इस सप्ताह हमें एयरपोर्ट पर बॉलीवुड की तमाम अभिनेत्रियों का एक ख़ास लुक दिखा। मौनी रॉय, शिल्पा शेट्टी, परिणीति चोपड़ा समेत अक्सर सभी अभिनेत्रियां स्पोर्ट्स लुक में दिखाई दीं। पैरों में स्नीकर्स और ट्रैक पैंट्स के साथ इन सभी ने अपने आपको ट्रेवलिंग के लिए तैयार किया। आइये देखते हैं इस सप्ताह के एयरपोर्ट लुक्स-
1. परिणीति चोपड़ा
स्पोर्ट्स लुक ट्रेवलिंग के लिए बेस्ट होता है, क्योंकि ये काफी कम्फर्टेबल होता है। Reebok के बॉडी फिट ब्लैक पैंट्स और व्हाइट एंड ब्लू कलर के हाई नैक कॉलर टीशर्ट के साथ परिणीति ने ब्रैंड Off White के स्नीकर्स को मैच किया। उनके खुले कलर्ड बाल और पिंक लिप्स के साथ उनके ब्लैक-ब्लू शेड्स काफी अच्छे लग रहे हैं।
2. शिल्पा शेट्टी
शिल्पा शेट्टी भी एयरपोर्ट पर स्पोर्टी लुक में नज़र आई है। व्हाइट प्लेन हाई नैक थ्री-फोर्थ टी-शर्ट के साथ शिल्पा ने ब्लैक वाइड लेंथ के पैंट्स को कैरी किया। व्हाइट स्नीकर्स, ब्लैक-ब्राउन शेड्स के साथ हमें शिल्पा का Prada का ब्लैक-गोल्डन वेस्ट-बेल्ट भी काफी आकर्षक लगा।
3. मौनी रॉय
मौनी रॉय भी ब्लैक एंड व्हाइट स्पोर्टी लुक में दिखाई दीं । ब्लैक लूज़ ट्रैक पैंट्स के साथ मौनी व्हाइट क्रॉप-टी-शर्ट में दिखाई दी। इन्होंने भी पहने व्हाइट स्नीकर्स। अपने इस लुक को मौनी ने राउंड-ग्लासेज़ से दिया Geeky टच।
4. प्रीति जिंटा
प्रीति जिंटा भी इस सप्ताह मुंबई आईं और एयरपोर्ट पर दिखा इनका ऑल ब्लैक स्पोर्टी अवतार। प्लेन ब्लैक जीन्स पर quoted टी-शर्ट और उस पर इन्होंने कैरी किया ब्लैक लॉन्ग जैकेट। इस लुक को मैच करते हुए प्रीति ने कैरी किया ब्लैक बैग और ब्लैक बूट्स!
Read more : बॉलीवुड एक्ट्रेस की तरह लगना चाहती हैं कूल तो सीखें ‘जिलेट जैकेट’ पहने के रूल्स
5. यामी गौतम
यामी ने जब से नया हेयरस्टाइल अपनाया है, तब से इनका लुक पूरी तरह से बदल गया है। इवेंट्स या पार्टीज़ ही नहीं अब यामी अपने एयरपोर्ट लुक पर भी पूरा ध्यान देती हैं। Adidas के क्रॉप-टी-शर्ट और ब्लैक एंड ग्रे चेक्स पैंट्स को यामी ने ब्लैक स्पोर्ट्स शूज़ के साथ कैरी किया, जो कि बेहद स्टाइलिश नज़र आ रहे थे। ब्लैक शेड्स और स्लीक-शॉर्ट हेयर्स भी यामी पर काफी सूट कर रहे थे।
6. डेज़ी शाह
कम्फर्टेबल स्पोर्ट्स अवतार में डेज़ी शाह का यह लुक भी काफी इम्प्रेसिव लगा। ग्रे एंड व्हाइट ट्रैक पैंट्स और मैचिंग क्रॉप टॉप के साथ डेज़ी ने व्हाइट एंड ग्रे स्पोर्ट्स शूज़ पहने हैं। रेड ग्लासेज़ और ब्लू-वेलवेट बैग के साथ डेज़ी शाह के कर्ली हेयर्स भी काफी अच्छे लग रहे हैं।
7. कृति सेनन
कृति सेनन का लुक स्पोर्टी तो था मगर इसमें थोड़ा कैज्युअल टच भी था। कृति ने एयरपोर्ट लुक के लिए चुना साइड क्यूट वाले प्लेन स्काय-ब्लू ड्रेस को। इस लुक को स्पोर्टी बनाने के लिए उन्होंने स्नीकर्स पहने और कैरी किया ब्लैक लॉन्ग शोल्डर बैग।
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों