज की ब्रा पहनने से भी बढ़ जाता है। इसके लिए आप कोशिश करें कि साइड कवर करने वाली ब्रा को ही कैरी करें। ऐसा करने से आपकी बॉडी में मौजूद साइड आर्म फैट कम नजर आने लगेगा।

अगर आपको हैवी ब्रेस्ट साइज के लिए ब्रा खरीदने के ये टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP